jiohotstar.com अब है अब 2 दुबई के बच्चों का?

Jiohotstar.com इस डोमेन की कहानी मे एक नया Twist आ गया है! दिल्ली के एक डेवलपर ने इस डोमेन को खरीदा था, और वो चाहते थे कि उस डोमेन के बदले Reliance के तरफ से उन्हे उनके Higher Studies के लिये Funding मिल जाए, लेकिन इस कहानी ने एक अलग ही मोड ले लिया, और अभी तो वेबसाईट पर ये लग रहा है कि ये डोमेन अब 2 UAE के बच्चों का है!

तो अगर अभी आप jiohotstar.com पर जाकर देखते है, तो आपको देखने मिलेंगे जैनम और जीविका. कहा जा रहा है कि ये डोमेन इन्होंने खरीद लिया है। इनके बारे मे आप jiohotstar.com साइट पर जाकर ही पढ़ लीजिए।

जैनम और जीविका ये 2 बहन भाई है दुबई से, जिन्होंने ये डोमेन खरीद लिया है! ये मोड देख कर तो लग रहा है कि यहा पर कुछ भी हो सकता है! मैं तो अब इस सोच मे पड़ गया हु कि अब आगे क्या होगा? वैसे कई लोगों के बीच ये एकदम चर्चा का विषय बन चुका है। कुछ लोग सोचते है, कि शायद Reliance इसे पिछली कीमत के 1/10th भाग यानि 10 लाख रुपयों मे खरीद लेगा, या फिर कोई और डोमेन के साथ जाएगा, जैसे jiostar.com, या jio-hotstar.com, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वो पहल ही डोमेन को लेकर चले, जो है hotstar.com.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here