IT इंडस्ट्री मे Hiring शुरू: इन Skills से होगी आपकी Demand!

IT Industry मे पिछले साल Hiring मे काफी गिरावट देखने मिली थी, और साथ ही मे कई Layoffs भी हुए थे। मगर अभी कई कंपनीयो मे Hiring होती हुई नजर आ रही है, और केवल कुछ Skills पर ही ज्यादा फोकस किया जा रहा है। अगर आप जॉब ढूंढ रहे है, तो अभी opportunities है, पर कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा।

उदाहरण के लिए TCS (Tata Consultancy Services) ने सितंबर के Quarter मे करीब 5700 से ज्यादा लोगों को जॉब दिया है। ये पता चल रहा है कि इस बार Hiring मे फोकस उन लोगों पर किया जा रहा है जिनको नयी Technologies के बारे मे ज्ञान है, जैसे SAP, AI, इत्यादि।

इंफ़ोसिस ने भी लगभग 2400 लोगों को Hire किया है, और अभी और भी Hiring करने वाले है ये सुनने मे आया है। Wipro ने भी करीब 1000 लोगों को hire किया है, और Wipro के CEO का भी यही कहना है कि लोगों को AI के बारे मे सीखना चाहिए। इससे उनके लिए आगे और भी मौके खुलेंगे। अभी तक Wipro अपने कई Employees को AI मे ट्रेन कर चुका है।

अभी फिलहाल Hiring जो हो रही है, वो On-campus, और off-campus भी हो रही है, और फ्रेशर्स को दोनों जगह पर स्कोप है। बस फिलहाल hiring का जो फोकस है, वो नयी Skills पर किया जा रहा है, जैसे Machine Learning, Artificial Intelligence, Cloud Computing, Cyber Security, इत्यादि। तो जाहीर सी बात है कि अगर आप इन स्किल्स को सीख लेते है, तो आपको अच्छा जॉब आसानी से मिल सकता है, क्योंकि अब आपके पास वो है जो इंडस्ट्री को चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top