Jobs के लिए Engineers की Struggle – क्या यही असली वजह है?

एक जमाना था जब इंजीनियरिंग की डिग्री लेने का मतलब Future secure करना ही था। Engineer की काफी Demand और बड़े बड़े पैकेज होते थे, लेकिन आज कल कुछ और ही देखने मिल रहा है। काफी सारे बड़े बड़े कॉलेज से बनने वाले Engineers को भी Campus से नौकरी मिलना कठिन हो गया है, जो कि एक टेंशन वाली बात है, क्योंकि इसमे IIT वाले बच्चों का भी यही हाल है।

ऐसा नहीं है कि Placements पूरी तरह बंद हुए है(हाँ, कुछ कॉलेज का ये भी हाल है), लेकिन जब आप बड़े बड़े कॉलेज(जैसे IIT) के आँकड़े देखते है, तो पता चलता है कि जॉब ना लगने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी बढ़ चुकी है। इसका एक बड़ा कारण – इंजीनियर बनने वाले स्टूडेंट के skills, और Industry के expectations match नहीं कर रहे है।

हाल ही मे हुए एक रिपोर्ट से पता चला है, कि 23 IITs के डाटा के हिसाब से 8000 स्टूडेंटस को जॉब नहीं मिली है। ये आंकड़ा 2023 में 4170 था, और 2022 मे 3400, जो कि थोड़ा डराने वाली चीज़ है।

ये हो सकते है जॉब ना मिलने के कारण –

1. Skill – Expection gap:

जैसे पहले भी कहा था, इतने मे इंजीनियर बने स्टूडेंट्स के skills मे, और Industry के Expectations में एक gap है, जिसके वजह से भी उनके लिये जॉब मिलना मुश्किल हो रहा है।

2. Campus Placements के भरोसे बैठे रहना:

ये गलती काफी लोग करते है, कि अपनी Placement के लिये Campus के भरोसे बैठे रहते है। लेकिन आपको समझना होगा कि आपको कॉलेज Placement दे तो अच्छी बात है, लेकिन आपको उनके भरोसे नहीं बैठे रहना है। आपको खुद Try करना चाहिए, क्योंकि आज कल graduates की संख्या काफी बढ़ी हुई है, जिसके वजह से सबको जॉब लगना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

3. ज्यादा सैलरी के Expectations

इतने मे पता नहीं क्यों, पर कुछ भी Salary Expectations हो रहे है। मतलब कुछ लोगों को लगता है कि इंजीनियर बन गए मतलब अब जो मांगेंगे वो सैलरी हमे मिलेगी। लेकिन आपको सारी चीज़े देखनी पड़ती है, जैसे अभी के Economic issues को देखते हुए अगर आप ज्यादा सैलरी Expect करते है, तो कंपनी किसी और को ढूंढेगी।

4. Learning approach

कई इंजीनियरिंग कॉलेज बच्चों को Theory पर ही फोकस कराते है, जिससे उन्हे Practical Experience काफी कम मिलता है, जिससे उन्हे industry मे फिट होने मे दिक्कत होती है।

5. Artificial Intelligence:

आज हम एक ऐसे मोड पर खड़े है, जहा से कुछ समय बाद Artificial Intelligence हर वो चीज़ कर सकेगा जो इंसान कंप्युटर पर कर सकता है। तो समझ लीजिए कि जो आपने अभी तक सीखा, आपको उसके भी आगे जाना होगा, ताकि आपके पास हमेशा Opportunities रहे।

इस Gap को कम करने के लिये आपको industry की Demand के हिसाब से skills लेने होंगे, और हमेशा कुछ नया सीखते रहने की ताकत रखनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top