Slogans on pollution – प्रदूषण को रोको

Slogan on pollution in Hindi

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने आज संसार के समस्त प्राणियों की नाक पर दम करके रख दी है। प्रदूषण की वजह से आज हजारों तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं, जिससे मानव जीवन खतरे में है। वहीं प्राकृतिक संतुलन में लगातार दोष पैदा होने की वजह से चारों तरफ इसके बुरे परिणमों को देखा जा सकता है।

वहीं अगर प्रदूषण की समस्या पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब तमाम जिंदगीयां प्रदूषण की भेंट चढ़ जाएंगी और इस दुनिया का आस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।

इसलिए प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आज हम आपको अपने इस पोस्ट में प्रदूषण पर कुछ प्रेरणादायक स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर लोगों के अंदर अपने पर्यावरण को सहजने की भावना उत्पन्न होगी और लोग ऐसे आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल करने से बचेंगे जिससे प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है।

प्रदूषण को रोको – Slogan on Pollution in HindiShayari on Pollution

“हम सब मिलकर प्रदूषण को मिटाएंगे, और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे।।

आओ मिलकर कसम ये खाये, प्रदुषण को हम दूर भगाये।

Slogans on Pollution Control in Hindi

“प्रदूषण को रोकने में दे सभी अपना सहयोग,और प्लास्टिक का बंद करें उपयोग।

शर्म करो-शर्म करो करोड़ो रुपये पटाखों पर बर्बाद मत करो-मत करो।

Best Slogans on Pollution

“प्रदूषण का यह खतरनाक जहर, लगा रहा है पर्यावरण पर ग्रहण।

प्रदुषण हटाओ, पर्यावरण बचाओं।

Quotes on Pollution in Hindi

“प्रदूषण की समस्या एक दीमक की तरह है, जो पर्यावरण को धीरे-धीरे खोखला बनाती जा रही है।।

हम सब की है ये जिम्मेदारी, प्रदुषण से मुक्त हो दुनिया हमारी।

Quotes on Pollution in Hindi

प्रदूषण की वजह से ही आज ग्लोवल वार्मिंग जैसी खतरनाक समस्याएं जन्म ले रही है, वहीं आज प्रदूषण के प्रभाव के कारण न मनुष्य को शुद्ध हवा मिल रही है, और न ही शुद्ध पानी नसीब हो रहा है, और तो और इससे मनुष्य की सामान्य जीवन शैली भी काफी प्रभावित हो रही है।

इसके अलावा हमारे पर्यावरण में प्रदूषण होने की वजह से ही जलवायु का संतुलन बिगड़ रहा है, आसामान्य मौसम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, साथ ही पारिस्थितिक तंत्र में बदलाव आ रहा है।

आज प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है, जिसका मुख्य कारण मशीनीकरण, आधुनीकिकरण और औद्योगिक क्रांति है, इसमें किसी तरह का कोई भी शक नहीं है कि मशीनीकरण ने मानव जीवन को अत्यंत सुखदाय और आसान बना दिया है, अब घंटों के काम मिनटों में हो गए हैं, और शारीरिक क्षम भी बेहद कम हो गया है, लेकिन इसके विपरीत प्रभाव हमारे पर्यावरण के लिए और मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक हैं।

Quotes on Pollution Gif

“पर्यावरण को हम सब मिलकर रखेंगे स्वच्छ, और प्रदूषण का करेंगे अंत।

जेसे करेंगे वेसे भरेंगे, नहीं रोकेंगे प्रदुषण तो, बेकार मोंत मरोंगे।

Slogans on pollution in Hindi

“पर्यावरण में बिल्कुल विष ना मिलाओ, अपने कामों से प्रदूषण मत फैलाओ।

नहीं मिलेंगा जीवन दोबारा, प्रदुषण मुक्त हो पर्यावरण हमारा।

Poster on Pollution

“यदि प्रदूषण को रोकने के उपाय नहीं किए गए, तो एक दिन यह समस्त मानव जाति के समूल विनाश का कारण बनेगा।।

प्रदुषण के लिए आपको कोई कुछ नहीं कहेंगा, सिवाय आपके आने वाली पीढ़ी के !

Pollution Slogans with Pictures

“सभी जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाएंगे, और प्रदूषण को इस दुनिया से दूर भगाएंगे।

बेहद आवश्यता पड़ने पर ही करें सार्वजनिक वाहनों का उपयोग, और प्रदूषण को रोकने में दें सभी दें अपना सहयोग।

Pollution Slogans with Pictures

वहीं सबसे ज्यादा अफसोस इस बात का है कि आज मनुष्य अपने भौतिक सुख की चाह में साथ ही और ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में जमकर पेड़-पौधे काट रहे हैं, और अपने औद्यगिक कारखानों से निकलने वाला दूषित पदार्थ नदियां, तालाब जैसे प्राकृतिक जल स्त्रोतों में डाल रहे हैं।

जिससे जल प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है, इसके साथ ही वाहनों के अत्याधिक इस्तेमाल से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है, और वाहनों से निकलने वाले जहरीले धुएं से समस्त वायुमडंल प्रदूषित हो रहा है।

वहीं अगर प्राकृतिक साधनों का इसी तरह से जमकर हनन होता रहा, तो खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।

इसलिए वक्त है अभी भी अपने पर्यावरण के प्रति सजग हो जाओ, और इस तरह के स्लोगन से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आगे बढ़ों और प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन को सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर अन्य लोगों के अंदर भी अपने पर्यावरण को बचाने की  भावना विकसित करो।

ताकि समय रहते बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू पाया जा सके, अन्यथा हम सभी को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

Shayari on Pollution in Hindi

“आप सभी को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप पर्यावरण को मूर्ख कभी नहीं बना सकते हैं !!

हम सब का एक नारा, प्रदुषण मुक्त हो देश हमारा।

Slogans on Pollution Control

“प्रदूषण की समस्या अब इतनी बड़ी हो गई कि, पर्यावरण के रास्ते में बाधक बनकर खड़ी हो गई।

प्रदूषण को जड़ से मिटाना है, और हम सबको अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है।

Pollution Slogans in Hindi

“प्रदूषण से लड़ने का अब सब मिलकर लो संकल्प, क्योंकि पर्यावरण को बचाने का सिर्फ यही है एकमात्र विकल्प।

Pollution Slogans

“अब हर तरफ फैल रहा है कूड़ा-कचरा, दिन-प्रतिदिन पर्यावरण पर गहराता जा रहा है खतरा।

Slogans on pollution

“पर्यावरण के लिए यह समस्या है बहुत विशाल, प्रदूषण बन गया है लोगों के जी का जंजाल और पर्यावरण के लिए है ये काल।

Slogan on Pollution Gif

“जिस दिन पृथ्वी में पर्यावरण पर खतरा होगा, उस दिन पृथ्वी में जीवन भी नहीं होगा !!

Pollution Quotes in hindi

“हम सभी पर्यावरण को साफ बनाएंगे, प्रदूषण रोकने के वादों को निभाएंगे।

Slogans on pollution

  1. Save the tree to fight pollution.
  2. Pollution is slow poison.
  3. Love humanity, hate pollution.
  4. Polluter are just like a killers.

More articles : 

  1. पर्यावरण प्रदुषण विषय पर निबंध
  2. ग्लोबल वार्मिंग पर नारे
  3. Slogans collection

Note: You have more slogans on pollution in Hindi then please write on comments.
If you like, pollution slogan and quotes in Hindi with posters then please share with your friends.
Note: email subscription करे और पाये slogans on pollution & और भी नये प्रदूषण पर नारे / प्रदूषण पर स्लोगन आपके ईमेल पर.

28 COMMENTS

  1. wow.. ! its really very useful for me because I was want latest slogans
    Thanks…..
    Just by the way .
    I have also a slogan on pollution
    Dharti ko swarg banana h , pradushan ko dur bhagana h .
    Aao milkar kar le pran , hamko yhe kar dikhlana h

  2. Thank you for these many slogans, which have really deep meaning like blue oceans.
    It’s very inspiring and motivating.

    Thanks a lot…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here