ये बातें हर MBA ग्रेजुएट को पता होनी चाहिए!

MBA, या PGDM आज के बच्चो के लिए एक बहुत ही मशहूर Career Choice बन चुकी है, और कई लोग अपने Graduation के बाद ही, या जॉब करने के कुछ समय बाद ही MBA की तयारी में जुट जाते है. वैसे देखा जाए तो MBA करने का एक बड़ा कारण है एक अच्छी जॉब पाना.

अक्सर MBA करते हुए लोगों को अलग अलग सफल ब्रांड के बारे में बताया जाता है, लेकिन आपको ये समझना जरूरी है कि आप असफलता कि कहानियो से भी काफी कुछ सीख सकते है, तो आपको असफल कहानियो को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तो ऐसे ही यहापर हम आपको ऐसी चीज़े बताने वाले है, जो हर MBA ग्रेजुएट को पता ही होनी चाहिए!!

1. आपको Act करना है, React नहीं!

अक्सर जब कोई प्रॉब्लम आती है, तो हम एक इंसान होने के वजह से React करते है, पर भूलना मत, कि आप एक इंसान होने के साथ एक MBA भी है, तो आपको Responsibly Act करना है. तो जब भी कोई मुश्किल आती है कंपनी में, तो वक़्त लो, सोचो, और फिर सोच समझ कर फैसला लो.

2. ज़िम्मेदारी से काम लो

चाहे आप खुद का बिज़नस कर रहे है, या किसी कंपनी में काम कर रहे है, आपको जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए, और हर काम को अपना समझकर करना चाहिए. आपको हमेशा अपने कस्टमर्स का ध्यान रखना चाहिये.

3. Responsible बनो

आप जब MBA करते है, तो अक्सर आपको कंपनी में Manager से सम्बंधित प्रोफाइल में काम करने मिलता है! तो आपको Responsible बनना है, और जो Company के लिए, Business के लिए सही है, वो करना है.

4. Ethics बहुत ही जरूरी है

आप एक मेनेजर होने के नाते कंपनी के एक भाग को मैनेज कर रहे होंगे, और आपके साथ साथ आपके टीम में कई लोग होंगे, और आपका सारा काम उन लोगो पर भी निर्भर होगा. तो जब आप पर इतनी जिम्मेदारी है, तो आपको हमेशा सच के तरफ से होना चाहिए, और सही गलत के साथ वो ही करो, जो होना चाहिए!

आप एक MBA है, तो आप के ऊपर  कई चीज़े निर्भर करती है, तो जिम्मेदारी से काम ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here