MBA करने का सही वक़्त क्या है?

आपने देखा होगा कि कुछ लोग MBA ग्रेजुएशन के ठीक बाद करते है, मतलब २१ या २२ की उम्र में, और वही कुछ लोग पहले कुछ साल जॉब करते है ग्रेजुएशन होने के बाद, और फिर MBA करते है. तो अब एक सवाल आता है, कि MBA करने की सही उम्र, या सही वक़्त क्या है? चलिए, ये इसी सवाल का जवाब पाने की कोशिश करते है!

Work Experience आपकी काफी मदत करेगा

अगर आप अलग अलग लोगों से सलाह लोगे, तो आपको शायद ये भी सुनने मिले, कि MBA करने के पहले थोडा Work experience भी जरूरी है, आपकी मदत करेगा अच्छे से आगे बढ़ने में, और एक अच्छा करियर बनाने में.

Entrance एग्जाम

कुछ Entrance Exam जैसे CAT, CET के रिजल्ट एक ही साल के लिए valid होते है, तो जब आप इन एग्जाम के लिए तयार हो अच्छे से, तब ही आपको MBA का प्लानिंग करना चाहिए. वैसे मुझे नहीं लगता कि MBA करने के लिए कोई Maximum age होगी.

आपकी Financial Stability पर भी निर्भर करता है

जब आप MBA करने का निर्णय लेंगे, तो वो निर्णय की कीमत कई लाख रुपये हो सकती है, और साथ ही साथ आपका 2 साल का समय! तो सोच समझ कर निर्णय ले, क्योकि इसमें आपका वक़्त, पैसा दोनों है, और शायद इसके बाद आपकी ज़िन्दगी कभी पहले जैसी ना हो.

पर एक बात है, ये सवाल बरकरार है कि MBA करने की सही उम्र क्या है? देखिये काफी लोग २१ या २२ साल में MBA करते है, और ये वो लोग है जो ग्रेजुएशन के ठीक बाद MBA करने आ गए. कई लोग 2-3 साल कोई जॉब करके फिर MBA करने आते है, और इनके पास काफी Advantage होता है, उनके Work Experience के वजह से. वैसे भारत में MBA करने की बेस्ट उम्र २५ से २७ साल होती है, पर आप चाहे किसी भी उम्र में MBA कीजिये, बस सारी बातों का ध्यान रखे, और फिर जो चाहे वो निर्णय ले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here