हॉलीवुड पर राज करने वाले विन डीजल – Vin Diesel Biography

Vin Diesel

हॉलीवुड पर राज करने वाले विन डीजल – Vin Diesel पूरी दुनिया भर में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं, अगर आप भी हॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यकीनन आपने भी विन डीजल का नाम जरूर सुना होगा। इनका रियल नाम मार्क सिनक्लेयर है।

यह एक अमेरिकी अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, स्क्रिप्ट राइटर होने के साथ-साथ एमटीवी मूवी अवार्ड्स के विजेता भी हैं। हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस और द क्रॉनिकल्स ऑफ रिडिक और XXX फिल्म सीरीज के बाद से ही इनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया पर फैल गई।
आइए जानते हैं विन डीजल – Vin Diesel के जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में –

Vin Diesel

हॉलीवुड पर राज करने वाले विन डीजल – Vin Diesel Biography

नाम (Name)विन डीजल
रियल नाम:मार्क सिनक्लेयर
जन्म तिथि:18 जुलाई 1967
जन्म स्थान: अल्मेडा काउंटी, कैलिफोर्निया, यूएसए
विवाह(Wife)पालोमा जिमनेज़
बच्चें (kids)सामंथा विनसेंट और टीम विनसेंट

विन डीजल फॅमिली – Vin Diesel Family

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विन डीजल मूल रूप से न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं। इनका जन्म 18 जुलाई, 1967 को न्यूयॉर्क में हुआ था। जिनका नाम बचपन में मार्क सिंक्लेयर रखा गया।
इनकी मां डेलोरा शर्लिन विंसेंट एक ज्योतिष हैं, डीजल कभी अपने असली पिता से तो नहीं मिले, क्योंकि उनके माता-पिता मार्क और उनके जुड़वा भाई पॉल के पैदा होने के पहले ही अलग हो गए थे।

इसके बाद उनकी मां ने दूसरी शादी इरविंग वेंसेंट से कर ली, जो कि एक एक्टिंग इन्सट्रक्टर और थिएटर मैनेजर हैं। मार्क के एक सौतेले भाई टिम वेंसेंट और एक सौतेली बहन सामन्था विंसेंट भी हैं।

विन डीजल की रूचि बचपन से ही अभिनय करने में ही थी। महज 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला नाटक डाइनासोर डुअर में अभिनय कर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।

आगे चलकर उन्हें थिएटर कॉलेज में एडमिशन लिया और थिएटर से जुड़ रहे। कॉलेज में उन्होंने रचनात्मक लेखन यानि की क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की, जिससे वे स्क्रीन प्ले लिखने के लिए प्रेरित हुए। और शुरुआत में उन्होंने टनल क्लब में बाउंसर के रुप में भी काम किया।

बड़ी स्क्रीन पर हॉलीवुड फिल्मों में राज करने वाले विन डीजल की पहली एंट्री साल 1990 में हुई थी, जब उन्होंने पेनी मार्शल की ड्रामा फिल्म “अवेकनिंग्स” में एक छोटा सा किरदार निभाया। इस फिल्म के बाद उन्हें लोकप्रियता हासिल तो नहीं हुई लेकिन आगे काम करने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ा और मनोबल बढ़ा। हालांकि इस फिल्म को अकादमी पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

विन डीजल की फिल्में – Vin Diesel Movies

इसके बाद साल 1994 में उन्होंने ”मल्टीफेसिअल” नामक एक शार्ट फिल्म बनाई, जिसके वह निर्देशक, निर्माता, स्क्रिप्ट राइटर और अभिनेता खुद ही थे। इस फिल्म को 1995 में cannes film festival में स्क्रीनिंग के लिए भी चुना गया।

इसके बाद साल 1997 में विन डीजल ने अपनी पहली फीचर फिल्म ”Strays” बनाई। इस फिल्म का भी निर्देशन उन्होंने खुद ही किया, इसके साथ ही वह इस फिल्म के निर्माता, स्क्रिप्ट राइटर और अभिनेता भी खुद थे। आपको बता दें कि इस फिल्म में डीजल ने एक ड्रग डीलर का किरदार शानदार तरीके से निभाया था।

फिल्म ”Strays” को भी Sundance Film Festival में दिखाया गया। लेकिन यह फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई।

इसके बाद विन डीजल को मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने अपनी फिल्म “Saving Private Ryan” में काम करने का मौका दिया। जिसके बाद डीजल ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया। आपको बता दें कि यह फिल्म दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित फिल्म है, जिसे 5 अकादमी अवॉर्ड (ऑस्कर) भी मिल चुके हैं।

उनके फिल्मों में शानदार अभिनय के बाद उन्हें लगातार हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिलता गय और साल 1999 में डीजल को ”द आयरन जायंट” (1999) नामक एनिमेटेड मूवी में मुख्य किरदार को आवाज़ देने का ऑफर मिला।

इसके बाद साल 2000 में विन डीजल ने ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म बॉयलर रूम में काम किया। उसी साल में उन्होंने साइंस-फिक्शन फिल्म “पिच ब्लैक” में एंटी-हीरो रिडिक का मुख्य किरदार निभाया। इस फिल्म ने प्रसिद्ध मूवी सीरिज “द क्रॉनिकल्स ऑफ रिडिक” की शुरुआत की और साथ ही विन डीजल की लंबी सफलता की नीव रखी।

2001 में विन डीजल ने रॉब कोहेन की क्राइम-थ्रिलर “द फास्ट एंड द फ्यूरियस” में पॉल वॉकर के साथ काम किया। इस फिल्म से उन्हें सुपरहिट एक्शन हीरो की पहचान मिली। विन डीजल के अभिनय की लोगों ने खूब सराहना की। और MTV Movie Award में विन डीजल और वॉकर को बेस्ट ऑन स्क्रीन टीम का अवार्ड भी मिला।

2002 में, विन डीजल ने साहसिक थ्रिलर फ़िल्म “xXx” में Xander Cage का किरदार निभाया। उसके बाद विन डीजल का करियर तेजी से आगे बढ़ता गया और उन्होंने हॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी।

आपको बता दें कि विन डीजल ने अपने शानदार अभिनय कौशल के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिनमें से एमटीवी मूवी अवॉर्ड, स्पाइक वीडियो गेम अवॉर्ड, वीडियो सॉफ्टवेयर डीलर्स एसोसिएशन अवॉर्ड और सिनेमाकॉन अवॉर्ड प्रमुख है।

विन डीजल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पार्टनर एक मैक्सिकन मॉडल पालोमा जिमेनेज हैं और वे तब से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके अलावा उनके तीन बच्चे भी हैं।
यही नहीं साल 2017 में फोर्ब्स मैगज़ीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में विन डीज़ल का नाम तीसरे नंबर पर था। विन डीजल कई बार फेल होने के बाद भी आगे बढ़ते रहे और सफलता हासिल की। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में विन डीजल के चाहने वाले हैं।

Read More:

  1. ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी
  2. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कहानी
  3. अनुष्का शर्मा की रोचक जीवनी
  4. लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन की कहानी
  5. धर्मेन्द्र की जीवन कहानी

Note: आपके पास About Vin Diesel in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे.
अगर आपको Life history of Vin Diesel in Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें Whatsapp और facebook पर share कीजिये.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here