ये एक नाम लेने से ChatGPT भी डरता है? जानिए सच क्या है?

इस दुनिया मे लाखों करोड़ों लोग ऐसे है जो हर रोज ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, और मैं उनमें से ही एक हूँ। ChatGPT को जो चीज पूछो उसके पास कुछ ना कुछ जवाब जरूर होता है, लेकिन इतने मे एक ऐसी चीज सामने आ रही है, जिसके लिए ChatGPT कोई जवाब ही नहीं देता! एक ऐसा नाम है, जो अगर आपके Prompt में है, तो आपको ChatGPT पर सीधा error देखने मिलेगा!

क्या है ये नाम?

वैसे तो ChatGPT पर आप अलग अलग prompt के लिये अलग अलग Response पा सकते है, लेकिन अगर आपके Prompt मे एक नाम आता है, तो आपको सीधा error ही मिलेगा, और वो नाम है – “David Mayer”.

आप चाहे तो कोशिश करके भी देख सकते है। मैंने भी कोशिश की लेकिन अलग अलग तरीकों से भी अगर ये नाम इस्तेमाल किया जाए, तो ChatGPT आपको जवाब नहीं देगा। कई बार तो जवाब देते देते ये नाम आने से पहले रुक जाएगा और Error देगा, लेकिन ये नाम नहीं लेगा।

ऐसा क्यों हो रहा है?

इसी नाम के तरह हमने और कई नामों को try किया, लेकिन उनमे ऐसा कोई Error देखने नहीं मिला। बस ये ही नाम के साथ कुछ खास लगाव नजर आया, इसीलिए हमने और ज्यादा जानने की कोशिश की। अगर आप इस नाम को गूगल करते है, तो हमे पता चलता है, कि David Mayer इस नाम का संबंध एक बड़े परिवार Rothschild से आता है, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये नाम एक मशहूर गायक के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए कॉपीराइट से बचने के लिये वो ये नाम नहीं लेता है।

लेकिन ऐसा देखा जाये तो कई सारे नाम ChatGPT ने लेने ही नहीं चाहिए, लेकिन वहा कोई दिक्कत नहीं हो रही, और तो और API में आपको सीधा Response देखने मिलता है, जिसका मतलब ये है, कि ये जो हरकत है, ये ChatGPT तक ही सीमित है।

आप कोशिश करके देखिए, कि आपको कोई output मिलता भी है या नहीं, और हाँ अगर आपको और भी ऐसे नाम मिलते है, तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top