Communication में फ्लूएंट बनना है? ये Tricks आपको प्रो बना देंगी!

कई लोग Communication skill को काफी हल्के मे लेते है, और उस पर ध्यान नहीं देते। पर चाहे आप Casual conversation कर रहे है, या professionally बात कर रहे है, आपकी Communication skill बहुत ही मायने रखती है। तो अभी हम बात करने वाले है कि आप अपनी Communication skills को कैसे सुधार सकते है।

१. Active Listening

अच्छे कम्यूनिकेशन की असली शुरुवात होती है Active Listening से। आसान भाषा मे बोले तो अच्छे से सुनना। जब भी आप किसी से बात कर रहे है, तो पूरे focus के साथ उन्हे सुने, जिससे आपके दिमाग पर शब्द पड़ते रहेंगे, और आप अच्छे से समझ पाएंगे, और बात कर पाएंगे।

२. डायरेक्ट बात करो

जब भी बात करे, तो डायरेक्ट और आसान भाषा मे बात करने की कोशिश करे। ज्यादा complex भाषा का उपयोग ना करे, क्योंकि ये दूसरों के लिये समझना मुश्किल बना सकता है।

३. Public Speaking की प्रैक्टिस करो

Public Speaking आपका Confidence बनाने मे मदत करता है, जो की कम्यूनिकेशन मे बहुत ही जरूरी है, तो जितना हो सके Public Speaking का प्रैक्टिस करो।

४. Regular Practice करो, और दूसरों से Feedback लो

Communication skill एक ऐसी skill है, जो आप वक्त के साथ सुधार सकते है, तो जब भी आप दूसरों से बात करते है, तो उनसे Feedback ले, और उन्हे पूछे कि आप और कैसे और सुधार सकते है।

५. Body Language पर ध्यान दो

Communication मे सिर्फ बातें ही जरूरी नहीं है, आपका Body Language भी काफी मायने रखता है। तो बात करते समय आपके Body Language को संभाले, ताकि आपके शब्द और body Language कुछ अलग अलग ना कह दे।

तो हमने यहा पर देखा है कि कैसे आप अपनी Communication Skills को Improve कर सकते है। आपका Communication एक दिन मे तो शायद नहीं सुधरेगा, पर एक दिन जरूर सुधरेगा, अगर आप अच्छे से ऊपर दी गई टिप्स को follow करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top