आज कल के जमाने मे अच्छा जॉब पाने के लिए बस Technical Skills ही काफी नहीं है, Employers को इम्प्रेस करने के लिए आपको और भी कुछ Skills की जरूरत होती है। जैसे जैसे Technology आगे बढ़ती जा रही है, वैसे अलग अलग Skills की demand बढ़ती जा रही है। तो आइए जरा देख लेते है उन कुछ skills के बारे मे जो काफी demand मे होंगी, और अच्छा जॉब पाने के लिए आपको इन skills की भी जरूरत पड़ेगी।
१. Digital Literacy:
आज की डिजिटल दुनिया मे अलग अलग डिवाइस और सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना एक बहुत ही basic skill बन चुका है। जो लोग नए डिवाइस और सॉफ्टवेयर को सही तरीके से इस्तेमाल करना जानते है, उन्हे काफी फायदा होगा।
२. Critical Thinking
आज हमारे पास काफी ज्यादा information बनती रहती है, पर जिसके पास Critical Thinking का skill है, वो facts को ध्यान मे रखते हुए चीजों को analyze कर सकते है।
३. Data Literacy
Data आज हर कंपनी के लिए बहुत मायने रखता है, और अगर आप data को सही तरीके से जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करना जानते है, तो कंपनी भी आपका स्वागत करती है।
४. Collaboration
आज कल काम के तौर तरीके बदल गए है, इसलिए आपको अलग Teams के साथ Collaborate करते आना चाहिए।
५. Time Management:
Time Management का skill हर किसी के लिए जरूरी है। आपको स्मार्ट वर्क करना है, काम को दिए गए समय के अंदर सही तरीके से करना आना चाहिए, तो आपको और फायदा होगा।
६. हमेशा सीखते रहने की चाह
ये ऐसा skill है जो कई लोगों के पास नहीं होता, वो है हमेशा सीखते रहने की चाह! अगर आप हमेशा कुछ नया सीखना पसंद करते है वो हमेशा नये बदलाव के लिये तयार होते है!
तो यह हमने कुछ ऐसे skills के बारे मे बात की है, जो हर स्टूडेंट के पास होनी ही चाहिए। अगर आपके पास ये और ऐसे कुछ और skill है तो आप हमेशा २ कदम आगे होंगे, और आपके पास मे कई opportunities भी होंगी।