Child labour quotes and slogans in Hindi
क्या आपने कभी उन बच्चों के बारे में सोचा है, जो दर्द, बेबसी, और लाचारियत की जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं और उनके आंसूओं से न सिर्फ उनके बेहतर कल के सपने सूख गए हैं बल्कि, इसे ही वे अपनी तकदीर समझ बैठे हैं और अपनी बचपन को खुलकर जीना तो दूर उन्होंने अपने जीने की आस तक छोड़ दी है।
जी हां हम आपसे बाल मजदूरी का बोझ ढो रहे उन बच्चों की बात कर रहे हैं जो गरीबी में अपना पेट पालने के लिए और अपने माता-पिता के दबाव के चलते कई होटल, रेस्टोरेंट में झूठे बर्तन साफ करने को मजबूर हैं, तो गैराज में गाड़ी के शीशे आदि साफ कर रहे हैं, साथ ही कई बच्चे ऐसे हैं जो अपने मासूम कंधों पर अपने भार से भी अधिक सामान ढो रहे हैं या फिर कई अन्य कामों में लगे हुए हैं, जिससे न सिर्फ उनका आज यानि की बचपन चौपट हो रहा है, बल्कि आने वाला भविष्य भी संकट मे हैं।
कहते है की बच्चें भगवान का रूप होते हैं। लेकिन बच्चों से बाल मजदूरी मतलब भगवान का बहुत बड़ा अपमान होता हैं। Child Labour – बाल मजदूरी समाज पर लगा एक कलंक जो समाज के हर व्यक्ति के इसके विरोध में आगे आने से दूर हो सकता हैं। इस दिन को हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के रूप में मनाते हैं। आज हम बाल मज़दूर दिवस पर कुछ सर्वश्रेष्ठ स्लोगन – Slogans on Child Labour पढेंगे।
बाल मजदूरी स्लोगन – Child labour slogans in Hindi
“माता पिता दुश्मन बन जाते हैं, जब वो नन्हे हाथो से काम करवाते हैं!
बच्चे होते हैं भगवान रुप, इनसे मजदूरी करवाना नहीं अनुरूप!!
Slogans on Child Labour in Hindi Language
“बाल व्यापार की रोक थाम, हम सब मिल करे ये काम!
माना मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक, लेकिन शिक्षा का है अपना महत्त्व!!
Bal Adhikar par Slogan
“बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं!
बाल व्यापार को हमें रोकना हैं, सब मिलकर ये काम करना हैं!
Child Labour Slogans
“पढाई हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैं और हम इसे लेकर रहेंगे!
नन्हें नन्हें हाथों को काम नहीं क़िताब दो!!
Bal Majduri par Nare
“ये बिल्कुल मत भूलो कि बाल मजदूरी ना सिर्फ बच्चों का जीवन खराब करता है, बल्कि भारत की छवी भी धूमिल करता है।
बच्चों से मजदूरी कराना बंद करें और उनके पढ़ाई पर अब ध्यान धरें!!
Bal Majduri Slogan in Hindi
बाल मजदूरी पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है और हर व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे लाखों बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।
इसलिए आज हम आपके लिए बाल मजदूरी को रोकने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने इस पोस्ट में कुछ ऐसे स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको भी बाल मजदूरी का शिकार हो रहे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने कदम तो आगे बढ़ाने में मद्द मिलेगी।
इसके साथ ही अगर आप इन स्लोगन से प्रेरित होकर इन्हें अपने सोशल साइट्स पर शेयर करेंगे तो होटल मालिकों समेत तमाम अन्य लोग भी बाल मजदूरी के प्रति जागृत हो सकेंगे, जिससे तमाम बच्चों का भविष्य संवर सकेगा और हमारा देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
“आओ चलो सब मिलकर एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटाए।
छोड़ो बच्चों मज़दूरी और श्रम, शिक्षा ग्रहण करने का हैं क्षण!!
Slogans on Against Child Labour
“शिक्षा से बाल मजदूरी को बिल्कुल दूर भगाएं, और अपने देश को अंधकार से बचाएं।
हो सके तो किसी गरीब बालक को शिक्षा, ताकि धन के अभाव में वह मजदूरी पर न जाए!!
Child Labour Quotes in Hindi
“आजाद देश की सिर्फ एक ही पुकार, बच्चों को भी बाल श्रम से आजादी दिलाओ।
बाल मजदूरी जरूरी होगा रोकना तभी कर सकेंगे विकसित राष्ट्र की कल्पना!!
Child Labour in Hindi Poster
“बाल मजदूरी को दूर करेंगें, अनाथ बच्चों को सहारा बनेंगे!!
बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगें, यदि उन्हें मजदूरी पर ना लगाएंगे!!
“जो बच्चों से मजदूरी कराएगा, वह कभी नहीं सुखी रह पाएगा।
मत करवाओ बच्चों से इतनी कमाई, अब इन्हें करनी है सिर्फ़ पढाई!!
Bal Majduri Par Nare – Stop child labour quotes
बाल मजदूरी ने मासूम बच्चों की मुस्कराहट का पूरी तरह गला घोंट दिया है। दरअसल, इन बच्चों पर दुकान मालिकों या फिर होटल मालिकों द्धारा दवाब डालकर जबरन 15 से 20 घंटे काम करवाया जाता है, जिससे इन मासूमों का न सिर्फ शारीरिक विकास रुक जाता है बल्कि वे मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रुप से भी विकास भी नहीं कर पाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी पूरी जिंदगी भुगतना पड़ता है।
वहीं बाल मजदूरी की समस्या अब आम हो चुकी है, अपने देश में जगह-जगह पर आपको 12-14 साल से कम उम्र के बच्चे होटल या फिर चाय की दुकानों में बड़ी जिम्मेदारियों के बोझ ढोते दिख जाएंगे।
वहीं बाल मजदूरी भारतीय संस्कृति की छवि को तो धूमिल कर ही रही है, साथ ही देश के आर्थिक विकास में भी बाधा डाल रही है। वहीं अगर वक्त रहते बाल मजदूरी के बोझ तले दब रहीं लाखों जिंदगियों का नहीं बचाईं गईं तो आने वाले समय में इसका भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है।
“हम सबने अब यह हैं ठाना, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना!
बच्चों का जीवन नष्ट न करें इसलियें बाल श्रम को ख़त्म करें!!
“अभी करनी हैं हमें पढाई, मत करवाओ हमसे कमाई!
बाल अधिकारों के बिना भारत की उन्नति है अपूर्ण, बाल मजदूरी को रोककर करो इसे परिपूर्ण।
More Image Poster Child Labour
“बाल मजदूरी लेने की ना करना तुम भूल, क्योंकि यह कार्य नही है राष्ट्रहित के बिल्कुल अनुकूल।
देश में तरक्की का नया अध्याय अब लिखना है, बाल मजदूरी की समस्या से साथ सबको साथ मिलकर लड़ना है।
“बचपन की किलकारी, क्यों रोती है बेचारी!
जीवन में आगे बढ़ना हैं तो हमें ज्ञानवान और सक्षम बनना हैं!!
“बाल मजदूरी की बेड़ियों को अब तुम काट डालों, और बच्चों को कराओ पूरी तरह से आजाद।
बच्चों से मत बाल श्रम करवाओं, नन्हें हाथों का ना दुःख पहुचाओं!!
अगले पेज पर और भी Child Labour Slogans…
?It really helped me.it was very useful
really they are just awsome
Very meaningfull!
Wow….really nice collections of quotes on child labour ….☺☺
Behut badiya se bhai jisne b likhi h ya baat