अगले कुछ सालों मे ये नहीं सीखोगे तो करियर पर आ सकता है बड़ा खतरा

ऐसा काफी सुनने में आया है कि आने वाले समय में Artificial Intelligence के वजह से काफी सारे जॉब्स जाने वाले है, और कई बिजनस पर खतरा है। लेकिन अगर इसी को अलग नजरिए से देखे, तो Artificial Intelligence के ही वजह से कई सारे जॉब्स मिल भी सकते है।

अभी इतने मे हो रहे Layoffs के लिये लोग एक कारण Artificial Intelligence को भी बता रहे है, जो कि थोड़ा बहुत हद तक सही हो सकता है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार Artificial Intelligence के ही वजह से नयी Opportunities भी आएंगी, पर शर्त है कि आपके पास वो स्किल्स होनी चाहिए जिनकी तब जरूरत होगी। तो इसीलिए हम लोग यहा देखने वाले है 5 ऐसे स्किल्स, जो आपको Future मे मदत कर सकते है।

1. Software Development: Software Development एक ऐसी skill है, जो आने वाले वक्त मे भी काफी जरूरी होने वाली है, क्योंकि लगभग सारी Industries डिजिटल मोड ले रही है।

2. Data Analysis: आज के समय पर Data काफी महत्वपूर्ण है, और आने वाले समय मे Data पर काम करने वाले लोगों की जरूरत पड़ेगी, और इसमे आपको जो सीखना पड़ता है, वो भी सब काफी आसान है।

3. Artificial Intelligence और Machine Learning: Artificial Intelligence और Machine Learning सीखना आज के तारीख मे एक बहुत ही सही फैसला हो सकता है, क्योंकि आने वाले समय मे कई जगह Artificial Intelligence और Machine Learning का किसी ना किसी तरीके से इस्तेमाल होगा, और अगर आपके पास वो skill है, तो आपकी डिमांड हमेशा बनी रहेगी।

4. Cloud Computing: आज कल के मॉडर्न Technology setup मे Cloud एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, और इसमे आपको कई Opportunities देखने मिल जाएंगी जॉब मे भी, और Freelancing मे भी।

5. Generative AI Integration: आज कई सारी इंडस्ट्रीज़ मे Generative AI काफी ताकत से इस्तेमाल हो रहा है, तो आप Generative AI को existing services मे Integrate कर सकते है, और ये Skill भी काफी डिमांड मे होगा।

तो ये सारे स्किल्स आपको फ्यूचर के लिये तैयार रखेंगे। इनके अलावा एक और Skill है, जो आपके हमेशा काम मे आएगा, जो है हमेशा सीखते रहना। अगर आप कभी सीखना नहीं छोड़ेंगे, तो हमेशा नयी चीजों के लिये तैयार रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here