Slogans on Food Wastage in Hindi
हम बचपन से ही सुनते आये हैं की अपनी थाली में अन्न कभी झूठा मत छोड़ना, कभी भी अन्न का अपमान मत करना क्योकि अन्न परब्रह्म होता हैं।
यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन के लिए भोजन कितना महत्वपूर्ण हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस पूरी दुनिया में जितना भी भोजन बनता है, उसका करीब 1 अरब 30 करोड़ टन बर्बाद चला जाता है।
जी हां दोस्तों, एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में बने हुए भोजन का लगभग एक तिहाई हिस्सा बर्बाद चला जाता है, वहीं दूसरी तरफ अन्न, जल उपलब्ध नहीं होने की वजह से हजारों की तादाद में बच्चे रोजाना भुखमरी और कुपोषण का शिकार हो रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बड़े स्तर पर अन्न की बर्बादी कर रहे हैं।
शादी, बर्थडे पार्टी अथवा किसी बड़े आयोजन में बड़ी मात्रा में बचे हुए खाने को लोग गरीबों में बांटने की बजाय उसे सड़ा कर डस्टबिन में फेंक देते हैं। इसके साथ ही रोजाना होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में बनने वाला खाना भी काफी बड़ी मात्रा में बर्बाद कर दिया जाता है।
तो वहीं विकसितशील देशों में सही ढंग से खाने का रख-रखाव नहीं होने की वजह से कई टन खाने की रोजाना बर्बादी होती है, जबकि कुछ लोग भूख की वजह से दम तोड़ रहे हैं, जो कि बेहद शर्मनाक और चिंतनीय है।
इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में अन्न की बर्बादी पर जागरुक करने के उद्देश्य से बेस्ट स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, यकीनन यह स्लोगन आपको अन्न की बर्बादी नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, साथ ही अगर आप इन स्लोगन को सोशल मीडिया साइट्स व्हाट्सऐप और फेसबुक पर शेयर करेंगे, तो अन्न की बर्बादी रोकी जा सकती है और इस बचे हुए भोजन से कई गरीब और भूखे लोगों का पेट भरा जा सकता है।
अन्न की बर्बादी पर स्लोगन – Slogans on Food Wastage
“आओं, हम सब मिलकर अपने देश में एक ऐसा नियम लाएँ, बचा हुआ अच्छा भोजन जरूरतमंद तक पहुँचाएँ।
आओ सब मिलकर यह कसम खाएं, शुभ कार्यों में भोजन उतना ही पकाएं, कि बचने पर कभी फेकनें की नौबत ना आए।
“अन्न ही जीवन हैं, अन्न ही ईश्वर हैं इसका सम्मान करें।
“हम पर कभी भोजन फेकनें की नौबत ना आये, इसलिए कार्यक्रमों में भोजन जरुरत के अनुसार ही बनायें।
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें रोटी के अलावा किसी और रूप में दिख ही नहीं सकता है – महात्मा गांधी
“आप वो खाये जो लेते हैं और उतना ही लें जितना खाते हैं।
“अन्न की बर्बादी को रोको, बात हमारी जानों।
जितनी भूख हो उतना ही भोजन लो थाली में, क्योकि भोजन की बर्बादी सबसे बड़ा पाप हैं जीवन में।
“सबको जागरूक होना पड़ेगा, भोजन की बर्बादी को रोकना पड़ेगा।
“खाने के बर्बादी की चिंता से क्यों है सब अनजान ? दुनियाँ में एक-तिहाई खाने का होता है नुक्सान।
अन्न हैं तो मन प्रसन्न हैं।
“रोटियां उन्हीं की थालियों से कूड़े तक जाती हैं, जिन्हें पता नहीं होता भूख क्या होती हैं।
Quotes on Food Wastage in Hindi
खाने की बर्बादी पर एक रिपोर्ट के अनुसार माने तो देश-दुनिया में बढ़ी रही संपन्नता से खाने के प्रति लोग लापरवाह और असंवेदनशील होते जा रहे हैं, वहीं विश्व खाद्य संगठन की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में रोजाना करीब 20, हजार से भी ज्यादा बच्चे भूखे सोने को मजबूर हैं।
वहीं इस मामले में भारत, पूरी दुनिया में 67 वें नंबर पर है, वहीं अगर खाने की बर्बादी पर लगाम नहीं लगाई गई, तो भूखे मरने वालों की संख्या बढ़ती चली जाएगी, इसलिए इसके प्रति सभी को जागरुक होने की जरूरत है।
और इस दिशा में ठोस कदम उठाने के आवश्यकता है साथ ही अन्न के महत्व को समझने की जरुरत है, ताकि एक सभ्य, सशक्त समाज और बेहतर देश का निर्माण हो सके।
“अन्न ही है परब्रह्म, और अन्न ही है जीवन।
भोजन की कीमत भूख लगने पर पता चलती हैं।
“सो गए गरीब के बच्चे ये सुन कर कि, ‘‘ख्वाबो में फरिश्ते आते हैं रोटियाँ लेकर’’।
“अन्न की बर्बादी सबसे बड़ा पाप हैं जीवन में, इसलिए जीतनी हो भूख उतनाही भोजन थाली में।
अन्न की बर्बादी को रोको, कोई दूसरा ऐसा करें तो उसे जरूर टोको।
“रोटी से विचित्र कुछ भी नहीं, इंसान पाने के लिए भी दौड़ता हैं और पचाने के लिए भी।
“अन्न की बर्बादी ना करे, बचें हुए भोजन का सदुपयोग करें।
खाना फेकने के कारण, नुक्सान हो जाये। जहाँ फेके वहाँ फैले अस्वच्छता, और स्वच्छता में बाधा आये।
“प्रोग्राम में होती है अन्न की बर्बादी, जरा सोचें कितनी होती है नुकसानी।
अच्छे दाम नहीं मिलने पर, किसान सब्जी फेके जाए। अगर बाटे लोगों में, तो उनकीं दुआ पाए।
Also Read:
I hope these “Slogans on Food Wastage in Hindi” will like you. If you like these “Slogans on Food Wastage in Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp.
we should not waste food. There are many peoples who don’t get food daily. Very inspiring post. Hope people will understand this and stop wasting the food.
Sir apki post bahut hi Acchi hai