श्रीदेवी कपूर (जन्म नाम – श्री अम्मा यांगेर अय्यपन) एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस है जो तमिल, हिंदी, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मो में काम करती है। अक्सर श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है।
“फीमेल सुपरस्टार” श्रीदेवी – Sridevi biography in Hindi
श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुवात चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में M.A. में काम किया था, उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मो में काम किया था।
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जूली (1975) से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुवात की थी।
13 साल की उम्र में उन्होंने तमिल फिल्म मून्द्रू मुदिछु (1976) से एडल्ट रोल की शुरुवात की थी। इसके बाद श्रीदेवी ने तमिल और तेलगु सिनेमा में खुद को एक होनहार एक्ट्रेस साबित किया, और वयाथिनिले (1977), से लेकर क्षणा क्षणं (1991) जैसी सुपरहिट फिल्मे की।
2012 में श्रीदेवी लगभग 15 साल बाद फिल्म जगत में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के साथ वापसी की और इतने सालो बाद एक सुपरहिट फिल्म से कमबैक करने वाली वह एकमात्र एक्ट्रेस बनी।
2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री देकर सम्मानित भी किया।
इसके साथ ही उन्हें 2013 में “ग्रेटेस्ट इंडियन एक्ट्रेस इन 100 इयर्स” के राष्ट्रिय पोल में भी उन्हें शामिल किया गया था। अपने फ़िल्मी करियर में श्रीदेवी ने कुचल पाँच फिल्मफेयर अवार्ड जीते है।
परिवार और व्यक्तिगत जीवन –
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के सिवाक्सी में हुआ था, उनके पिता तमिल थे जिनका नाम अय्यपन और माता तेलगु थी जिनका नाम राजेश्वरी था। उनके पिता वकील थे। उन्हें एक बहन और दो चुलत भाई भी है।
1980 के समय में मिथुन चक्रवती और उनके बीच प्रेम संबंध भी थे। इसके बाद राकेश रोशन के जाग उठा इन्सान के सेट पर श्रीदेवी मिथुन दा के प्रेम में पड़ गयी थी।
कहा जाता है की श्री देवी और मिथुन चक्रवती ने चुपके से पहले ही शादी कर ली थी और बाद में कुछ समय बाद प्रेस वालो को बताया था। लेकिन इसके बाद श्रीदेवी ने दूसरी शादी बोनी कपूर से की थी जो एक फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर अनिल कपूर के बड़े भाई थे। जिससे उन्हें दो बेटियाँ जान्हवी और ख़ुशी हुई।
कुछ सुपरहिट फिल्मे –
- सोलवाँ सावन (1978)
- हिम्मतवाला (1983)
- मवाली (1983)
- तोहफा (1984)
- नया कदम (1984)
- मास्टरजी (1985)
- मकसद (1985)
- नजराना (1987)
- मी. इंडिया (1987)
- वक़्त की आवाज़ (1988)
- चांदनी (1989)
कुछ कमर्शियल सफल फिल्मे-
- सदमा (1983)
- नगीना (1986)
- चालबाज़ (1989)
- लम्हे (1991)
- खुदा गवाह (1992)
- गुमराह (1993)
- लाडला (1993)
- जुदाई (1997) जैसी फिल्मे शामिल है।
मृत्यू –
दोस्तों अपने फ़िल्मी जीवन में श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग से पुरे भारत के लोगो का दिल जीता। और साथ ही पूरी दुनीयाभर में उनके चाहते हैं। उम्र के 54 वे साल में 25 फेब्रुवारी 2018 को श्रीदेवी यह दुनिया छोड़कर चली गयी। लेकिन् वो हमेशा के लिये हमारे दिल में जगा बनाकर गयी। इस महान अदाकारा को हमारा सलाम।
धन्यवाद गुरूजी
श्रीदेवी जी के बारे में और अच्छे से जान कर अच्छा लगा और दुःख भी हुआ.
दुःख इस बात का कि आज श्रीदेवी जी हम सबके बीच नहीं रही.
Very interesting information about Sridevi. Thanks Mayur ji. I want to tell one more thing that when Sridevi started working in Bollywood she can’t speak hindi and therefore her dialogues were dubbed.