Interview के पहले ध्यान मे रखे ये बातें, नहीं तो हो सकती है गड़बड़!

क्या आप Job Interview की तयारी कर रहे है? अगर हाँ, तो आपको ये 5 बातें ध्यान मे रखनी है, जिनकी मदत से आपका Interview का स्ट्रेस कम कर सकते हो, और Interview के लिए Confident feel कर सकते है।

1. Interview के पहले ही कंपनी के बारे मे अच्छी रिसर्च करे

आप जिस कंपनी के लिए Interview देने वाले है, उस कंपनी के बारे मे आपको पहले ही अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इतना ही नहीं, आप जिस जॉब के लिए अप्लाय कर रहे हो, उस जॉब के बारे मे भी आपको अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए। इससे समझ मे आता है कि आप अपने जॉब को लेकर serious है।

2. Mock Interview से अपनी Practice करे

अपना असली Interview देने से पहले अपने किसी दोस्त के साथ, या घर मे ही किसी के साथ Mock Interview कर लो। इससे आपकी अच्छी practice होगी, और आपको एक अच्छा Feedback भी मिलेगा। इससे आने वाले Interview मे आपको मदत होगी।

3. समय पर पोहचना है

Interview के लिए समय पर, या समय के पहले पोहचना बहुत जरूरी है। आपको कम से कम 10 मिनट पहले पोहचना है, ताकि तुम relax हो सको, और अच्छे से Interview दे सको। तुम्हारा समय पर पोहचना Interviewers पर आपका पहला अच्छा इम्प्रेशन होगा।

4. आपको अच्छे कपड़े पहनना चाहिए

ध्यान रहे कि जब आप Interview देने जा रहे है, तब आप अच्छे कपड़े पहने। आपको फॉर्मल कपड़े पहनने है। ऐसा नहीं है कि आपको एकदम सूट बूट मे ही जाना है, पर जो जैसा लुक आपके लिए जरूरी है, उस हिसाब से Dress up करो।

5. Interviewers की Respect करो

Interview मे अपने Interviewers की आपको Respect करना है, तो आपको उनकी सारी बातों को ध्यान से सुनना है, और confidently जवाब देना है, क्योंकि तुम्हारे सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि बातें करने का तरीका, तुम्हारा overall behavior, सबकी ही इस Interview मे जांच होती है।

तो ये थी कुछ टिप्स जिन्हे ध्यान मे रखते हुए आप अपने interview के लिये अच्छे से तयारी कर सकते है, और interview के लिए confident feel कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here