साक्षरता पर नारे | Slogans on Literacy in Hindi

Slogans on Literacy in Hindi

जीवन में ज्ञान का कितना महत्व हैं ये हम सब जानते हैं, शिक्षा के बिना हमारा जीवन मतलब नमक के बिना खाना। हम सब हर साल 8 Sep को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस यानि International Literacy Day मनाते हैं लेकिन आज भी अपने देश में ऐसे कई लोग और बच्चे हैं जो शिक्षा से वंचित हैं।

आज हम सब ये कसम खाते हैं की अपने जीवन में कम से कम एक इन्सान को शिक्षित बनाने का प्रयास करेंगे। तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएंगा। आज साक्षरता इसी विषय पर कुछ स्लोगन – Slogans on Literacy आपके लिए लाया हु आशा हैं आपको जरुर अच्छे लगेंगे।

साक्षरता पर नारे – Slogans on Literacy in Hindi

Literacy Slogans

“शिक्षा से सुधार होगा तभी अज्ञानता का अंधकार मिटेगा।

बहुत हुआ अब चूल्हा-चौका, बेटियों को दो पढ़ाई-लिखाई का मौका।

Literacy par Nare

“जो जीवन में अशिक्षित रह जाता है, वह एक दिन जरुर पछताता है।

शिक्षा का एक अनमोल रतन, पढ़ने का सब मिलकर करो जतन।

Literacy Quotes for Parents

“जहां के नागरिक शिक्षित वो राष्ट्र प्रगतिशील।

पढ़ी लिखी जब होगी हमारी माता, वह घर की बनेगी भाग्य विधाता।

Literacy Quotes for Students

“पढ़ाई और किताबों से प्यार करो, जीवन अपना उद्धार करो।

पिता जी सुन लो अब विनती हमारी, पढ़ने की है यह उम्र हमारी।

Literacy Slogans and Posters

“पढ़ी – लिखी अपनी लड़की, खुशहाली और रोशनी है पुरे घर की।

जहां न होता साक्षरता का वास, फिर कैसे होगा उस देश का विकास।

Literacy Slogans and Posters

शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है, क्योंकि शिक्षा ही व्यक्ति को जीवन के मूल्यों का बोध करवाती है, और व्यक्ति को प्रगति के पथ पर आगे ले जाती है। शिक्षा से ही व्यक्ति के अंदर सीखने-समझने की क्षमता विकसित होती है और दुनिया की अपार जानकारी प्राप्त होती है।

यही नहीं शिक्षा, व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ाती है, और समाज में उसे उचित सम्मान दिलवाती है। साथ ही शिक्षा से व्यक्ति की सोच बदलती है, उसके रहन-सहन में बदलाव आता है।

इसके साथ ही शिक्षा से ही एक सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण होता है, जो कि न सिर्फ अपने परिवार के काम आता है, बल्कि सभ्य समाज के निर्माण में भी मद्द करता है, इसलिए हर किसी को शिक्षा के मूल्यों और इसके महत्वों को समझना बेहद आवश्यक है।

वहीं शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से 8 सितंबर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस भी मनाया जाता है, इसके अलावा भी जन-जन में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, इन मौके पर साक्षरता पर नारों के माध्यम से लोगों के अंदर शिक्षित होने की भावना का विकास किया जाता है, और उन्हें अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

वहीं इसी उद्देश्य से हमने अपने इस पोस्ट में साक्षरता पर कुछ नारे उपलब्ध करवाएं हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।

Literacy Quotes

“किताबों को अपना हथियार बनाओ, ज्ञान हमेशा पाते जाओ।

ज्ञान ही हमें बचाता है, और कर्तव्यों का बोध कराता है।

Literacy Quotes in Hindi

“हम सब पढे़, और एकसाथ बढ़े।

पूरे देश की है अब यही आवाज, पढ़ा-लिखा हो पूरा संसार।

Literacy Slogans with Images

“आओं किताबों से प्यार बढ़ाये, ताकि पढ़ना ना भूल पाए।

अब जाग उठे हैं सब नर-नारी, शिक्षित होने की सबकी है तैयारी।

Literacy Slogans in Hindi

“शिक्षा से कभी भी दूर मत रहना, तुम मानो यह कहना।

जहां साक्षरता होगी पूरी, उस राष्ट्र की प्रगति होगी पूरी।

Literary Quotes about Family

“परिवार की एक महिला को शिक्षित करना, मतलब पुरे परिवार को शिक्षित करना है।

साक्षरता बढ़ाइए और उस राष्ट्र को कामयाबी के पथ पर आगे ले जाइए।

Literary Quotes about Love

“ज्ञान को लगातार पाना हैं तो किताबों को अपना हथियार बनाना हैं।

जब साक्षर होंगे धरती पर सभी इंसान, तभी धरती होगी स्वर्ग के सामान।

Literary Quotes on Friendship

“शिक्षा हमें जगाती है, शोषण से हमें बचाती है।

बड़े-बुजुर्गों, सबका यही कहना, शिक्षा से तुम कभी दूर मत रहना।

Poster on Saksharta Abhiyan in Hindi

“रोटी, कपड़ा और मकान, पर शिक्षा से बनेगा हमारा देश महान।

हम सबकी बस यही पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार।

Powerful Literacy Quotes

“हम सब का एक ही नारा, निरक्षरों साक्षर बनाना है।

हर घर में ज्ञान का चिराग तभी चलेगा, जब हर बच्चा स्कूल चलेगा।

Quotes on Literacy by Mahatma Gandhi

“गांधी जी का यही था कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना।

जब होगा शिक्षा का वास, तभी होगा देश का पूरा विकास।

Quotes on Literacy Day

“इसे हमेशा पहनाते रहना क्योंकी शिक्षा है अमूल्य गहना।

हर तरफ ज्ञान का प्रकाश फैलाएं, आओ मिलकर सभी को शिक्षित बनाएं।

Saksharta Abhiyan Slogan in Hindi

“बचपन से ही मेरा यही एक सपना, ख़ुद पढ़ना लिखना और दुसरों पढ़ाना।

आगे सभी भी बढ़ाना है घर बेटियों को भी पढाना है।

Saksharta Abhiyan

“पढ़ेंगे और दुसरों को पढ़ायेंगे, अपना देश उन्नत बनायेंगे।

Saksharta par Nare

“शिक्षित होंगे सभी जन, विकसित होंगा मेरा वतन।

Literacy Quotes

शिक्षा से ही व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का बोध होता है और अपने अधिकारों को समझने में मद्द मिलतीहै। एक शिक्षित व्यक्ति अपने जीवन की बड़ी से बड़ी मुश्किलों को समझदारी के साथ बड़ी आसानी से हल कर लेता है, जबकि एक अशिक्षित और अज्ञानी मनुष्य अपने जीवन की कठिनाईयों में ही उलझा रहता है, और आगे नहीं बढ़ पाता है, अर्थात अशिक्षित व्यक्ति का जीवन किसी जानवर के सामान होता है।

वहीं शिक्षा को महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्धारा  सर्व सिक्षा अभियान समेत कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिसमें साक्षरता पर कुछ स्लोगन के माध्यम से लोगों को साक्षर होने के लाभों के बारे में बताया जाता है, साथ ही यह भी बताया जाता है कि शिक्षा कैसे किसी व्यक्ति को सफल बनाने और आगे बढ़ाने में सहायक होती है और देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

जिस तरह शिक्षा किसी व्यक्ति के दिमाग को विकिसत कर उसे जीवन के हर पहलू को बेहद बारीकी से समझने में मद्द करती है। उसी तरह शिक्षा एक शिक्षित समाज का निर्माण कर देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

वहीं आज हमारे देश की साक्षरता दर अन्य विकसित देशों से कम है, जिसमें सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं इस दिशा में हमने भी आपको साक्षरता पर कुछ ऐसे स्लोगन उपलब्ध करवाए हैं, जिन्हें पढ़कर आपने मन में भी अपने परिवार को शिक्षित करने की प्रेरणा मिलेगी।

Slogans on Literacy in Hindi

“साक्षर परिवार, सुखी और खुशहाली से भरा परिवार।

Slogans on Literacy

“जब पढ़ा लिखा होगा हर इन्सान तभी होंगा राष्ट्र महान।

Slogans on Saksharta Abhiyan

“आपका ये सहयोग होगा अपने देश के लिए सच्चा, स्कूल जाने ना छूटे कोई बच्चा।

World Literacy Day Slogans in Hindi

“विकसित राष्ट्र की यही कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना।

World Literacy Day Slogans

“नारी हो या नर, आओं सब को बनाये साक्षर।

World Literacy Day

“जीवन में पढिये, किसी भी उम्र में, और कहीं भी।

Literacy Quotes for Students in Hindi

“घर में सभी को पढाओ और परिवार में खुशहाली लाओ।

More articles :

Note: you have more Hindi slogans on Saksharta Abhiyan then please write on comments.
If you like, Slogans on Literacy in Hindi posters then please share on Facebook and Whatsapp.

10 thoughts on “साक्षरता पर नारे | Slogans on Literacy in Hindi”

    1. Editorial Team

      धन्यवाद निखिल जी, सही कहा बिना शिक्षा के हमारा जीवन अधूरा है अर्थात व्यर्थ है। इसलिए हम सभी को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। क्योंकि जब हम सब मिलकर शिक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे तभी हमारा देश भी तरक्की कर सकेगा।

  1. शिक्षा ही हमें हमेशा ज्ञान देती हैं और हमारे भीतर छुपे अँधेरे को मिटाती हैं,
    शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं, इसलिए हमेशा दूसरो को पढ़ने के लिए प्रेरित करे.

    किताबो में वह शक्ति होती है,
    जो किसी नरक को स्वर्ग बना देती है….
    लोकमान्य तिलक .

    बहुत सुन्दर कार्य किया हैं ज्ञानी पंडित जी आप ने इस आर्टिकल को पोस्ट कर के
    इसके लिए आप को ह्रदय से सधन्यवाद

    1. Editorial Team

      बहुत-बहुत शुक्रिया आपको, हमें ये जानकर अच्छा लगा कि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा। हम आगे भी अपनी वेबसाइट पर ऐसे कई पोस्ट अपलोड करते रहेंगे, आशा है कि आपको हमारे पोस्ट पसंद आएंगे।

    1. Editorial Team

      धन्यवाद विक्रम जी, शिक्षा का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए हम सभी को शिक्षा का महत्व समझने की जरूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top