😴21+ गुड नाईट (शुभ रात्री) 🌙 बेस्ट कोट्स

😴Good Night Messages in Hindi🌙

दिन भर की थकान के बाद रात में हर कोई सुकून भरी नींद सोना चाहता है। रात का वक्त ऐसा होता है जब हम अपने दिल के सबसे करीब व्यक्ति से अपनी बातें शेयर करते हैं, साथ ही उन्हें गुड नाइट विश करके सोते हैं। कहते हैं की रात को सोने से पहले कुछ अच्छे कोट्स पढने से ख्वाब अच्छे आते हैं। इन गुड नाइट मैसेजेस (Good Night Quotes) से आप जिससे प्यार करते हैं उनके साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। इन कोट्स को आप सोशल मीडिया साइट्स पर व्हाट्सऐप स्टेटस एवं फॉरवर्डेड मैसेजेस के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

😴21+ गुड नाईट (शुभ रात्री) 🌙 बेस्ट कोट्स – Good Night Quotes in Hindi

Good Night Hindi Messages
Good Night Hindi Messages

“जीवन में सफ़लता की मंजिल के लिए ख्वाब जरुरी है, ख्वाब देखने के लिए नींद, तो अपनी सफलता की पहली सीधी चढ़ो और सो जाओ।” Good Night.

😴Shubh Ratri Messages in Hindi😴

कुछ गुड नाइट कोट्स ऐसे होते हैं जिसमें गुड नाइट मैसेज के साथ-साथ आप अपनी फीलिंग्स को भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं, जो कि आपके दिल के ज्यादा करीब होते हैं और अपने पार्टनर के सपनों में अच्छे ख्वाब लाने की बात कहकर उनके मन में सुकून ला सकते हैं। इस तरह के गुड नाइट मैसेजस प्यार करने वालों को और अधिक करीब लाने का काम करते हैं।

Shubh Ratri Messages in Hindi
Shubh Ratri Messages in Hindi

“रात नहीं सपने बदलते है, मंजिल नहीं कांरवा बदलता है, जज्बा रखो हमेशा जितने का क्योकि नसीब बदले न बदले लेकिन वक्त जरुर बदलता है।”

🌙Good Night Quotes in Hindi for Love🌙

कुछ गुड् नाइट कोट्स में प्यार-मोहब्बत भरी बातें तो कुछ गुड नाइट कोट्स में अच्छे ख्वाब और सफलता के बारे में लिखा रहता है, जिसे पढ़कर दिल को सुकून मिलता है। आप इस तरह के सुविचारों को अपने फ्रैंड्स और अपने खास लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

वहीं किसी महान शायर ने गुड नाइट्स मैसेज में अपनों की सलामती की दुआ करते हुए बेहद खूबसूरत ढंग से लिखा है कि , “चांद का काम है रात में रोश्नी देना, तारों का काम है बस चमकते रहना, दिल का काम है, अपनों की यादों में रहना और हमारा काम है, अपनों की सलामती की दुआ करते रहना’’, इस तरह के मैसेज के माध्यम से आप भी अपने खास लोगों के दिल में अपने लिए जगह बना सकते हैं और उन्हें बेहतरीन तरीके से गुड नाइट विश कर सकते हैं।

Good Night Quotes in Hindi for Love
Good Night Quotes in Hindi for Love

“सोती हुई आँखों को सलाम हमारा, मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा, दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा, आज की रात का ये ही पैगाम हमारा…”

😴Good Night SMS in Hindi😴

रात को सोने से पहले हमें अच्छी जिंदगी देने और सलामती के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए और बेहतर कल की कामना के साथ सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति दूसरे दिन एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ उठता है और अपने कामों को करता है।

वहीं कुछ गुड नाइट कोट्स बहुत प्यारे होते हैं, जो कि मायूस चेहरे पर भी मुस्कान लाने का काम करते हैं, और इन अनमोल विचारों के माध्यम से हम अपनों से अपनी दिल की बातें शेयर कर सकते हैं। वहीं आप भी इन गुड नाइट कोट्स को अपनी परिवार के सदस्यों और खास दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते हैं।

Good Night SMS in Hindi
Good Night SMS in Hindi

“पलकों पे दस्तक देने कों कोई सपना आने वाला हैं, खबर मिली हैं की वो सपना सच होने वाला हैं हमने का उआकी पलकों पर जा, जो प्यारा सा दोस्त सोने वाला है।” शुभ रात्री

🌙Good Night Hindi Status🌙

Good Night Hindi Status
Good Night Hindi Status

“रात की तन्हाई में अकेले हैं हम, दर्द की महफ़िल में रो रहे थे हम, आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते, लेकिन फिर भी आपके बिना बिलकुल अधूरे है हम।”

😴Good Night Images Hindi Shayari😴

Good Night Images Hindi Shayari
Good Night Images Hindi Shayari

“जो काम आपको कल पूरा करना है, उसकी शुरुवात आप आज से ही कर दीजिये।”

🌙Good Night MSG in Hindi🌙

Good Night MSG in Hindi
Good Night MSG in Hindi

“रात में चुपकेसे आती हैं एक परी, कुछ खुशियों के ख्वाब लती हैं एक परी, कहती है ख्वाब में खो जाओ भूल के सरे गम चुपकेसे सो जाओ।” शुभ रात्री

😴Good Night Thought in Hindi😴

Good Night Thought in Hindi
Good Night Thought in Hindi

“चाँद आसमा में निकल आया हैं साथ में तारों की बारात लाया हैं वो आपको Good Night कहने आया हैं।”

🌙Good Night Quotes in Hindi🌙

Good Night Quotes in Hindi
Good Night Quotes in Hindi

“रात को रात का तोहफा नहीं देते, फूल को फूल का तोहफा नहीं देते, देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है, लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते…”

😴Good Night Status in Hindi😴

Good Night Status in Hindi
Good Night Status in Hindi

“रात बहोत हुयी दोस्तों पलकों पर नींद सजा लो आँखे बंद कर लो और बत्ती बुझाओं।”

अगले पेज पर और भी…

1
2

1 COMMENT

  1. I love ❤️️ good night quotes in hindi. This is the best collection of Good Night Quotes In Hindi
    Thanks for sharing…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here