Slogan on Save Paper in Hindi
हम अपने ईर्द-गिर्द कागजों से पूरी तरह घिरे हुए हैं, स्कूल से लेकर, ऑफिस, इलैक्ट्रिसिटी बिल, सामान की पैंकिंग करने समेत हर जगह भारी मात्रा में कागज का इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं कागज हमारे जीवन में जितने ज्यादा उपयोगी है, उतनी ही अधिक उपयोगी पर्यावरण भी है, दरअसल कागज के निर्माण के लिए, बड़ी मात्रा में पेड़-पौधों और वनों-जंगलों का काटा जा रहा है, जिससे हमारे पर्यावरण पर इसका काफी बुरा असर पड़ रहा है और असामान्य मौसम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जैसे की अधिक गर्मी पड़ना या फिर बिन मौसम बारिश होना आदि।
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कागज बनाने के लिए करीब 40 फीसदी पेड़ों को काट दिया जाता है। वहीं यह तो हम सभी जानते हैं कि पेड़ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण आधार होते हैं, क्योंकि पेड़-पौधों से न सिर्फ हम शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं, बल्कि पेड़-पौधे प्रदूषण को कम कर हमें सुखी और स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं साथ ही जलवायु में भी संतुलन बनाए रखते हैं।
इसलिए कागज के अनावश्यक इस्तेमाल को रोककर अथवा इसका सिर्फ जरुरत के वक्त ही इस्तेमाल कर, हम बड़ी मात्रा में पेड़ों को बचा सकते हैं और अपने वातावरण को स्वच्छ रख सकते हैं।
वहीं आज हम अपने इस पोस्ट में आपको पेपर/कागज बनाने पर कुछ स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप भी कागज के गैरजरूरी इस्तेमाल करने से पहले सोचेंगे। वहीं अगर आप इन स्लोगन को सोशल मीडिया साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे तो अन्य लोग भी कागज के कम इस्तेमाल के लिए प्रेरित होंगे।
पेपर / कागज़ बचाने पर स्लोगन – Slogan on Save Paper in Hindi
पेपर का नुकसान, पेड़ों का नुकसान।
पेपर का कम-से-कम उपयोग, पेड़ बचाएँ दें सभी सहयोग।
पेड़ हैं हमारे जीवन आधार, उनसे बने कागज़ का दुरुपयोग न हो बार-बार।
रखें पर्यावरण का ध्यान, पेपर बनाने के लिए पेड़ का न हो नुक्सान।
पेपर-वर्क को करें कम, मिलकर करें सब डिजिटल हम।
आओं सभी लोग जागरूक हों, कागज़ का दुरुपयोग न हो।
कॉपी में एक भी खाली पन्ना न छोडें, कागज़ के इस दुरुपयोग को होनें से रोकें।
जीवन की नींव, पेड़ों से सभी जीव।
आओ मिलकर सब कागज का उचित प्रयोग करें, अब इसका न हम दुरूपयोग करें और पर्यावरण बचाने में हम सभी अपना सहयोग करें।
कल को तुम्हें संवारना है, कागज बचाकर पर्यावरण को संभालना है।
कागज को अगर बचाओगे, बचेगी पेड़ों की जान, क्योंकि पेड़ों से ही तो सजता है वातावारण, और मिलता है हमें कागज अपार।
कागज के निर्माण के लिए अब न करो पर्यावरण का सौदा, अपनाओ डिजिटल और कर लो ऊंचा औधा।
जंगलों को उजाड़कर और पेड़ो को काटकर, मत करो पर्यावरण का तिरस्कार, और करो कम कागज का इस्तेमाल।
बच्चों, बड़े अब सभी जागरूक हो जाओ, और कागज के दुरुपयोग को बचाओ।
अगर चाहते हो पेड़ की छाया, तो अब कम करो पेपर को लाना।
अगर करना है भविष्य की पीढ़ी का संरक्षण, तो बिल्कुल न करें पेड़ों का भक्षण!
A slogan on Save Paper in English
- Save Paper Here And There Don’t Waste It Anywhere.
- Easier Saving Paper Than Planting Trees.
- Save Paper, Save Trees, Save The World.
- To Sit In The Shade, You Have To Save Paper First.
- Recycle Each And Every Day, Instead Of Throwing Paper And Plastic Away.
और पढ़िए –
Note: You have more Slogan on Save Paper in Hindi please write on comments.
If you like, Slogan on Save Paper in Hindi & quotes posters then please share on Facebook and Whatsapp.
Note: E-MAIL Subscription करे और पाये Slogan on Save Paper in Hindi और भी नये स्लोगन आपके ईमेल पर।
Digital Bharat Banaye. Save Tree