आंध्रप्रदेश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering College in Andhra Pradesh

Top Engineering College in Andhra Pradesh

बाकी राज्यों की तरह आंध्रप्रदेश में भी कई सारे शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जो छात्रों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। कई सारे इंजीनियरिंग कालेज जो अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर, कैंपस लाइफ और प्लेसमेंट को लेकर भारत भर में मशहूर है। हम आपको ऐसे ही इंजीनियरिंग कालेजो के बारे में बताने जा रहे हैं जो की आंध्रप्रदेश में सबसे बेहतर हैं।

आंध्रप्रदेश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering College in Andhra Pradesh

Top Engineering College in Andhra Pradesh
Top Engineering College in Andhra Pradesh

आंध्रा यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम – Andhra University College of Engineering, Visakhapatnam

  • स्थापना – 1955
  • कैंपस – 160 एकड़
  • फैकल्टी – 137

यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी है जिसे NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 3.50 लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ पर JEE MAIN और APEAMCET के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यह कालेज अपने प्लेसमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है।

यहाँ से निकले हुए स्टूडेंट्स बताते हैं की आप यहाँ कैंपस लाइफ बहुत अच्छे तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं।

श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, तिरुपति – Sri Venkateswara University, Tirupati

  • स्थापना – 1959
  • कैंपस – 72

आंध्रप्रदेश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कालेजो में से एक यह कालेज शासकीय हैं। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड में रखा है। यहाँ की लाइब्रेरी के बारे में कहा जाता है की यह साउथ इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।

इसके अलावा हाई क्लास प्रोफ़ेसर और यहाँ का माहौल हमेशा ही छात्रों को आकर्षित करता है। आप यहाँ JEE MAIN या फिर APEAMCET से दाखिला ले सकते हैं। यहाँ एवरेज पैकेज की बात करें तो चार लाख रुपये सालाना है।

SAGI रामकृष्णम राजू इंजीनियरिंग कालेज, भीमावरम – SRKR Engineering College

  • स्थापना – 1980
  • कैंपस – 30 एकड़
  • फैकल्टी – 373

यह एक प्राइवेट संस्थान है जिसे NAAC ने AAAA ग्रेड में शामिल किया है। आप यहाँ JEE MAIN और APEAMCET B.TECH के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। कालेज का एवरेज प्लेसमेंट 3.50 लाख रुपये सालाना है।

यहाँ से निकले हुए स्टूडेंट्स का कहना है की यहाँ की लैब्स बहुत अच्छी है और इसके अलावा प्लेसमेंट भी बढ़िया कालेज में होता है।

गीतम यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम – GITAM University, Visakhapatnam

  • स्थापना – 1980
  • कैंपस – 255
  • फैकल्टी – 847

यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है जिसकी ब्रांच भारत के और कई शहरों में हैं। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड दिया है। कालेज में कल्चर और एक्टिविटीज का माहौल बहुत अच्छा है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं।

वैसे आजकल इसमें डायरेक्ट एडमिशन भी होता है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 3.50 लाख रुपये सालाना है। यहाँ के स्टूडेंट्स इस कालेज के बारे में सभी बातें सही कहते हैं लेकिन उनका कहना है की यह मंहगा बहुत है।

गायत्री विद्या परिषद् कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम – Gayatri Vidya Parishad College of Engineering Visakhapatnam

  • स्थापना – 1996
  • कैंपस – 20 एकड़
  • फैकल्टी – 269

यह एक प्राइवेट कालेज हैं जिसे NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। आप यहाँ APEAMCET के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 3.50 लाख रुपये सालाना है। कालेज में सभी मूलभूत सुविधाएँ मौजूद है।

इसके अलावा यहाँ से निकले हुए स्टूडेंट्स बताते हैं की इस कलेज में स्टार्टअप और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल बहुत सपोर्टिव है। आप यहाँ पर पढ़ते पढ़ते ही आगे के एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं या फिर खुद का स्टार्टअप खोलने का प्लान कर सकते हैं।

GMR इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राजम – GMR Institute of Technology Rajam

  • स्थापना – 1997
  • कैंपस – 155 एकड़
  • फैकल्टी – 210

यह एक प्राइवेट संस्थान है जिसे NAAC ने AAAA ग्रेड दिया है। आप यहाँ JEE MAIN और आन्ध्र प्रदेश में होने वाले इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम APEAMCET के तहत दाखिला ले सकते हैं। यहाँ पर एवरेज प्लेसमेंट 3.20 लाख रुपये सालाना है।

आपको यहाँ बेहतर माहौल के साथ अच्छे फैकल्टी और बढ़िया हॉस्टल लाइफ भी मिल सकती है। जाने का मौका मिले तो आपको छोड़ना नहीं चहिये।

श्री विद्यानिकेतन इंजीनियरिंग कालेज, तिरुपति – Sree Vidyanikethan Engineering College, Tirupati

  • स्थापना – 1996
  • कैंपस – 30 एकड़
  • फैकल्टी – 461

यह एक प्राइवेट कालेज है जिसे NAAC ने AAA+ ग्रेड में रखा है। एवरेज प्लेसमेंट की बात करे तो पांच लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ पर APEAMCET के द्वारा दाखिला ले सकते हैं।

इस कालेज से निकले हुए स्टूडेंट्स यहाँ की लैब के बारे में बहुत अच्छा फीडबैक देते हैं। कालेज में सभी मूलभूत सुविधाएँ मौजूद हैं।

महाराज विजयराज गजपति राज कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, VIZIANAGARAM – MVGR College of Engineering

  • स्थापना – 1997
  • कैंपस – 60 एकड़
  • फैकल्टी – 242

यह एक प्राइवेट कालेज है जिसे NAAC ने AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 3 लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ JEE MAIN और APEAMCET के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। कालेज में जिम, कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स क्लब, लैब, ट्रासपोर्ट, मेडिकल आदि की सभी सुविधाएँ मौजूद हैं।
हालाँकि यहाँ आज भी कभी कभी रैगिंग ली जाती है लेकिन वो केवल औपचारिक होती है।

विष्णु इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भीमावरम – Vishnu Engineering College Bhimavaram

  • स्थापना – 2008
  • कैंपस – 100 एकड़
  • फैकल्टी – 203

इस कालेज में हर साल काफी संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं। आप यहाँ JEE MAIN और APEAMCET के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। NAAC ने इस संस्थान को AAA+ ग्रेड में रखा है।
यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 2.88 लाख रुपये सालाना है। इस कालेज में क्रिएटिविटी वाले काम बहुत अधिक होते हैं जिसके लिए इसे जाना जाता है।

KONERU LAKSHMAIAH एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटूर – K L University Guntur

  • स्थापना – 2009
  • कैंपस – 100 एकड़
  • फैकल्टी – 1128

बात चाहे कैंपस लाइफ की हो या फिर उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षको की यह यूनिवर्सिटी हर एक मोर्चे पर खरी उतरती है। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ पर सभी बेसिक सुविधाएँ मौजूद हैं। एवरेज प्लेसमेंट की बात करे तो यहाँ 3.50 लाह रुपये सालाना है।

आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं या फिर ये खुद का एग्जाम कंडक्ट करता है जिसका नाम KLEEE होता है। एक बेहतर संस्थान जहाँ मौका मिलने पर आपको जरूर जाना चहिये।

ये हैं आंध्रप्रदेश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग संस्थान जो की हर एक स्टूडेंट की पहली चाहत होते हैं। ये सभी कालेज बढिया प्लेसमेंट के साथ एक अच्छे माहौल के लिए भी जाने जाते हैं। आप यहाँ दाखिला ले सुर खुद को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करें।

हालाँकि कई सारे प्राइवेट कालेज भी आगे हैं जिनमे फी बहुत ज्यादा है लेकिन यहाँ से प्लेसमेंट भी अच्छा होता है।

Read More:

Note: अगर आपको जानिए Top Engineering College in Andhra Pradesh अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here