इस वजह से आप इंटरव्यू मे हो रहे है रिजेक्ट! कभी न करे ये गलतीया

Interview मे Rejection मिलना काफी Frustrating और Demotivating हो सकता है, और कई बार कई लोगों इस दौर से जाना ही पड़ता है। पर हमे समझना जरूरी है कि हर Rejection के पीछे कोई ना कोई कारण होता है, जो लोग उस कारण को समझकर खुद पर काम करते है वो जीत जाते है, और कुछ लोग बस Situation को कोसते बैठते है, और आगे नहीं बढ़ पाते।

कुछ छोटी छोटी गलतीया होती है जो हमारे ध्यान मे नहीं आती, और हमे बार बार Interview मे Rejection face करना पड़ता है, फिर भले ही हम अपने हिसाब से अपना बेस्ट ही क्यों ना कर रहे हो।

ये है कुछ बहुत ही आम गलतीया जो हमसे हो सकती है –

1. Prepared ना होना

इंटरव्यू के पहले आपको अच्छे से Prepared रहना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि अगर आपको कंपनी के बारे मे, जॉब के बारे मे सब कुछ नहीं पता, और आप इंटरव्यू मे अच्छे से जवाब भी नहीं दे पाते हो, तो आपको Rejection करना पड़ सकता है।

2. Overconfidence या Underconfidence होना.

ये दोनों भी चीज़े बिलकुल सही नहीं है। अगर तुम Overconfident लगो तो वो लोग सोचेंगे कि तुम टीम मे फिट नहीं होते हो, और अगर Underconfident लगोगे तो वो लोग तुम्हारे Abilities पर डाउट करेंगे। Confidence होना चाहिए, पर Attitude नहीं।

3. अच्छी Communication skills का ना होना

भले ही तुम्हें सब कुछ आता हो, लेकिन अगर तुम अपनी बात सामने वाले तक नहीं पहुचा सकते, तो फिर आपके Rejection के chances बढ़ जाते है, क्योंकि इससे कंपनी को प्रॉब्लेम हो सकती है। तो थोड़ा Communication का प्रैक्टिस करो, और अपने answers को छोटा पर on point रखो।

4. Resume अच्छा ना बनाना

आपके पहले Recruiter के पास आपका Resume पहुचता है, तो आपको इस चीज का बहुत ध्यान रखना चाहिए, कि आपका First impression अच्छा पड़े, क्योंकि आपने सुना होगा ना, First impression is the last impression. सबसे पहले तो अपना Resume ठीक कीजिए।

Interviewer को बस एक वजह चाहिए आपको रिजेक्ट करने के लिये, और आपको ये ध्यान मे रखना है कि उन्हे कोई वजह ना मिले। ऐसी ही और जानकारी के लिये हमसे जुड़े रहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here