आज कल AI के बारे मे हर जगह हर बार बहुत बातें हो रही है, और अलग अलग लोग AI के बारे मे अपनी अलग अलग राय रख रहे है। पर एक मुद्दा जो बहुत ही गरम होता है, जो है AI क्या हमारे जॉब ले लेगा? इसी पर आज थोड़ी चर्चा करते है।
देखिए आपने ऐसा सुना होगा किसी से कि AI आपकी जॉब ले लेगा, और किसी से शायद ये भी सुना होगा कि AI के वजह से बहुत सारी नयी opportunities आने वाली है। तो AI जॉब देगा, या लेगा, ये तो इसपर निर्भर करेगा कि हम किस तरह AI को अपनाते है। अगर हम AI को अपनाते है, सीखते है, तो हम आगे बढ़ेंगे, नहीं तो पीछे रह जाएंगे।
ऐसा नहीं है कि AI किसी एक ही इंडस्ट्री के लिए है, बल्कि AI दुनिया मे हर किसी के लिए, हर Industry के लिए है। AI कि टेक्नॉलजी Software, Healthcare, robotics, education, entertainment जैसी कई बड़ी बड़ी Industries मे काफी तेजी से बदलाव ला रहा है, और इसका फायदा उठाने वाले लोग आने वाले वक्त मे काफी आगे होंगे, और वही इस बदलाव का विरोध करने वाले पीछे रह जाएंगे।
इसे एक उदाहरण के साथ समझते है, मानो आज से कुछ साल बाद किसिको भी सीखने के लिए कॉलेज जाने कि जरूरत ही नहीं होगी। घर बैठे Online क्लास कर लो, और AI Chatbot से सवाल पूछ लो जो चाहिए! ऐसे हो तो फिर कॉलेज सिर्फ रिसर्च के लिए, या नए दोस्त बनाने के लिए रह जाएंगे।
तो सोचो, अगर आप AI का इस्तेमाल करते है, तो आपको कई सारे जॉब Opportunities मिलेंगी, क्योंकि भले ही AI कई जॉब्स को छीन लेगा, पर कई सारे और Opportunities भी लाएगा।