Slogans On Health – आरोग्य पर नारे

Slogans On Health in Hindi

यह तो हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहकर ही हमें पूरी तरह खुश रह सकते हैं और, स्वास्थ्य ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है, अगर स्वास्थ्य नहीं तो जीवन नहीं। एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने सफल जीवन की कल्पना कर सकता है और देश की तरक्की में अपना सहयोग दे सकता है।

एक स्वस्थ व्यक्ति अपना सकरात्मक प्रभाव भी दूसरे पर डालते हैं, जबकि इसके विपरीत एक अस्वस्थ और बीमार व्यक्ति, को अपनी जिंदगी गुजारना मुश्किल हो जाता है, और उसे धन-दौलत और दुनिया के सारे ऐश और आराम सब बेकार लगते हैं।

इसलिए हर किसी को स्वस्थ रहने के महत्व को समझना चाहिए। आज हम आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कुछ नारे उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आपके अंदर खुद को फिट रखने की भावना जागृत होगी, बल्कि बीमारियां आपके आसपास भी न भटकें इसके प्रति सजगता बढ़ेगी।

साथ ही अगर आप हेल्थ पर लिखे गए इन स्लोगन को अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग खुद को फिट रखने के लिए जागरुक होंगे और देश के विकास में पूर्ण तरीके से अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।

Slogans on Health

Slogans on Health in Hindi – आरोग्य पर नारे

“स्वस्थ रहो और घर का बना खाना ही खाओ, और ताजे फल और अच्छी सब्जियां लेकर आओ।

सफाई अपनाये, बीमारी हटाइये।

Health Suvichar

“जब स्वस्थ रहेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।

खेल खेलो स्वस्थ रहो।

Health Thoughts Quotes

“स्वास्थ्य या आलस में से करो किसी एक का चुनाव, गलत दिनचर्या से ना तुम करो बिलकुल भी लगाव।

सभी रोगों पर हैं एक दवाई, घर मे रखो साफ-सफाई।

Health Quotes Images

“स्वास्थ्य है जीवन का सार, इसके बिना है सब बेकार।

हाथ धोये साबुन से, तो रोंग मिटेंगे जीवन से।

Health Quotes in Hindi

स्वस्थ रहना हमारे लिए कितना अधिक उपयोगी है, यह तो जानते हुए भी आजकल लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ज्यादा पैसा कमाने की होड़ में ज्यादातर व्यक्ति खुद पर ही ध्यान नहीं देते हैं, वे न तो टाइम से खाना खाते हैं, और न ही योग और व्यायाम करते हैं और बाहर के जंक फूड का सेवन कर खुद की हेल्थ को बर्बाद कर लेते हैं, नतीजतन, ऐसे लोग तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।

जिससे उनके अंदर अपनी जिंदगी के प्रति नकारात्मकता बढ़ जाती है, और धीरे-धीरे ऐसे लोगों के अंदर जिंदगी जीने की आस खत्म होने लगती है, वहीं इस तरह के लोग अपने आसपास के वातावरण को भी नकारात्मक बना देते हैं, इसलिए इस तरह की नौबत ना आए इसके लिए आपको खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य पर लिखे गए नारे अथवा आरोग्य पर नारे आपको स्वस्थ रखने में आपकी मद्द करेंगे जिससे आप अपने जीवन के लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकेंगे।

वहीं आजकल मशीनीकरण की वजह से शारीरिक मेहनत बेहद कम हो गई है, और इसका असर सीधे व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ा रहा है, ऐसे में व्यक्ति को खुद को मेंटेन करने के लिए और हेल्दी रखने के लिए व्यायाम करना बहुत जरूरी है तभी वह पूर्ण रुप से स्वस्थ रह सकेगा, लेकिन अधिकतर लोग आलस, व्यस्तता और गलत दिनचर्या की वजह से न तो रोजाना सैर करते हैं और न ही योगा करते हैं, यही नहीं आजकल ज्यादातर नौकरी पेशा पति-पत्नी, व्यस्तता के चलते घर पर खाना नहीं बना पाते, और अधिकतम बाहर का खाना खाते हैं, जिसकी वजह से आज कई गंभीर बीमारियां जन्म ले रही हैं। वहीं। स्वास्थ्य पर लिखे गए इस तरह के स्लोगन व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए उनकी मद्द करेंगे और उनका प्रोत्साहन भी बढ़ाएंगे  –

Slogan in Hindi for Health

“अच्छे स्वास्थ का कोई मोल नहीं होता है, स्वास्थ तो अनमोल होता हैं।

घर में रखो साफ-सफाई सभी रोगों पर यही दवाई।

Health Vichar in Hindi

“सबसे बड़ा धन है निरोगी काया, इसके बिना सबकुछ  है मोह माया।

खाने के पहले खाने के बाद लाइफबॉय – लाइफबॉय।

Fitness Quotes in Hindi

“स्वास्थ को सब दे पहले स्थान, तभी होगा बीमारियों का निदान।

जिंदगी को रखना हो खुशीहाल तो रखे स्वस्थ का ख्याल।

Health is Wealth Quotes in Hindi

“काम इतना करो कि हमेशा व्यस्त रहो, पैसा इतना कमाओ कि हमेशा मस्त रहो और व्यायाम इतना करो कि हमेशा स्वस्थ रहों।

अगर स्वस्थ नहीं आपका तन, तो फिर बेकार है आपका धन।

Health Status in Hindi

“स्वस्थ रहने की जिसने भी है ठानी, यही है खुशहाल जीवन की सबसे बड़ी निशानी है।

स्वास्थ है सबसे अनमोल गहना, सुन लो भाई और सुन लो बहना।

Health Thoughts

“ख़ुद को स्वस्थ रखना है, ईश्वर की सबसे बड़ी  सेवा करना है।

बिना अच्छे भोजन के सबके शरीर में हो जाता पोषक तत्वों का अभाव, इसके कारण पड़ता है सभी के जीवन में बुरा प्रभाव।

Quotes on Health in Hindi

“खेलों-कूदों और स्वास्थ्य बनाओं, जंक फ़ूड को खुद को बिल्कुल दूर भगाओ।

Quotes on Health

“बड़ा चंचल होता है ये मन, स्वास्थ ही है सबसे बड़ा धन।

Health Slogans Images

“सब खाओ अच्छा भोजन, और लो शुद्ध हवा कभी न होगा आपका स्वास्थ्य खफा।

Health Thoughts in Hindi

“अच्छा स्वास्थ बनाता है जीवन को सुगम, बीमारी बना देती है जीवन को दुर्गम।

Shayari on Health in Hindi

“स्वास्थ का रखो तुम ध्यान, तभी बनोगे तुम सबसे महान।

Slogans on Health in Hindi

“हर रोज सैर करो और करो योगा, तभी तो रहेगा हमारा स्वास्थय निरोगा।

Health Suvichar in Hindi

“व्यायाम करने की कोई मोहलत नहीं हैं, स्वास्थय ही सबसे बड़ी दौलत हैं।

More Slogans :

Note: You have more Slogans on health in Hindi then please write on comments. If you like, Slogans on health in Hindi quotes posters then please share with your friends.
Note: E-MAIL Subscription करना मत भूले.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here