भारत में कई छात्र मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है, और डॉक्टर बनने का सपना देखते है। इस सपने को पूरा करने के लिए उनको कई सालो की मेहनत, और बहुत सारी पढ़ाई करनी पड़ती है।
इसके साथ ही उन्हें इस बात पर भी ध्यान देने की विशेष जरूरत है कि वह मेडिकल की डिग्री किस कॉलेज से प्राप्त करें ताकि उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सके, और आगे उन्हें अच्छे मौके मिले। इसके लिए मेडिकल फील्ड में जाने में इच्छुक छात्रों को अच्छे मेडिकल कॉलेजों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।
भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज | Top Medical Colleges in India
हालांकि, हर साल लाखों छात्र अच्छे मेडिकल कॉलेज से MBBS, BDS, BHMS, BAMS, और कई मेडिकल रिलेटेड कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा देते हैं, जिसमें उत्तीर्ण होने पर उम्मीदवारों को अच्छे एमबीबीएस / बीडीएस कोर्स मेडिकल कॉलेज में सीट मिल जाती है।
वैसे देखा जाये तो भारत में ७०० से भी ज्यादा मेडिकल कॉलेजेस है, पर कई कॉलेजेस ऐसे है, जो बहुत ही मशहूर है, और शिक्षा के अनुसार बहुत ही उम्दा है. तो ऐसे ही कुछ भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजेस के बारे में हम लोग बात करने वाले है, और हम यहापर प्राइवेट, और गवर्नमेंट दोनों कॉलेजेस को मेंशन करने की कोशिश करेंगे।
पहले एक लिस्ट प्रोवाइड करते है, जिसमे उन सब कॉलेजेस के नाम होंगे, जिनके बारे में हम लोग थोडा विस्तार से बात करने वाले है, और फिर हम एक एक करके उन कॉलेजेस के बारे में बात करेंगे (ये रैंकिंग बदल सकती है, और NIRF के हिसाब से ली गयी है)-
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस(AIIMS), दिल्ली.
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस, बैंगलोर
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च.
- संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस.
- अमृता विश्व विद्यापीठम
- श्री चित्रा तिरुनल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम.
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मनिपाल
तो ये ऊपर १० कॉलेजेस की लिस्ट प्रोवाइड की गयी है, तो पहले हम इन १० कॉलेजेस के बारे में थोडा विस्तार से बात करते है, और फिर बादमे हम लोग कुछ और कॉलेजेस की लिस्ट देंगे, जो भारत में अच्छे मेडिकल कॉलेजेस में आते है।
-
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), दिल्ली – All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
कॉलेज का नाम | AIIMS दिल्ली |
स्थापना वर्ष | 1956 |
स्थान | नई दिल्ली |
कोर्सेज | MBBS, B.Sc, B.Sc (Hons), B.Optom, MD, MS, M.Sc, MDS, DM, M.Ch, Ph.D, आदि |
इंस्टिट्यूट टाइप | सार्वजनिक चिकित्सा अनुसंधान विश्वविद्यालय और अस्पताल |
परीक्षा | NEET-UG अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए, INI CET पीजी और डॉक्टोरल कोर्सेस के लिए |
अगर आप मेडिकल फील्ड में दिलचस्पी रखते है, तो आपने AIIMS न्यू दिल्ली का नाम जरूर सुना होगा. ये सिर्फ दिल्ली का नहीं, तो पुरे भारत का सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज माना जाता है, और एक बहुत अच्छा हॉस्पिटल भी माना जाता है।
इस इंस्टिट्यूट को १९५६ में स्थापित किया गया था, और ये सब AIIMS कॉलेजेस में सबसे पहला स्थापित कॉलेज है। पिछले कई सालो से ये कॉलेज मेडिकल कॉलेजेस की केटेगरी रैंकिंग में नंबर 1 रहा है। यहापर स्टूडेंट्स के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस अवेलेबल है।
अब अगर आप यहापर एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको NEET परीक्षा देनी होती है। पहले AIIMS की अलग परीक्षा होती थी, पर अब AIIMS में एडमिशन के लिए भी NEET परीक्षा देनी होती है।
-
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
कॉलेज का नाम | PGIMER चंडीगढ़ |
स्थापना वर्ष | 1962 |
स्थान | चंडीगढ़, भारत |
कोर्सेस | B.Sc, BPT, M.Sc, MD, MS, DM, M.Ch, MDS |
संस्था प्रकार | सरकारी, राष्ट्रीय महत्व का संस्थान |
परीक्षा | INI CET, PGIMER प्रवेश परीक्षा |
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की स्थापना १९६२ में एक पब्लिक यूनिवर्सिटी के तौर पर की गयी थी, और अधिकतर इसे PGIMER चंडीगढ़ कहा जाता है। इस यूनिवर्सिटी में कई सारे कोर्सेस अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, और डॉकटरल लेवल पर होते है, और यहापर आपको कई सारे कोर्सेस देखने मिल जाते है, जैसे इस यूनिवर्सिटी में आपको ९ अंडरग्रेजुएट, ३६ PG प्रोग्राम्स, और ३० डॉक्टरेट प्रोग्राम्स देखने मिल जाते है।
-
क्रिश्चयन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी), वेल्लोर – Christian Medical College, Vellore
कॉलेज का नाम | क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर |
स्थापना वर्ष | 1900 |
स्थान | वेल्लोर, तमिलनाडु |
कोर्सेस | एमबीबीएस, पी.जी.डी, डिप्लोमा, एमएस, एमडी, डी.एम, एम.च, और अन्य |
इंस्टिट्यूट टाइप | प्राइवेट |
परीक्षा | NEET / NEET PG / NEET SS |
क्रिश्चयन मेडिकल कॉलेज ये एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है, जिसे सन १९०० में स्थापित किया गया था। इसकी शुरुवात एक सिंगल बेड क्लिनिक के तौर पर हुई थी, और आज ये देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेजेस में से एक बन गया है।
इस कॉलेज में आपको कई सारे अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, और डॉकटरल कोर्सेस अवेलेबल है। अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको NEET ये परीक्षा देनी होती है। बाकी जानकारी आप उनके ऑफिशियल साईट से पता कर सकते है।
-
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस, बैंगलोर
कॉलेज का नाम | NIMHANS बैंगलोर |
स्थापना वर्ष | 1994 |
स्थान | बैंगलोर, कर्नाटक |
कोर्सेज | डिप्लोमा, बी.एससी., एम.एससी., एम.पी.एच., एम.डी., एम.च., डी.एम., एम.फिल, और पीएचडी |
इंस्टिट्यूट टाइप | गवर्नमेंट |
परीक्षा | INI CET, NEET SS |
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस को १९९४ में स्थापित किया गया था, और इसे आम तौर पर NIMHANS के नाम से भी जाना जाता है। ये कॉलेज भी भारत के सबसे महत्वपूर्ण कॉलेजेस की सूचि में आता है, और कर्नाटक के बैंगलोर में स्थित है। इस इंस्टिट्यूट में भी आपको कई सारे अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सुपर स्पेशलिटी और Ph.D. लेवल के भी कोर्सेस मिल जायेंगे।
इस इंस्टिट्यूट में आपको एडमिशन लेने के लिए INICET एग्जाम देनी होगी, और फिर पात्रता अनुसार आप इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
-
इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
कॉलेज का नाम | इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी |
स्थापना वर्ष | 1960 |
स्थान | वाराणसी, उत्तर प्रदेश |
कोर्सेस |
|
इंस्टिट्यूट टाइप | पब्लिक यूनिवर्सिटी |
परीक्षा | NEET UG, NEET PG, आदि |
वाराणसी दुनिया के सबसे पुराने शेहरो में से एक है, और भारत के मेडिकल एजुकेशन में इसका बहुत योगदान है। वैसे कहा जाये, तो “सुश्रुत संहिता” का सम्बन्ध वाराणसी से है, और सुश्रुत इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है जो आज मेडिसिन इंडस्ट्री में हो रहा है उसमे।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, ये बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के ६ इंस्टिट्यूटस में से एक है, और भारत के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेजेस में से भी एक है। इसकी स्थापना १९६० में की गयी थी, और आज इस कॉलेज में आपको कई अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस देखने मिल जाते है।
-
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुच्चेरी – Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER)
कॉलेज का नाम | JIPMERपुडुचेरी |
स्थापना वर्ष | 1956 |
स्थान | पुडुचेरी |
कोर्सेज | M.B.B.S., M.D., M.S., D.M., M.Ch., B.Sc., M.Sc., B.ASLP, M.P.H., और अन्य |
इंस्टिट्यूट टाइप | गवर्नमेंट |
परीक्षा | NEET एमबीबीएस के लिए, INI CET पीजी कोर्सेस के लिए |
जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जिसे आप JIPMER के नाम से भी जानते होंगे, ये एक बहुत ही अच्छा मेडिकल इंस्टिट्यूट है, जो भारत के पुडुचेरी में स्थित है, और कई सालो से भारत के टॉप कॉलेजेस में JIPMER का नाम शामिल होता आ रहा है।
इस इंस्टिट्यूट में आपको अंडरग्रेजुएट लेवल, पोस्ट ग्रेजुएट लेवल, और सुपर स्पेशलिटी के भी कोर्सेस देखने मिल जायेंगे। इस इंस्टिट्यूट को बनाया गया है पढ़ाने के लिए, रिसर्च के लिए, और पेशेंट की केयर करने के लिए।
अगर आप JIPMER में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको NEET-UG की परीक्षा देनी होती है,
-
संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस.
की (Key) | मान (Value) |
---|---|
कॉलेज का नाम | संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ |
स्थापना वर्ष | 1983 |
स्थान | लखनऊ, उत्तर प्रदेश |
कोर्सेज | सुपर-स्पेशलिटी कोर्सेस (DM और M.Ch), Ph.D.कोर्सेस, PG कोर्सेस (MD, MS, और MHA), पोस्ट-डॉक्टोरल कोर्सेस और पोस्टडॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्सेस |
इंस्टिट्यूट टाइप | स्टेट यूनिवर्सिटी |
परीक्षा | NEET PG MD और MS कोर्सेस के लिए, NEET SS DM और M.Ch कोर्सेस के लिए |
संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस की स्थापना लखनऊ में की गयी थी, सन १९८३ में, और अब ये कॉलेज भारत के टॉप कॉलेजेस की सूचि में आ चूका है. इस कॉलेज में आपको पोस्टग्रेजुएट लेवल, और डॉकटरेट लेवल के कोर्सेस मिल जाते है, तो इस बात का आपको ध्यान रखना है।
अब अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको NEET-PG, NEET-SS में अच्छे मार्क्स से पास होना बहुत जरूरी है, क्योकि ये इंस्टिट्यूट भारत के टॉप इंस्टिट्यूट में से एक है, तो यहाँ एडमिशन मिलना इतना भी आसान नहीं होगा।
-
अमृता विश्व विद्यापीठम
कॉलेज का नाम | अमृता विश्व विद्यापीठम |
स्थापना वर्ष | 2003 |
स्थान | कोइंबतूर, तमिलनाडु |
कोर्सेस | कई स्ट्रीम्स में मेडिकल सम्बंधित कोर्सेस उपलब्ध |
इंस्टिट्यूट टाइप | प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी |
अमृता विश्व विद्यापीठम (जिसे अमृता यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है) की स्थापना २००३ में हुई थी, और ये एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। अमृता विश्व विद्यापीठम में आपको कई मेडिकल कोर्सेस देखने मिलते है अंडरग्रेजुएट लेवल, पोस्टग्रेजुएट लेवल पर।
अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको NEET UG परीक्षा देनी होती है। अगर आप मास्टर्स कर रहे है, तो फिर आपको NEET-PG, NEET-SS परीक्षा देनी होती है।
-
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
की (Key) | मान (Value) |
---|---|
कॉलेज का नाम | श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज और टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम |
स्थापना वर्ष | 1973 |
स्थान | त्रिवेंद्रम, केरला |
कोर्सेस | डिप्लोमा, पीजीडी, MD, MPH, DM, M.Ch अलग अलग स्पेशलाइजेशन में |
इंस्टिट्यूट टाइप | गवर्नमेंट |
परीक्षा | NEET / NEET SS |
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना १९७३ में त्रिवेंद्रम में की गयी थी, और अब ये कॉलेज भारत के टॉप कॉलेजेस में अपना नाम बना चूका है. इस कॉलेज में आप बहुत सारे डिप्लोमा, पोस्टग्रेजुएट और डॉकटरल कोर्सेस देख सकते है।
इस कॉलेज में MD और M.Ch जैसे कोर्सेस के लिए एडमिशन के लिए आपको NEET-SS परीक्षा देनी होती है, और उसमे अच्छे मार्क्स से पास होना जरूरी है।
-
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मनिपाल
कॉलेज का नाम | कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज |
स्थापना वर्ष | 1953 |
स्थान | मणिपाल, कर्नाटक |
कोर्सेस | M.B.B.S, M.S, M.D, M.Sc, M.Ch, D.M, Ph.D. आदि |
इंस्टिट्यूट टाइप | प्राइवेट |
परीक्षा | NEET UG, NEET PG, NEET SS आदि |
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना १९५३ मे मनिपाल में की गयी थी, और आज ये कॉलेज भारत के टॉप कॉलेजेस की सूचि में अपना नाम शामिल कर चूका है। इस कॉलेज में आपको कई सारे अंडरग्रेजुएट, और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस मिल जाते है।
अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको NEET की परीक्षा देनी होती है. अगर आप पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाय करना चाहते है, तो आपको NEET-PG, NEET-SS देनी होती है।
इनके अलावा देश के टॉप कॉलेजेस की लिस्ट में शामिल कुछ अन्य मेडिकल कॉलेज के नाम नीचे दिए गए है जो कि इस प्रकार है:
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- AIIMS जोधपुर
- वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, न्यू दिल्ली
- डॉ. डी वाय पाटिल विद्यापीठ पुणे
- Siksha ‘O’ Anusandhan
- AIIMS भुबनेश्वर
- सविता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेस चेन्नई
- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
- SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
- AIIMS ऋषिकेश
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलियरी साइंसेस, न्यू दिल्ली
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता
- AIIMS पटना
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ
- जामिया हमदर्द, न्यू दिल्ली
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मंगलौर
- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज फॉर वीमेन, न्यू दिल्ली
- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, न्यू दिल्ली
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़
- महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी
- दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
- JSS मेडिकल कॉलेज, मैसूर
- AIIMS भोपाल
- AIIMS रायपुर
- PSG इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च
- राजीव गाँधी मेडिकल कॉलेज, एंड छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्पिटल ठाणे
- गुरु गोबिंद सिंग मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिरल फरीदकोट
- ग्रांट मेडिकल कॉलेज
- सेठ G.S मेडिकल कॉलेज
- उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद
- बीजे मेडिकल कॉलेज एंड ससून हॉस्पिटल, पुणे (B.J. Medical College and Sassoon Hospital, Pune)
- नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एनआरएस), कोलकाता
- मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
- इंस्टीटयूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता
- एम एस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
- स्टेनली मेडिकल कॉलेज (एसएमसी), चेन्नई
- छत्रपति साहुजी महाराज मेडिकल युनिवर्सिटी, लखनऊ
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल, चंडीगढ़
- लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज मुंबई
- टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर
- असम मेडिकल कॉलेज, डिब्रूगढ़
- राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस), रांची
- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) बेलगाम
- केम्पेगोड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बैंगलोर
- गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
- एन के पी साल्वे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, नागपुर
- के जे सोमैया मेडिकल कॉलेज, मुंबई
- अल-अमीन मेडिकल कॉलेज, बीजापुर
- नारायण मेडिकल कॉलेज, नेल्लोर
- एल एल आर एम मेडिकल कॉलेज, मेरठ
- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज, लखनऊ
- वैदही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, बैंगलोर
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज & रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़
- एमएस राम्याह मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
- पुडुचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पुडुचेरी
- इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज, पुणे
- कोवाई मेडिकल सेंटर रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट (केएमसीएच), कोयंबटूर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद
- एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
- महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद
- पद्मश्री डॉ. डी वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, पुणे
- गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद
- पं. बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक
- प्रवरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अहमदनगर
- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर
- मेडिकल कॉलेज बड़ौदा (एमसीबी), वडोदरा
- आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर
- अज़ीज़िया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कोल्लम
- जियान सागर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, पटियाला
- एनआरआई मेडिकल कॉलेज, गुंटूर
- फादर मुलर मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर
- वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत
- बसेश्वरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चित्रदुर्ग
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, राजकोट
- गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गोवा
- टेर्ना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नवी मुंबई
- ए एन मगध मेडिकल कॉलेज, गया
- पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज, रायपुर
- श्रीमती एनएचएल म्यूसिपल चिकित्सा कॉलेज, अहमदाबाद
- गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसी), गुवाहाटी
- सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सिलचर
- राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
- श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंदौर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला
- अहमदाबाद म्यूसिपल कॉर्पोरेशऩ मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज
- श्री गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अमृतसर
- जेजेएम मेडिकल कॉलेज, दावणगेरे
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोट्टायम
- हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हसन
- कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस), हुबली
- कार्पागा विनायागा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, कांचीपुरम
- महर्षि मार्कंदेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अंबाला
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, राजकोट
- केएमसीटी मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
- कालीकट मेडिकल कॉलेज, कालीकट
- एसडीएम मेडिकल कॉलेज, धारवाड़
- सेवथा मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- पद्मश्री डॉ डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, मुंबई
- किलपॉक मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भुवनेश्वर
- जुबली मिशन मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट, त्रिशूर
- आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, भटिंडा
- के एस हेगडे मेडिकल एकेडमी, मैंगलोर
ऊपर दिए गए कॉलेजों में मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन लेकर न सिर्फ छात्र अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं बल्कि अपने बेहतर भविष्य का भी निर्माण कर सकते हैं। तो आपको जो कॉलेज सही लगता है, उस कॉलेज के बारे में आप और रिसर्च कर सकते है, और उस हिसाब से तैयारी कर सकते है।
भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज पर पूछे जाने वाले सवाल –
उ: AIIMS न्यू दिल्ली भारत का सबसे टॉप मेडिकल कॉलेज और एक बहुत ही उम्दा हॉस्पिटल भी माना जाता है।
उ: अगर आप महाराष्ट्र की बात करे, तो सेठ G S मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र का सबसे अच्छा माना जाता है, और साथ में ग्रांट मेडिकल कॉलेज का भी नाम आता है।
उ: अभी के हिसाब से भारत में ७०० से भी ज्यादा मेडिकल कॉलेज मौजूद है।
उ: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको ज्यादातर NEET परीक्षा देनी होती है, और अगर आप परीक्षा में जरूरी मार्क्स ला लेते है, तो आप एडमिशन ले सकते है किसी कॉलेज में।
बहुत अच्छी जानकारी दि पर आपने एक कॉलेज छोड दिया है जो कि ग्रामीण भारत का पेहला मेडिकल कॉलेज है, जो महात्मा गांधीजी के कर्मभूमी सेवाग्राम मे स्थित है|
नाम:- Mahatma Gandhi Institute of Medical Science, Sevagram, Wardha, MH
Website:- https://www.mgims.ac.in/
Thanks sir, Aapne bahut achhi jankari di hai, medical colleges ke baare me.
Very nice article and it will help is a lot…
Thanx
nice article . Sir please divide the category – colleges which can be easily find the post .
Thanks for sharing such type of post.