भारत में ये स्थिति – Cancer Statistics in India
अगर हम अपने देश भारत की बात करें तो यहाँ हर साल लगभग 12 लाख नए मामले सामने आते है। यानी की इतने लोग अलग अलग तरह के कैंसर से पीड़ित हो जाते हैं। इसके अलावा हर साल 7% मरीज बढ़ जाते हैं।
इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है की महिलाओ की संख्या अधिक है। बारह लाख में से सात लाख तो केवल महिलाएं होती हैं। महिलाओ में सबसे अधिक स्तन यानी की ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है और उसके बाद गर्भाशय का कैंसर दिखता है।
आज के समय में कैंसर को लेकर कई सारी ट्रीटमेंट आ चुके है। हालाँकि वो तभी प्रभावी होते हैं जब आप कैंसर को उसके पहले स्टेज में पहचान लें। इसीलिए इस दिन कैंसर के बारे में हो रहे प्रोग्राम्स में आपको जाना चहिये।
आगे पढ़े कैंसर पर स्लोगन ……
informative post, thanks for sharing 🙂