सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है?

What is System Software in Hindi

सॉफ्टवेयर नाम सुनकर आपके दिमाग में तमाम प्रकार के सॉफ्टवेयर की सूचि आती होगी जिसका आप बहुत बार उपयोग करते है, या आपने इससे पहले उन्हें इस्तेमाल में लाया होगा। पर शायद आप इस बात से अंजान होंगे की किसी भी सॉफ्टवेयर की श्रेणी या वर्ग भी होता है, जिसे जानना भी एक हद तक आपके लिए आवश्यक बन जाता है।

मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर के चार प्रमुख प्रकार या वर्ग होते है, जिसमे से सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में आप इस लेख में अधिक जानकारी हासिल कर पायेंगे।

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है? तथा इसके उपयोग और कार्य से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने का हमारा प्रयास होगा, हमें विश्वास है दी गई जानकारी का आपको अवश्य ही लाभ होगा।

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है? – What is System Software in Hindi

What is System Software in Hindi
What is System Software in Hindi

सिस्टम सॉफ्टवेयर की परिभाषा – Definition of System Software

आम भाषा में हम सिस्टम सॉफ्टवेयर की व्याख्या इस प्रकार से कर सकते है, “सिस्टम सॉफ्टवेयर किसी भी कंप्यूटर का वो अभिन्न और प्रमुख सॉफ्टवेयर होता है जिसके द्वारा कंप्यूटर से जुड़े विभिन्न हार्डवेयर और एप्लीकेशन सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने एवं नियंत्रित करने का कार्य किया जाता है”

एक तरह से सिस्टम सॉफ्टवेयर को अन्य सॉफ्टवेयर को चलाने का और पथ प्रदर्शन का कार्य दिया हुआ रहता है, जिससे आप विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद से इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकते है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण – Examples of System Software

  • एंड्रॉइड
  • विंडोज
  • लिनक्स
  • मैक ओ एस
  • एंटी वायरस
  • ऑडियो ड्राइवर
  • एंटी वायरस
  • मदरबोर्ड

सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of System Software

सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रमुख कार्य – Functions of System Software.

  • सिस्टम संसाधनों का आवंटन
  • डिस्क और फाइल का मैनेजमेंट करना
  • सिस्टम की गतिविधियों को नियंत्रित करना
  • लोडिंग और क्रियान्वन
  • बूटिंग
  • डेटा सिक्यूरिटी
  • प्रोसेस मैनेजमेंट
  • डिवाइस कंट्रोलिंग
  • मेमोरी मैनेजमेंट
  • सिस्टम से जुड़े कार्यो को संचालित और नियंत्रित करना

सिस्टम सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख उपयोग – Uses of System Software

वैसे तो सिस्टम सॉफ्टवेयर किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन का अभिन्न अंग होता है, जिसका मुख्य उपयोग अन्य सॉफ्टवेयर का कार्य सुचारु रूप से करने हेतु होता है। यहाँ पर हम सिस्टम सॉफ्टवेयर के ऐसेही कुछ अन्य प्रमुख उपयोगो के बारे में जानने वाले है, जिसका विवरण निम्नलिखित तौर पर दिया गया है, जैसे के ;

  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System):

ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जिसमे विंडोज, लिनक्स, मैक ओ.एस, एंड्रॉइड इत्यादि शामिल है। इन सभी सॉफ्टवेयर द्वारा सिस्टम में मौजूद अन्य सॉफ्टवेयर का कार्य संचालित किया जाता है जिसमे संसाधनों का आवंटन, प्रोसेसर के समय का निर्धारण, मेमोरी मैनेजमेंट, हार्डवेयर को सही तरीके से आउटपुट देना इत्यादि प्राथमिक महत्वपूर्ण कार्य किये जाते है।

  • डिवाइस ड्राइवर सपोर्ट एंड मैनेजमेंट (Device Driver Support and Management):

जैसा के कंप्यूटर से विभिन्न हार्डवेयर जुड़े हुए होते है जिसमे कीबोर्ड,माउस,स्पीकर, प्रिंटर, स्कैनर इत्यादि इसमें शामिल है, इन सभी के गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित करना और उनके कार्य को सही तरीके से चलाने में सिस्टम सॉफ्टवेयर का अहम किरदार होता है। यु कहे तो डिवाइस ड्राइवर मैनेजमेंट का कार्य भी सिस्टम सॉफ्टवेयर के ही अंतर्गत आता है।

  • सिस्टम यूटिलिटीज (System Utilities):

डिस्क ड्राइव को कंप्रेस करना या डिस्क में मौजूद तकनिकी समस्या को ढूँढना और निवारण करने से जुडी चीजे सिस्टम यूटिलिटीज के अंतर्गत होता है, जो के सिस्टम सॉफ्टवेयर का ही कार्य होता है। इसके अलावा विभिन्न सॉफ्टवेयर का इंस्टालेशन या उनको सिस्टम से हटाना, मेमोरी मैनेजमेंट और डेटा रिस्टोर से जुडे कार्य में भी सिस्टम सॉफ्टवेयर की अहम भूमिका होती है, अगर आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन के नियमित उपयोगकर्ता है तो इन सभी चीजों का महत्व शायद आप भलीभाँति जानते होंगे।

  • प्रोग्रामिंग टूल्स (Programming Tool’s):

बहुत बार सिस्टम सॉफ्टवेयर एक प्रोग्रामिंग टूल के रूप में भी कार्य करता है, जिसमे असेम्बलिंग, कम्पायलिंग और लिंकिंग जिसमे विभिन्न तकनिकी कोड को मानवीय क्षमता के अनुसार पढ़ने में मदद करने हेतु रूपांतरित करने जैसे कार्य किये जाते है। इसके प्रमुख उदाहरणों में एप्पल का एक्स कोड आई डी इ और माइक्रोसॉफ्ट का विज़ुअल स्टूडियो आई डी इ शामिल है।

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर के अन्य प्रमुख उपयोग (Other Uses of System Software):

सिस्टम को सुरक्षित रखने हेतु विभिन्न एंटी वायरस का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके द्वारा हैकर्स और हानिकारक प्रोग्राम्स पे नियंत्रण किया जाता है ये प्रमुख कार्य भी सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आता है जिसमे एंटी वायरस को मदद करने का प्रमुख जिम्मा सिस्टम सॉफ्टवेयर का होता है।नेटवर्क कनेक्टिविटी और ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस को मदद करना और सुचारु रूप से इनका कार्य संचालन करने में सिस्टम सॉफ्टवेयर सबसे अहम भूमिका अदा करता है।

इस तरह आपने अब तक सिस्टम सॉफ्टवेयर से जुड़े सभी आवश्यक महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जाना, जिससे आपको काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी से हमने अवगत कराया।

हमें विश्वास है आपको ये जानकारी काफी ज्यादा पसंद आयी होगी, तथा भविष्य में इसका लाभ भी होगा, हमारे ऐसेही अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर बने लेख अवश्य पढ़े, हमसे अब तक जुड़े रहने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद।

इस विषय पर अधिकतर बार पूछे जाने वाले सवाल – System Software Questions and Answers

  • स्मार्टफोन में उपयोग में आनेवाले कुछ प्रसिध्द ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम बताये? (Famous Operating System used in Smartphone?)
    जवाब: एंड्रॉइड, आई. ओएस ,माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, ब्लैकबेरी ओएस इत्यादि।
  • कंप्यूटर में उपयोग आनेवाले प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम बताये? (Operating System use in Computer)
    जवाब: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, मैक आई.ओ एस , लिनक्स इत्यादि।
  • क्या लिंकर /लिंक एडिटर सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक प्रकार है? (Is Linker/Link editor a system software?)
    जवाब: हाँ।
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर के कितने प्रमुख प्रकार होते है? (How many  types of System Software?)
    जवाब :- तीन।
  • क्या ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य रूप से सिस्टम सॉफ्टवेयर ही होता है?(Is operating system a system software?)
    जवाब: हाँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here