२०५० मे किस प्रकार के जॉब्स होंगे?

सोचो कि २०५० मे आप कौनसी जॉब कर रहे होंगे? शायद वो जॉब अभी तक इस दुनिया मे है ही नहीं! टेक्नॉलजी और दुनिया, दोनों बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे है, और आने वाले समय मे जॉब मार्केट और इंडस्ट्री मे कई बदलाव देखने को मिल सकते है। तो हमने AI से ही पूछ लिया कि भाई आप ही बता दीजिए कि आगे आने वाले समय मे हमे कौनसे जॉब रोल देखने मिलेंगे?

आइये देख लेते है कि ChatGPT ने क्या बताया। ऐसा मत सोचिए कि जवाब AI द्वारा दिया गया है, तो कुछ भी लिख दिया होगा। इसमे कई चीजों का ध्यान रखा गया है, तो आगे कि जानकारी को ध्यान से पढे, और समझे।

कैसे जॉब देखने मिलेंगे हमे २०५० मे?

१. AI और Quantum Computing स्पेशलिस्ट

आने वाले समय मे AI और Quantum Computing काफी सारे बदलाव लेकर आएंगे, और तब इनसे संबंधित जॉब रोल भी देखने को मिल सकते है, वो भी अच्छी सैलरी के साथ।

२. Synthetic Biology Engineer

सुनने मे शायद अटपटा लगे, पर ये एक जॉब रोल हो सकता है, जिसमे लोग जीव को डिजाइन करेंगे, और इसका उपयोग कई केस मे हो सकता है, जैसे modified पौधे या जीव बनाना, या हमारी बॉडी के ऑर्गन बनाना।

३. Space Tourism

आज जैसे हम धरती पर अलग अलग जगहों पर घूम रहे है, वैसे ही २०५० तक तो हम स्पेस मे भी घूमने जाएंगे, तो उसमे भी तो जॉब होंगे ना।

४. Neuroscience & Human-Machine Interface Designer

आने वाले समय मे हो सकता है कि इंसान और मशीन के बीच एक डायरेक्ट कनेक्शन बनाया जा सके। तो इससे संबंधित भी काफी काम होंगे। सोचो आने वाले समय मे हम इंसान से सुपर इंसान बन जाएंगे!

५. Sustainability & Climate Change Expert

अभी भी हम वातावरण मे होने वाले बदलाव से परेशान है, उस पर ध्यान भी दे रहे है और काम भी करने कि कोशिश कर रहे है। पर आने वाले समय मे ये और भी जरूरी हो जाएगा।

६. Virtual Reality (VR) & Augmented Reality (AR) Content Designer

आज भले ही हम AR / VR के बारे मे कम ही सुन रहे है, पर आने वाले समय मे हम शायद इसके बारे मे काफी सुनेंगे और इसी संबंधित काफी सारे काम भी होंगे।

७. Autonomous Transportation Systems Designer

आने वाले समय मे जब गाड़ी ट्रक सब खुद ही चलेंगे, तब वो गाड़िया, और उनकी सिस्टम डिजाइन करने वाले एक्सपर्ट लोग भी तो लगेंगे।

८. Metaverse Economist/Virtual World Designer

आने वाले समय मे मेटावर्स या वर्चुअल दुनिया एक बहुत ही बड़ा बिजनस बन सकता है। इस दुनिया को बनाने मे, और इस दुनिया मे चीज़े बनाने के लिए इसके एक्स्पर्ट्स कि जरूरत पड़ेगी।

९. Genetic Counsellor & Gene Therapist

आने वाले समय मे अपने जीन्स(Genes) मे थोड़े बदलाव करके हमारे जेनेटिक समस्याओं को सुधारा जा सकता है। ऐसे मे इसके थेरपिस्ट कि भी जरूरत पड़ेगी।

१०. Cybersecurity Chief/Quantum Cryptographer

Quantum Computing के आने से शायद पुराने साइबर सिक्युरिटी के तरीके काम ना करे, और नई तकनीक की जरूरत पड़े, तो इसके एक्स्पर्ट्स कि भी जरूरत पड़ेगी।

तो आप देख सकते है कि ये जॉब रोल काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक नजर आते है, और आने वाले समय मे कई सारी रोमांचक चीज़े देखने मिलेंगी। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here