खुद का परिक्षण | Short Story On Hard Work In Hindi

Short Story On Hard Work In Hindi

खुद का परिक्षण / Short Story On Hard Work In Hindi

एक छोटा लड़का टेलीफोन बूथ पर गया जो की स्टोर के कॅश काउंटर पर ही रखा था. वह लड़का टेलीफोन के पास गया और उसने वहा से एक नंबर लगाया.

उस टेलीफोन बूथ के दुकान का मालिक उसे देख ही रहा था और उसकी बाते भी सुन रहा था :

लड़का- “आंटी, क्या आप मुझे आपके घर के मैदान (लॉन) की सफाई करने का काम दे सकती हो?

महिला (जो फ़ोन में उस बच्चे से बात कर रही थी)- “हमारे पास पहले से एक लड़का काम कर रहा है जो मेरे लॉन की सफाई करता है और उसकी देखभाल भी करता है”

लड़का- “आंटी, मै आपके लॉन की सफाई और देखभाल उस लड़के से भी आधे पैसो में कर दूंगा.”

महिला- अभी जो मेरे लॉन की सफाई और देखभाल कर रहा है, मै उसी से बहोत संतुष्ट हु. वो अपना काम अच्छे से कर रहा है.

लड़का (इस बार उसने बड़ी लगन से कहा)- “आंटी, मै लॉन की सफाई और कटाई के साथ-साथ फर्श और सीढियों को भी साफ़ कर दूंगा, वो भी मुफ्त में.”

महिला- “नहीं, धन्यवाद !”

एक अच्छी सी मुस्कान के साथ ही उस लड़के ने फ़ोन रख दिया. ये सब स्टोर का मालिक सुन रहा था, इसीलिए वो जल्दी से उस लड़के के पास गया….

स्टोर मालिक- “बेटा….मुझे तुम्हारा रवैया पसंद आया, मुझे तुम्हारी सकारात्मक (पॉजिटिव) सोच पसंद आई और मै तुम्हे एक जॉब देना चाहूँगा.”
लड़का- “नहीं, धन्यवाद !“

स्टोर मालिक- “लेकिन कुछ समय पहले तो तुम इसी के लिए उस महिला से प्रार्थना कर रहे थे.”

लड़का- “नहीं सर, मै तो बस अपने काम की जांच कर रहा था, जो मै पहले से ही कर रहा हु. मै खुद उसी महिला के लिए मैदान (लॉन) की सफाई का काम करता हु जिस महिला से मै अभी बाते कर रहा था!”

“इसी को खुद का परिक्षण कहते है” 

किसी भी काम को आप अपनी पूरी लगन और मेहनत से कीजिये तभी दुनिया आपकी तारीफ करेगी. आज के इस आधुनिक युग में इमानदार लोगो की बहोत कमी है, मेहनत करने वाले इमानदार लोगो की हमेशा से मांग होती है. चाहे कोई भी काम क्यू ना हो हमें उस काम में अपना 100% देना चाहिये. क्यू की आपका दिया हुआ 100% ही आपको जीवन में आगे बढ़ाने में मददगार साबित होता है.

Read More Motivational Short Stories :- टेंशन को जाओ भूल Hindi Moral Stories For Students

Please Note :- अगर आपको Short Story On Hard Work In Hindi With Meaning अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये.
Note :- E-MAIL Subscription करे और पायें Short Story On Hard Work In Hindi and more article and moral story in Hindi आपके ईमेल पर.

12 thoughts on “खुद का परिक्षण | Short Story On Hard Work In Hindi”

  1. Wow, Real Mehanati aur nishwan ho to aisa. jahan kaam kare use sab yad kare.
    Nice story for motivation for hard work and self test

  2. Laxman Kumar Malviya

    APKA SANCHHIPT LEKH JIWAN ME EK NAI URJA BHAR DETA HAI SATH HI SOCH KA EK ALAG NAJARIYA BHI PRADAN KARTA HAI. ISKE LIYE DHANYAWAD

  3. सॉर्ट स्टोरी बोहुत ही प्रेरणादायक थी… आपका खुब खूब धन्यवाद की इतनी बेहतर सोच के साथ और एक सिख के साथ यह स्टोरी पढने को मिली…. इसी तरह हमें भी अपने काम से प्यार होना चाहिए और काम में १००% होना चाहिए जब तक वो काम तारीफ के लायक न हो जाएँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top