Sunil Grover – सुनील ग्रोवर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और भारतीय फिल्म अभिनेता है। वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी टेलीविज़न सीरियल और रियलिटी शो में काम करते है। उन्होंने बहुत से कॉमेडी शो में भी अभिनय किया है और कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के साथ वे “दी कपिल शर्मा शो” में निभाया गया गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी नामक चरित्र काफी प्रसिद्ध है।
डॉ. मशहूर गुलाटी, गुत्थी के नाम से जाने जानेवाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर – Sunil Grover Biography
सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी डबवाली नामक एक छोटे गाँव के पंजाबी परिवार में हुआ। उनके पिता बैंक में मेनेजर के पद पर कार्यरत थे।
मंडी डबवाली से ही उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और फिर गुरु नानक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की। इसके बाद चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग में काफी रूचि थी और शुरू से ही वे अपने शिक्षको की नक़ल करते थे।
सुनील ने आरती से शादी कर ली, जो पेशे से एक इंटीरियर डिज़ाइनर है। उन दोनों ने सन 2008 में एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम मोहन है।
सुनील ग्रोवर का करियर – Sunil Grover Career
भूतपूर्व व्यंगकार जसपाल भट्टी ने सुनील ग्रोवर के अभिनव की कला को सबसे पहले पहचाना। जसपाल भट्टी के साथ “फुल टेंशन” सीरियल में काम करते हुए उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुवात की। इसके बाद ‘क्या आप पाँचवी फेल है?’ और ‘कौन बनेगा चम्पू’ जैसे कॉमेडी शो को वे होस्ट करते हुए दिखे। वह गुटर गु (भारत का पहला साइलेंट कॉमेडी सीरियल), कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल और दी कपिल शर्मा शो में भी दिखे।
बहुत सी बॉलीवुड फिल्मो में वह सहायक किरदार निभा चुके है। 1998 में आयी हिंदी फिल्म प्यार तो होना ही था से उन्होंने ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया। सुनील ग्रोवर ने प्यार तो होना ही था, दी लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह, बाघी, गब्बर इज बैक, जिला गाज़ियाबाद, और गजनी इत्यादि फिल्मो में सहायक कलाकार की भूमिका भी निभाई है।
फिल्मो और टीवी सीरियल के अलावा सुनील रेडियो मिर्ची के साथ भी काम कर चुके है, रेडियो पर वे हँसी के फव्वारे नामक शो को होस्ट करते थे।
‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ में गुत्थी का किरदार निभाकर उन्होंने लोगो को काफी आकर्षित किया। अपने इस किरदार के चलते सोशल मीडिया पर भी उन्होंने ख्याति प्राप्त कर ली। शो के सफल होने बाद बीच में ही “मैड इन इंडिया” नामक शो के लिए उन्होंने कपिल का साथ छोड़ दिया। लेकिन उनका यह शो फ्लॉप साबित हुआ।
इसके बाद सुनील पुनः “कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल” में लौट गये और कपिल और सुनील की जोड़ी ने शो में फिर से जान छिड़क दी। इस शो में उनका साथ किकु शारदा और अली असगर ने भी दिया। इसके बाद 2016 में यही टीम सोनी टीवी पर ‘दी कपिल शर्मा शो’ नामक एक नया शो लेकर आयी।
दी कपिल शर्मा शो पर भी उन्होंने दर्शको का मनोरंजन किया।
रेडियो मिर्ची पर उन्हें हसी के फव्वारे नामक कार्यक्रम में भी देखा गया। रेडियो मिर्ची पर वह एक ऐसे इंसान की भूमिका निभा रहे थे जो अपनी किताब ‘हसी के फव्वारे’ के चुटकुले लोगो को सुनाता था। इस शो में उनकी हास्यप्रद आवाज के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चूका है।
सुनील ग्रोवर की कुछ रोचक बाते – Interesting facts about Sunil Grover
- आप में से बहुत से लोगो को यह बात नही पता होंगी की गुत्थी नामक किरदार उन्ही के कॉलेज के सहयोगियों से प्रभावित होकर बनाया गया है।
- सुनील ने अपने करियर की शुरुवात रेडियो मिर्ची के शो “हसी के फव्वारे” में रेडियो जॉकी के रूप में की, जिसमे वे हास्यप्रद भूमिका निभाते थे।
- फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ से उन्होंने फिल्मो में डेब्यू किया और उनके कौशल को व्यंगकार जसपाल भट्टी ने पहचाना और उन्हें प्रसिद्ध टीवी शो “चला लल्लन हीरो बनने” में जगह दी।
- बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मे जैसे गब्बर इज बैक, दी लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह और बाघी में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- 2014 में पसंदीदा मज़ेबान के लिए उन्होंने स्टार परिवार अवार्ड जीता।
सुनील ग्रोवर फिल्मोग्राफी – Sunil Grover Movies List
- 2002 – दी लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह
- 2005 – इंसान
- 2006 – फॅमिली : टाइस ऑफ़ ब्लड
- 2008 – गजनी
- 2008 – मुंबई कटिंग
- 2013 – जिला ग़ाज़ियाबाद
- 2014 – हिरोपंती
- 2015 – गब्बर इज बैक
- 2016 – बाघी
- 2016 – वैसाखीलिस्ट (पंजाबी)
- 2017 – कॉफ़ी विथ डी
और भी प्रेरणादायक कहानियाँ जरुर पढ़े:
Hello, अगर आपको ये Sunil Grover Success Story in Hindi Language अच्छी लगी तो जरुर हमें फेसबुक पे लाइक कीजिये। और हा! हमारा फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले। हम इसी तरह आपके लिए और नये-नये Famous Entrepreneurs Success Story in Hindi Language आर्टिकल लाते रहेंगे। और आशा करते है आपको यह Sunil Grover Success Story in Hindi Language अच्छी लगी होंगा।