महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के अनमोल विचार

Stephen Hawking Quotes in Hindi

स्टीफन हॉकिंग एक अद्भुत और दृढ़ इच्छा शक्ति वाले महान वैज्ञानिक थे, उन्होंने अपने जीवन में तमाम संघर्षों और कठिनाइयों का सामना करने के बाद असीम सफलताओं को हासिल किया था और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

उन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों के माध्यम से लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई एवं लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। तो आइए जानते हैं स्टीफन हॉकिंग के प्रेरणा देने वाले महान विचारों के बारे में-

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के अनमोल विचार – Stephen Hawking quotes in Hindi

Stephen Hawking Quotes

“मैंने देखा है की वो लोग भी जो ये कहते हैं कि सब कुछ पहले से तय है, और हम उसे बदलने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते, वे भी सड़क पार करने से पहले देखते है।”

“हम सभी अलग है, लेकिन हम सभी में मानवता समायी है। पहले अपनाना और फिर उससे गुजारा करना ही इंसानो की आदत होती है।”

Stephen Hawking Quotes GIF

“आक्रमकता इंसानो की सबसे बुरी आदत है जो उनकी सभ्यता का विनाश करती है।”

“हम अपनी मूर्खता और लालच से खुद का ही विनाश करने में लगे हुए है।”

Stephen Hawking Thoughts in Hindi

विज्ञान के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्टीफन हॉकिंग का जीवन काफी प्रेरणादायक है, उन्होंने अपनी बीमारी को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया और दुनिया को यह साबित कर दिखाया कि जब किसी भी काम को पूरी सच्चाई और मेहनत से किया जाए तो दुनिया की कोई भी चीज सफला हासिल करने से नहीं रोक सकती।

वहीं उन्होंने लोगों को अपने महान विचारों से सफलता के अचूक मंत्र भी दिए।

उन्होंने लोगों को गुस्सा से दूर रहने की सलाह दी है साथ ही गुस्सा को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि जीवन में अगर सफलता हासिल करनी है तो मनुष्य को इससे दूर रहना चाहिए।

वहीं महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के कुछ ऐसे ही विचार जिंदगी में प्रेरणा देने वाले है।

इनके विचारों को आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।

Stephen Hawking quotes intelligence

“हमारी बुद्धिमत्ता की सबसे बड़ी उपलब्धि हमें बोलने से मिलती है और हमारे बुद्धिमत्ता की सबसे बड़ी असफलता ना बोलने में है। कभी भी अपनी मानसिकता को असफलता की ओर मत ले जाइये। क्योकि हमारी सबसे बड़ी आशा ही हमारा भविष्य बनती है। इसीलिये हम सभी ने हमेशा बोलते रहना चाहिए।”

“मेरे पास करने के लिए बहोत कुछ है, व्यर्थ समय गवाने से मुझे नफरत है।”

Stephen Hawking thoughts on mind

“बुद्धिमत्ता बदलाव को अपनाने की काबिलियत है।”

“ऊपर सितारों की तरफ देखो अपने पैरों के नीचे नहीं। जो देखते हो उसका मतलब जानने की कोशिश करो और आश्चर्य करो की क्या है जो ब्रह्माण्ड का अस्तित्व बनाये हुए है। उत्सुक रहो।”

Stephen Hawking ke Vichar

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग जब महज 21 साल के थे, तब उन्हें एमियोट्रोपिक लेटरल स्क्लेरोसिस नाम की बीमारी ने घेर लिया था।

वहीं इस बीमारी की  वजह से धीमे-धीमे उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, वहीं जब स्टीफन हॉकिंग को पता चला कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और उनके पास जीवन जीने के लिए कम वक्त बचा है तो, उसके बाद उन्होंने अपने इरादों को और अधिक मजबूत किया एवं वैज्ञानिक बनने के अपने सपने को पूरा करने लग गए और अपनी पढ़ाई और रिसर्च पर और अधिक ध्यान दिया।

उन्होंने अपनी अद्भुत कल्पना शक्ति के बल पर कई चमत्कारिक प्रयोग कर विज्ञान के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

स्टीफन हॉकिंग जी के महान विचारों से हर किेसी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Stephen Hawking Quotes in Hindi

“मेरे सेलिब्रिटी होने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की मैं किसी को बताये बिना दुनिया में कही भी नही जा सकता। काले चश्मे पहनकर बाहर निकलना मेरे लिये पर्याप्त नही। मुझे व्हील चेयर पर बैठकर दुनिया की सैर नही करनी।”

“कुछ लोगो का ऐसा मानना है की प्यार, ख़ुशी और सुंदरता जैसी बाते किसी अलग समुदाय के लोगो के लिये बने है जो विज्ञान से अलग हो लेकिन मुझे ऐसा कभी नही लगता।”

“चाहे ज़िन्दगी जितनी भी कठिन लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं।”

Stephen Hawking Quotes Hindi

“अन्य विकलांग लोगों के लिए मेरी सलाह होगी, उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हे अच्छी तरह से करने से आपकी विकलांगता नहीं रोकती, और उन चीजों के लिए अफ़सोस नहीं करें जिन्हे करने में ये बाधा डालती है। आत्मा और शरीर दोनों से विकलांग मत बनें।”

“यदि मैं मेरी विकलांगता के लिये गुस्सा करु तो ये मेरे लिए समय को व्यर्थ गवाने जैसा होगा। यदि आप हमेशा शिकायते करते रहोगे और क्रोधित रहोगे तो लोगो के पास आपके लिये समय नही होगा।”

Stephen Hawking Quotes on Love

स्टीफन हॉकिंग एक ऐसे वैज्ञानिक थे, जिनका जीवन हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

उनके द्धारा विज्ञान के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, उन्होंने संपूर्ण ब्रह्रांड को कंट्रोल करने वाले बुनियादी लॉ पर कई रिसर्च की हैं।

स्टीफन हॉकिंग ने अपने दोस्त के साथ की एक रिसर्स में दुनिया को बताया था कि अंतरिक्ष एवं समय, ब्रहांड के जन्म के साथ शुरु हुए हैं और ब्लैक हॉल के अंदर खत्म होंगे।

इसके अलावा स्टीफन हॉकिंग ने अपने जीवन में कई प्रेरणादायक किताबें भी लिखी थीं।

उनका कहना था कि, जिंदगी चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो, मनुष्य अगर चाह ले तो हमेशा कुछ न कुछ कर सकता है और सफल हो सकता है।

उनके इस तरह के विचार ही मनुष्यों को उनके जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में उनकी मद्द करते हैं।

स्टीफन हॉकिंग के अनमोल विचार

“जो लोग अपनी आई.क्यू के बारे में डींगे हांकते हैं वे लूजर होते हैं।”

“यदि आप कही फसे हुए हो तो वहा उग्र होना अच्छी बात है। हम सिर्फ समस्याओ के बारे में सोचते रहते है लेकिन कभी उसे हल करने की कोशिश नही करते।”

“अगली बार कोई यह शिकायत करेगा की आपने गलती कर दी, उन्हें बताये की यह अच्छी बात है। क्योकि बिना परफेक्शन के आप कभी कुछ छोड़ नही सकते।”

Stephen Hawking Quote

“पहली बात, हमेशा अपने पैरो की तरफ देखने के बजाये तारो की तरफ देखे। दूसरी बात, कभी भी किसी काम को अधूरा न छोड़े। क्योकि आपका काम ही आपको पहचान दिलाता है, और काम के बिना जीवन अधूरा है। तीसरी बात, यदि किस्मत से आप अपना प्रेम ढुंढने में सफल रहे तो उसे हमेशा यद् रखे और कभी अपने से दूर न करे।”

“कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या मैं अपनी व्हीलचेयर और विकलांगता के लिए उतना ही प्रसिद्ध हूँ जितना अपनी खोजों के लिए।”

Stephen Hawking

“मैं सिर्फ एक बच्चा हु जो कभी बड़ा नही हुआ। मैं आज भी ‘क्यों’ और ‘कैसे’ जैस प्रश्न पूछता हु। और परिणामतः मुझे इसके जवाब भी मिलते है।”

“मैंने जीवन को यह समझकर ही जीया की 49 सालो बाद मेरी मृत्यु हो जायेगी। मुझे मौत से कोई डर नही लगता। लेकिन मुझे मरने की कोई जल्दी भी नही। क्योकि मरने से पहले बहोत कुछ करना बाकि है।”

जरुर पढ़े: 

Note: अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Stephen Hawking quotes in Hindi इस लेख में शामिल करेगे।
Note: अगर आपको हमारे Stephen Hawking quotes in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर Share कीजिये।

11 thoughts on “महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के अनमोल विचार”

  1. Meantly distrub vayakti kase koi bada kam kar sakta ha jabki usky paas to yojany bananay or kriyanvit karny wala dimag hi vichlit hota h.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top