लक्ष्य निर्धारित करे | Short Inspirational Story In Hindi

Short Inspirational Story In Hindi

 लक्ष्य निर्धारित करे / Short Inspirational Story In Hindi

एक किसान के पास एक कुत्ता था, जो रोज़ रोड के किनारे पर अपने आस-पास गाड़ी आने का इंतज़ार करता रहता। जैसे ही उसके पास से कोई गाड़ी गुजरती वह उसीके पीछे जाता, भौकता और उसके आगे जाने की कोशिश करता।

एक दिन किसान के पड़ोसी ने उस से पूछा, “क्या तुमने कभी सोचा है की तुम्हारा कुत्ता किसी कार के निचे आ सकता है।” तभी किसान ने जवाब दिया, “मुझे इस बात की कोई चिंता नही है, बल्कि मुझे तो चिंता यह है की यदि उसने किसी को काट लिया तो वह क्या करेंगा।”

कहानी की सिख : “जीवन में बहोत से लोग कुत्ते की ही तरह व्यवहार करते है और बेमतलब के लक्ष्य को पाने की कोशिश करते रहते है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here