स्वागत भाषण – Welcome Speech in Hindi

Welcome Speech in Hindi

स्कूल, कॉलेज या फिर किसी शैक्षिक संस्था में समय – समय पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहर, कस्बा या फिर राज्य के कई बड़ी हस्तियां अथवा प्रतिष्ठित एवं कामयाब लोग मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हैं, और छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं।

ऐसे आयोजन में मुख्य अतिथि के स्वागत – सत्कार के लिए कई बार भाषण देकर उनका अभिवादन किया जाता है और उन्हें सम्मान दिया जाता है। इसलिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट में स्कूल, कॉलेजों में वार्षिक समारोह, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर आने वाले मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए प्राचार्य द्धारा, छात्रों द्धारा दिए जाने वाले भाषण (Swagat Speech) अलग-अलग शब्द सीमा पर उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि इस प्रकार है –

स्वागत भाषण – Welcome Speech in Hindi
Welcome Speech in Hindi

वार्षिक महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि के लिए छात्र द्वारा दिए जाने वाला स्वागत भाषण – Welcome Speech in Hindi For Annual Function

सभी को मेरा प्रणाम / नमस्कार / गुड मॉर्निंग / गुड इवनिंग / शुभ संध्या / शुभ प्रभात

माननीय अतिथि श्री_________, अध्यक्ष_________, प्रधानाचार्य महोदय_______, सम्मानित अध्यापकगण और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी का हमारे स्कूल के वार्षिक समारोह उत्सव पर मै तहे दिल से स्वागत करता हूं।

मै अपने विद्यालय …………. के कक्षा 10 का छात्र हूं। मेरा नाम … है। मै कक्षा प्रमुख एवं स्कूल का कैप्टन भी हूं। यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि आज मुझे अपने स्कूल के वार्षिक उत्सव के जश्न पर आप लोगों के समक्ष अपनी भावनाओं को प्रकट करने का मौका मिला है।

इस मौके पर मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि आज हमारे स्कूल ने अपने 30 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। आज का दिन हम सभी छात्रों और स्कूल प्रशासन तथा समस्त स्टॉफ के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है।

स्कूल प्रशासन, समस्त अध्यापकगण एवं छात्रों की कड़ी मेहनत एवं लगन की बदौलत ही आज हमारा स्कूल …… सफलता के इस मुकाम पर पहुंचा है। पिछले 30 सालों में हमारे स्कूल ने देश को न जाने कितने सफल डॉक्टर, इंजीनियर और IAS समेत तमाम बड़े अफसर दिए हैं, जो कि इस स्कूल के छात्र होने के नाते मेरे लिए भी बेहद गर्व की बात है, और मै अपना सीना चौड़ा कर कह सकता हू्ं कि मै इस स्कूल का …………विद्यार्थी हूं।

आज हमारा स्कूल ……शहर के प्रतिष्ठित और सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लिस्ट में शुमार है क्योंकि हमारे स्कूल में न सिर्फ पढ़ाई बल्कि खेल-कूद और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को भी उतना ही महत्व दिया जाता है और छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जाता है, इसी वजह से इस स्कूल से निकलने वाले ज्यादातर छात्र अपना शानदार करियर बनाने में सफल होते हैं और हमारे तमाम सीनियर्स इस बात को बखूबी साबित किया है।

इसके साथ ही स्कूल में अध्यापकों का छात्रों के प्रति व्यवहार और स्कूल का सांस्कृतिक और अनुशासित माहौल होने से एक अलग सुख की अनुभूति होती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

फिलहाल स्कूल को सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए स्कूल प्रशासन, अध्यापक, छात्र समेत स्कूल के हर व्यक्ति का सामान रुप से अपना सहयोग दिया है। वहीं मै आशा करता हूं कि आगे भी हमारा स्कूल इसी तरह तरक्की के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।

वहीं स्कूल के वार्षिक उत्सव के इस खुशी के मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम के शुरु होने से पहले मै हमारे स्कूल में विराजे मुख्य अतिथि ……….. जी, जो कि इस शहर के मेयर होने के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हैं, जिनके द्धारा किए गए नेक कामों के बारे में आप सभी ने जरूर सुना होगा, फिलहाल मुख्य अतिथि जी किसी औपचारिक परिचय के मोहताज नहीं है। उनके द्धारा समाज के लिए दिए गए योगदान उल्लेखनीय है।

हम सभी को बेहद खुशी हो रही है आज वे हमारे स्कूल के वार्षिक उत्सव के मौके पर यहां पधारे, अत: इस मौके पर मै उन्हें पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ इस मंच पर बुलाना चाहता हूं ताकि वह अपने महान विचारों और आशीर्वाद के साथ इस वार्षिक उत्सव का आगाज करें।

आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

वार्षिक महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि के लिए प्राचार्य द्वारा दिया जाने वाला स्वागत भाषण – Welcome Speech in Hindi For Guest

आप सभी को मेरा नमस्कार / गुड मॉर्निंग/ गुड इवनिंग/ शुभ संध्या/ सुप्रभात

इस सभागार में मौजूद सम्मानित अतिथियों एवं आदर्श श्रोताओं का इस वार्षिक महोत्सव की सुप्रतिम बेला पर मै सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं।

जैसे कि आज हम सभी लोग हमारे स्कूल ………………..के 25वें वार्षिक महोत्सव का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह हमारे संस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण क्षण है। वहीं आज मुझे इस अहम मौके पर आप सभी को संबोधित करने का सुनहरा अवसर पाकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है और मै खुद को बेहद गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।

इस संस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाने और सफलतापूर्वक स्थापित करने के लिए स्कूल प्रशासन, अध्यापक, छात्र एवं स्कूल के प्रत्येक व्यक्ति ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। सभी के कठोर संघर्ष, प्रयास और मेहनत के बल पर ही आज हमारी संस्था इस शहर के बेस्ट शिक्षण संस्थानों में से एक बन गई है।

स्कूल के सिल्वर जुबली के इस सम्मानजनक एवं गौरवपूर्ण बेला पर कई तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और होनहार एवं खेल-कूद समेत अन्य गतिविधियों में अव्वल छात्रों को इस मौके पर पुरस्कृत कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जाएगा, ताकि वे आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करें और देश का मान बढ़ाएं।

यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस स्कूल के 25 सालों में छात्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर न सिर्फ अपने जीवन में सफलता हासिल की है, बल्कि स्कूल का नाम गर्व से ऊंचा किया है और इस स्कूल को एक अलग पहचान दिलवाई है।

वहीं अगर इस स्कूल के विद्यार्थी आगे भी इस तरह प्रदर्शन करते रहेंगे तो हमारा स्कूल टॉप स्कूलों की रैंकिंग में हमेशा शामिल रह सकेगा।

फिलहाल इस खुशी के मौके पर मै इस स्कूल के प्राचार्य, समस्त अध्यापक एवं छात्र के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे स्कूल पर भरोसा किया और अपना सहयोग दिया।

तो इस शुभ बेला पर मै स्कूल …….की तरफ से पूर्ण आदर भाव एवं सम्मान के साथ मुख्य अतिथि ……………जी का तहे दिल से स्वागत करता हूं।

यह राजनेता होने के साथ-साथ प्रसिद्ध शिक्षकविद् भी हैं, जिन्होंने इस शहर व समाज के लिए कई उत्कृष्ट काम किए हैं एवं कई असहाय, पीड़ित एवं जरूरतमंदों की मद्द कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है।

हम सभी आपके विनम्रतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार करने एवं इस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट के रुप में शिरकत करने के लिए आभारी हैं, इसके साथ ही आपके निवेदन करते हैं कि इस अवसर पर हमारे संस्थान के छात्रों को अपना आशीर्वाद दें और होनहार छात्रों को अपने हाथों से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाएं और अपने महान विचारों से उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

उम्मीद है कि आप सभी इस महोत्सव का आनंद उठाएंगे।

धन्यवाद।

Read More:

Hope you find this post about “Farewell Speech” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here