भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैसेज

Shradhanjali Message in Hindi

जीवन मृत्यु संसार का शाश्वत नियम होता है, जिसमे आवागमन का नियम सब जीवित प्राणियों  पर लागू होता है।अपनों को खोने का दर्द शायद वही लोग समझ सकते है जो इस परिस्थिति से गुजरते है, जिसको शब्दों में बयान करना असंभव होता है।कुछ लोग मानव योनि में आकर  ऐसे श्रेष्ठ कर्म करके चले जाते है, जिनके याद में हम हर साल पुण्यस्मरण या पुण्यतिथि दिन को मनाते है जिसमे ऐसे महानुभावो को श्रद्धांजलि अर्पण कर उनके प्रति कृतग्यता भाव प्रकट किया जाता है।

जो भी हमसे मृत्यु पश्चात दूर चला गया हो उसका वापस लौट आना भलेही नामुमकिन हो पर उसके आत्मा के शांति हेतु सद्भावना प्रकट करना हमारा परम कर्तव्य होता है।ये एक संवेदनशीलता, सूझ बुझता  के परिचय के साथ इंसानी मूल्यों का आदरभाव होता है, जिसपर हमारी मानवता टिकी हुई है और बेशक सदियों से इन्ही उच्च मूल्यों पर हम सभी जीवित है।

आप भी अगर ऐसे श्रद्धांजलि मैसेज द्वारा किसी के प्रति सद्भावना और अपनापन प्रकट करना चाहता है, तो ये लेख आपके लिए काफी खास होनेवाला है, जहाँ हम आपके सामने  चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि मैसेज को पेश करनेवाले है। जिनको पढ़ने तथा किसी को शेयर करने के बाद जरूर आप उनके दुःख में शामिल होकर उसको थोड़ा कम करने का प्रयास कर  सकते है।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैसेज – Shradhanjali Message in Hindi

Bhavpurna Shradhanjali in Hindi
Bhavpurna Shradhanjali in Hindi

“आना जाना लगा रहेगा दुःख जायेगा सुख आयेगा, करेगा जो भी भलाई के काम उसका ही नाम रह जायेगा, भावपूर्ण श्रद्धांजलि और कृतग्यता भाव सादर समर्पित”

“इस विपतकाल की परिस्थिति में आपके सम्पूर्ण परिवार के साथ मेरी गंभीर सांत्वना और सद्भावना हमेशा रहेगी, कालवश स्नेहीजन को परमात्मा का सानिध्य और मोक्ष की प्राप्ति हो यही हृदय से कामना करते है”

Condolence Message in Hindi

Condolence Message in Hindi
Condolence Message in Hindi

“ह्रदय को अत्यंत पीड़ा देने वाले इस दुःख की घडी में ईश्वर से नम्र प्रार्थना करते है के दिवंगत को परमशांति और मोक्ष प्राप्त हो तथा उसके स्नेहीजन इस कठीण परिस्थिति में साहस और संयम प्राप्त करे।”

“जो हुआ बहुत ही दुःखद और मन मस्तिष्क को विचलित करनेवाला है, पर आप सभी कृपया अपना संयम और संतुलन ना खोने दे, भरोसा रखे हम सभी आपके सदैव साथ है और आपके दिवंगत स्नेहीजन को जरूर मोक्ष प्राप्त हुआ है”

Rip Message in Hindi

किसी के दुःख के घडी में खास कर जब भी किसी के परिवार में किसी की मृत्यु हो तो जरूर आपको उनका साथ देना चाहिए और उनको ढाढस बंधाना चहिये।जिससे उस व्यक्ति का दुःख हलका हो जाता है तथा उसको सहारा  महसूस होता है, ये वही समय होता है जब आपमें व्याप्त मानवता का परिचय सामने वाले को होता है।

सुख में तो सभी साथ देते है जरूरत होती है किसी के दुःख में साथी बने, किसी को विनम्र भाव से श्रद्धांजलि देनी हो तो ये सभी मैसेज आपको बहुत फायदेमंद साबित होंगे।

किसी भी करीबी रिश्तेदार, स्नेहीजन, दोस्त या परिचित व्यक्ति के परिवार में अगर किसी की मृत्यु होती है तो उसकी हौसला अफजाई कर आपको उसको इन मैसेज में दिए शब्दों के सहारे जरूर भरोसा देते आना चाहिए की आप उसके साथ है।

Rip Message in Hindi
Rip Message in Hindi

“इस मृत्यु लोक में जीवन मृत्यु परमात्मा का शाश्वत नियम होता है, आपके कालवश हुए प्रियजन को ईश्वर शांति एवं मुक्ति प्रदान करे तथा आपके प्रति मेरी संवेदना और सहानुभूति सदैव कायम रहेगी।”

“आपको हुए दुःख की बेशक कोई सिमा नहीं है, सुनकर बेहद पिडा हुई पर आपको धीरज और शांति से इस स्थिति में आगे बढ़ना होगा, मृतक के आत्मा को भगवान चिरशांति और मोक्ष प्रदान करे यही कामना करते है।”

Rip Quotes in Hindi

Rip Quotes in Hindi
Rip Quotes in Hindi

“परमात्मा से हम नम्र प्रार्थना करते है के इस दुःख के स्थिति से आपको जल्दी से बाहर निकाले, तथा आपके मृतक परिजन के आत्मा को चिरशांति और मुक्ति प्रदान करे”

Shok Sandesh in Hindi

Shok Sandesh in Hindi
Shok Sandesh in Hindi

“शोकमग्न परिवार को हमारे ओर से ह्रदयभाव  से सांत्वना और सद्भावना समर्पित, ईश्वर मृतक के परिजन को  संयम और साहस प्रदान करे”

Bhavpurna Shradhanjali in Hindi

Shradhanjali Message in Hindi
Shradhanjali Message in Hindi

“आपके इस दुःख की घडी में ईश्वर आपको आत्मबल और संयम दे, आपके संपूर्ण परिवार को साहस और शक्ति मिले तथा मृतक के आत्मा को चिरशांति प्रदान हो।”

Shradhanjali Quotes in Hindi

Shradhanjali Quotes in Hindi
Shradhanjali Quotes in Hindi

“दिवंगत के प्रति मेरी सच्ची श्रद्धांजलि और भावसुमन सादर समर्पित है, इस कठीण घडी में हम सभी सदैव आपके साथ है।”

हमें आशा है दिए गए सभी श्रद्धांजलि मैसेज को पढ़कर आपको इसका अवश्य लाभ होगा तथा इनके मदद से आप किसी भी शोकसभा या श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इसका उपयोग करेंगे।

अगर ये सभी मैसेज आपको अच्छे लगे तो जरूर अन्य लोगो तक इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि वो भी इन मैसेज के माध्यम से दुःख के घडी में किसी को ढाढस और भरोसा दे सके।

अबतक इस आर्टिकल को पढ़ने और हमसे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, अन्य जानकारी हेतु हमारे सभी आर्टिकल को पढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here