हाल ही मे छोटी से लेकर बड़ी कंपनीया कुछ धक्कादायक निर्णय ले रही है, जिससे अभी तक लाखों Employees पर impact हो चुका है। Layoffs की कहानी मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। २०२४ के दूसरे दौर मे भी Layoffs होते हुए नजर आ रहे है, और इसमे बड़ी बड़ी कंपनीया भी शामिल है, और Restructuring के चलते लोगों को निकाल रही है। अभी जरा इस पर नजर डाल लेते है कि आकडे क्या कहते है, और इससे शायद इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि आगे क्या हो सकता है।
IBM कर रहा है Layoffs
IBM ने हाल ही मे अपने “Workforce Restructuring” के चलते सीनियर प्रोग्रामर और सेल्स और सपोर्ट स्टाफ को निकालना शुरू किया। उनका प्लान है अपने पूरे WorkForce मे से एक छोटा सा हिस्सा निकालना, लेकिन साल के अंत तक वापस उतने ही Employee लाना जीतने साल के शुरुवात मे थे।
Cisco कर रहा है Layoff
इस साल Layoffs मे Cisco के बड़ा नाम रहा है, और पहले भी इनकी Layoff की खबर सुनने को मिली है। अभी उन्होंने अगस्त मे अपने ७% workforce को निकाला, जिसका असर करीब ५६०० लोगों पर पड़ेगा। इससे पहले फ़रवरी महीने मे भी Cisco ने ४००० लोगों को निकाला था। जहा Employees को ये बात बड़ी ही Frustrating लगी , वही Cisco ने इस चीज को Defend करते हुए कहा कि ये कंपनी के लिए जरूरी है।
Layoffs मे और भी कई बड़े बड़े नाम शामिल है, जैसे Microsoft, Dell, और Qualcomm तक। पर इन्ही Layoffs के बीच अच्छी खबर भी है, और वो भी खास कर Freshers के लिए, कि IT Sector मे Freshers की hiring बढ़ने वाली है। तो अच्छी बात है, कि Freshers को अब मौके मिलेंगे।
क्या है Layoffs की कहानी?
ये Layoffs हमे इस टेक इंडस्ट्री का एक चल रहा ट्रेंड दर्शाते है, जहा बड़ी से बड़ी, और छोटी से छोटी कंपनी लोगों को निकाल रही है। अब इसकी तो कई वजह हो सकती है, जैसे मान लो कंपनी नुकसान मे है, इसलिए निकाला, या कंपनी ने पहले ही जरूरत से ज्यादा मात्रा मे Hiring कर दी थी, जिसको अभी वो कम कर रहे है।
तो वजह तो कई और कोई भी हो सकती है, पर एक बात ये है कि इतने मे Layoff के बढ़ते आकडे इस साल १ लाख पार कर चुके है। अब ये तो वो आकडे है जो दिखाए जाते है, क्या पता असलीयत मे आकडे कुछ और ही हो?