Career Switch कर रहे हो? ये जरूर ध्यान मे रखो!

Career Switch करते वक्त आपके दिमाग मे कई सारे सवाल आ सकते है, जैसे “अगर नयी वाली जॉब अच्छी ना हो तो?”, या “अगर सैलरी कम हो जाए तो?” या उससे भी बदतर “अगर जॉब ही ना मिले तो?”! ऐसे सवाल आपको डिस्टर्ब भी कर सकते है, पर सही प्लान के साथ आपको ये रिस्क लेने मे ज्यादा टेंशन नहीं होगा।

उदाहरण के लिये मान लेते है कि आप एक Marketing Executive है, आपकी उम्र 36 साल है, और आपको अचानक कोडिंग मे दिलचस्पी आने लगी है, और आपको अपना करिअर अब कोडिंग मे बनाना है। चाहे जिस भी वजह से आप Career Switch कर रहे है, आपकी उम्र मायने नहीं रखती। बस जब आप ये कदम उठा रहे है, तो कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना है, जैसे –

1. उस नयी फील्ड को समझ लो

जिस भी फील्ड मे आप अपना Career बनाना चाहते है, उस फील्ड के बारे मे पहले अच्छे से रिसर्च करो। जैसे अगर आप कोडिंग सीखना चाहते है, तो देखो अभी किस Language की Demand है, कैसी कैसी Opportunities है, और पहले से जो लोग इस फील्ड मे काम कर रहे है, उनकी भी राय लीजिए। अगर आपको कोई कोर्स करने पड़े तो वो कौनसे करने चाहिए इसकी जांच कर लीजिए।

2. जरूरी स्किल्स को सीख लो

Career Switch करते हुए आपको कई नयी Skills सीखने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप एक Strong knowledge base के साथ उस इंडस्ट्री मे कदम रखते है, तो आपको और भी अच्छी Opportunities मिल सकती है।

3. Practice करना सबसे ज्यादा जरूरी है

चाहे आप किसी भी इंडस्ट्री मे जाओ, आपको अगर आगे बढ़ते रहना है, तो आपको Practice करते रहना होगा, और कुछ नया सीखते रहना होगा। ये हर जगह पर लागू होता है, वैसे ही यहा पर भी लागू होता है। जो भी आपके इंडस्ट्री से संबंधित कोर्स या Certifications जरूरी होंगे, सब वक्त रहते कर लो।

Career Switch का टेंशन लेने की बिलकुल जरूरत नहीं है, बस आपको अच्छी तरह सब प्लान करना है, और अनजाने में कुछ नहीं करना है, और सब अगर आप सही करते है, तो फिर आपका Career Switch आपको अलग लेवल पर पोहचा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top