हर बिगिनर के लिए टॉप फ्री AI tools! ये नहीं यूस किये तो पीछे रह जाओगे!

आज कल कई सारे AI Tools हमारे सामने आ रहे है, नई नई चीज़े कर रहे है, और हमे चौका देते है। वैसे तो अब इतने सारे AI Tools आ गये है मार्केट मे, कि ऐसा लगता है कि कौनसे टूल्स इस्तेमाल करे, और इसी चक्कर मे कई लोग AI का इस्तेमाल ही नहीं करते। ऐसे करने से आप ही पीछे रह जाओगे, तो आपको AI टूल्स का इस्तेमाल करना ही चाहिए।

तो अभी हम लोग देखने वाले है कुछ ऐसे AI tools, जो आप फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है। हर बिगिनर को इस चीज कि जानकारी होनी चाहिए। इन टूल्स को इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा होगा, और आप देखते ही देखते AI tools का अच्छे से इस्तेमाल करने लग जाओगे।

याद रखे कि नीचे दी गयी लिस्ट किसी भी प्रकार कि रैंकिंग नहीं दर्शाती है।

१. ChatGPT

वैसे हम ये तो समझ सकते है कि ChatGPT ने आकर जैसे सब कुछ बदल ही दिया। आप ChatGPT को फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है इनके वेबसाईट पर जाकर। वैसे आप इनका पेड़ प्लैन भी ले सकते है, पर शुरुवाती दौर मे आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। काफी अच्छा AI Tool है, जो आपको कंटेन्ट लिखने मे, या आपके रोज कि जिंदगी मे भी मदद कर सकता है। अब तो इससे आप बात भी कर सकते है।

२. Gemini

जैसे OpenAI का ChatGPT है वैसे ही गूगल का है Gemini। ये भी काफी अच्छा chatbot है, जो आपको काफी जानकारी दे सकता है, और आप नॉर्मल चैट के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसमे भी फ्री और पेड़ दोनों प्लांस उपलब्ध है।

३. Flux 1 Schnell

आपने ये तो बहुत सुना होगा कि AI इमेज काफी अच्छी बना लेता है। Flux1 का मॉडेल उसी का एक उदाहरण है। Flux1 Schnell मॉडेल को आप फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है, और अच्छी इमेज AI कि मदद से बना सकते है।

४. ElevenLabs

आपने कभी सोचा कि AI इंसानों कि तरह बात कर सकता है? सपने मे नहीं, असली मे! यकीन न हो तो ElevenLabs पर खुद ही जाकर देख लो। वैसे तो आपको इनका पेड़ प्लान लेना पड़ता है, पर आप इसे इस्तेमाल करके देख सकते है।

५. KlingAI

AI सिर्फ इमेज ही नहीं, बल्कि विडिओ भी शानदार बनाता है। मतलब बस लिखो कि आपको कैसी विडिओ चाहिए, और कुछ ही देर मे विडिओ बनकर तयार! ना कैमरा कि जरूरत, ना ऐक्टर, ना सेट, ना लाइट की जरूरत, बस लिखो, और विडिओ तयार! वैसे ये पेड़ है, पर आप इसे इस्तेमाल करके देख सकते है।

६. Codeium

अक्सर हम ChatGPT का इस्तेमाल कोडिंग के लिये भी करते है, पर कोडिंग के लिए एक बहुत ही धमाकेदार AI tool है, और वो है Codeium. इस टूल को आप फ्री मे अपने पसंद के कोड एडिटर के इस्तेमाल कर सकते है, जैसे VSCode, या Google Colab, और भी कई है।

७. HuggingFace

HuggingFace एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आपको कई सारे मॉडेल्स और डाटासेट देखने को मिल जाएंगे, जो तुम अपने प्रोजेक्ट के लिये इस्तेमाल कर सकोगे। ये खास उनके लिये खजाना है जो AI कि मदद से कुछ बनाना चाहते है।

वैसे तो लाखों AI टूल्स है, पर ऊपर के दिये गये सारे टूल्स को मैं खुद काफी समय तक इस्तेमाल कर चुका हू, और अभी भी करता हू। आप भी इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है, और AI की इस दुनिया मे आगे बढ़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top