टॉप 10+ बेस्ट लाइफ थॉट्स

Thoughts on life in Hindi

जीवन में आने वाली कठिनाइयों से डरने वाले कभी जीवन का असली मतलब समझ ही नहीं सकते। लोग रोज़मरना की ज़िन्दगी के मुसीबतोसे उलझते उलझते ज़िन्दगी का सही Meaning ही भूल जाते है और नकारात्मक विचारोसे भर जाते है।

हर किसी को अपने जीवन में कठोर संघर्ष एवं कड़ी चुनौतियां का सामना करना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग अपने बुरे वक्त में कमजोर नहीं पड़ते हैं और हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहते हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कि बुरे वक्त में खुद को कमजोर मानने लगते हैं, एवं आगे बढ़ने की उम्मीद ही छोड़ देते हैं, साथ ही किसी से अपने मन की बात भी शेयर नहीं कर पाते हैं, इस तरह के सकारात्मक विचार लोगों का जिंदगी जीने के प्रति नजरिया बदलने का काम करते हैं एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।

इस article में दिए हुए Thoughts on life आपको जीवन के बारे में कुछ Important और अनमोल चीज़े बताएँगे जो आपके जीवन के तरफ देखने का नजरिया बदलने में काफी फायदेमंद है। वहीं आप इस तरह के विचारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं।

टॉप 10+ बेस्ट लाइफ थॉट्स – Thoughts on life in Hindi

Life Thoughts in Hindi
Life Thoughts in Hindi

“अपने जीवन में आयी सभी बुरी बातो के लिए शुक्रगुजार रहिये। यही बाते आपको आपके जीवन में मौजूद अच्छी चीज़े दिखाएंगे जिन्हे आप भूल चुके थे।”

Life Thoughts in Hindi

हर किसी को जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए, तभी वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं। नकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाता है, एवं अपने मार्ग से भटकता रहता है। वहीं अगर इंसान चाहे तो वो अपने जीवन में वो सब कर सकता है, जिनके बारे में वो सोच सकता है, इंसान की सफलता एवं असफलता उसकी सोच, त्याग और मेहनत पर निर्भर करती है।

Thoughts on life in Hindi
Thoughts on life in Hindi

“ऐसी चीजों के बारे में शिकायत मत करो जो तुम बदलना नहीं चाहते।”

Best Thoughts of Life in Hindi

कुछ लोग यही सोचकर बहुत सारे काम नहीं करते हैं कि लोग क्या कहेंगे, या फिर अपने जिंदगी में रिस्क नहीं लेना चाहते। ऐसे लोग अपने जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं, इसलिए हम सभी को अपने दुनिया की परवाह किए बिना ईमानदारी के साथ अपना काम करना चाहिए और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए।

Best Thoughts of Life in Hindi
Best Thoughts of Life in Hindi

“अगर आप को इस बात का एहसास हो गया के आपके विचार कितने शक्तिशाली है तो आप नकारात्मक विचार कभी नहीं सोचेंगे।”

Life Thoughts in Hindi Images

जिन लोगों का हौसला मजबूत होता है और जो हर वक्त मेहनत एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं, वो दुनिया में किसी भी काम को कर सकते हैं। ईमानदारी और मेहनत से काम करने वाले व्यक्ति को सफलता भले ही देर से मिले लेकिन वे अपनी मंजिल तक पहुंचते जरूर हैं, इसलिए हम सभी को परिणाम के बारे में बिना चिंतन किए हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए डटकर मेहनत करना चाहिए। एवं जिंदगी के प्रति सकारात्मक भाव रखना चाहिए, यहीं जिंदगी में सफल होने का अचूक मंत्र है।

Life Thoughts in Hindi Images
Life Thoughts in Hindi Images

“बदला हुआ बर्ताव / व्यवहार ही सर्वोत्तम क्षमायाचना है।”

Life Thoughts

हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कठिन वक्त में जो व्यक्ति हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहते हैं वो अपनी जिंदगी में सफलता जरूर हासिल होती है, वहीं किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश नहीं होना चाहिए, क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।

इस तरह के कोट्स हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं एवं हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, इन कोट्स को हम सभी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सऐप, आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।

Life Thoughts
Life Thoughts

“भूतकाल भेट देने जैसी जगह जरूर है, पर हमेशा के लिए रहने की जगह बिलकुल नहीं।”

Beautiful Thoughts of Life in Hindi

Beautiful Thoughts of Life in Hindi
Beautiful Thoughts of Life in Hindi

“अगर जड़े खोल है तो तुफानो से डरने की कोई जरुरत नहीं।”

Thoughts on life

Thoughts on life
Thoughts on life

“जीवन Photography की तरह है। तुम्हे Develop होने के लिए Negatives की जरुरत है।”

Golden Thoughts of Life in Hindi

Golden Thoughts of Life in Hindi
Golden Thoughts of Life in Hindi

“स्थायी permanent फैसले, क्षणिक भावनाओ पे आधारित कभी भी मत लो।”

Thoughts of Life in Hindi

Thoughts of Life in Hindi
Thoughts of Life in Hindi

“अनुभव सबसे मुश्किल तरह का शिक्षक है। वह पहले इम्तेहान लेता है और सबक बाद में पढ़ाता है।”

Good Thoughts of Life in Hindi

Good Thoughts of Life in Hindi
Good Thoughts of Life in Hindi

“अगर Plan काम न करे तो Plan बदलो पर अंतिम Goal नहीं।”

अगले पेज पर और भी Thoughts on Life हैं…

1
2

4 COMMENTS

  1. Sir apke duara bataye gye ye thoughts dil choo gye.

    Maine apse bahut kuch sikha hai iske liye thanks.

  2. हमे आपकी पोस्ट को पढ़ कर बहुत कुछ सिखने को मिला……
    You are very great

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here