चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर | Shahid Kapoor Biography In Hindi

भारतीय घरो में शाहिद कपूर – Shahid Kapoor को सबसे आकर्षित भारतीय अभिनेता कहा जाता हैı शाहिद कपूर साधारणतः शाहिद खट्टर के नाम से भी जाने जाते है, वे हिंदी फिल्मो के भारतीय अभिनेता हैı वे अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे थे और उनका जन्म नयी दिल्ली में हुआ थाı

Shahid Kapoor image

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर – Shahid Kapoor Biography In Hindi

जब शाहिद तीन साल के थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गये थे और शाहिद अपनी माँ के साथ ही रहने लगे थेı जब शाहिद 10 साल के थे तभी उनकी माता रहने के लिए मुंबई आ गयी थी, वही वे शियामैक दवर्स डांस अकैडमी में शामिल हो गयेı

1990 की कुछ फिल्मो में कपूर ने कई फिल्मो में बैकग्राउंड डांसर का काम भी किया है, और बाद में वे कई म्यूजिक विडियो और टेलीविज़न पर भी नजर आये थेı

2003 में आये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इश्क विश्क से उन्होंने अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुवात की थी, उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट निकली और इसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यु का अवार्ड भी मिला थाı

इसके बाद में उन्होंने कई फिल्मो में काम भी किया लेकिन सभी फिल्मे कमर्शियल रूप से असफल रही लेकिन फिर 2006 में उनकी अमृता राव के साथ सूरज बरजात्या की फॅमिली ड्रामा मूवी विवाह आयीı

इसके बाद 2007 में आयी उनकी फिल्म जब वी मेट के लिए उनका फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के लिए नामांकन भी किया गया था, इसके बाद शाहिद कई एक्शन और थ्रिलर फिल्मो के अभिनेता और सह-कलाकार बनेı कपूर को अब तक बहोत से पुरस्कार मिल चुके है, जिनमे 2 फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल हैı

एक्टिंग के साथ ही शाहिद चैरिटी, अवार्ड सेरेमनी में भी हिस्सा लेते है और 2015 में वे डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा रीलोडेड के जज भी बने थेı अभिनेत्री करीना कपूर से रोमांटिक रिलेशनशिप खत्मः होने के बाद उन्होंने मीरा राजपूत से शादी कर ली, जो 2015 में नयी दिल्ली की ही एक स्टूडेंट थीı

शाहिद कपूर का प्रारंभिक जीवन –

शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को नयी दिल्ली में हुआ थाı उनके पिता का नाम पंकज कपूर और माता का नाम नीलिमा अज़ीम था, उनके पिता एक अभिनेता थे जबकि उनकी माता एक अभिनेत्री-डांसर थीı

जब शाहिद केवल 3 साल के थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो चूका था, तलाक के बाद उनके पिता मुंबई चले गये (उन्होंने अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से शादी कर ली) और शाहिद कपूर अपनी माँ के साथ नयी दिल्ली में ही रहने लगे थेı

उस समय उनके साथ उनके नाना-नानी भी रहते थे, जो रशियन मैगज़ीन के लिए जौर्नालिस्ट का काम करते थेı शाहिद को अपने दादा से काफी लगाव था, शाहिद कहते है : “वे रोज़ मेरे साथ मुझे मेरी स्कूल छोड़ने आया करते थेı

वे हमेशा मुझसे मेरे के बारे में बाते किया करते थेı” उनके पिता पंकज कपूर जो एक जुझारू कलाकार बन चुके थे वे साल में एक ही बार शाहिद को मिलने आते थे वो भी उनके बर्थडे के दिनı

जब कपूर 10 साल के हो चुके थे तब उनकी माता अभिनेत्री के रूप काम करने के लिए शाहिद को लेकर मुंबई आ गयी थीı

मुंबई में अज़ीम ने अभिनेता राजेश खट्टर से शादी कर ली थीı कपूर अपनी माँ और खट्टर के साथ ही रहते थे, लेकिन 2001 में वे दोनों भी अलग हो गये थेı लेकिन शाहिद कपूर अपने पासपोर्ट पर खट्टर सरनेम का ही उपयोग करते थेı शाहिद ने दिल्ली की ज्ञान भारती स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी और बाद में मुंबई के राजहंस विद्यालय में वे पढ़े थेı बाद में महाविद्यालय पढाई उन्होंने मुंबई के मिठीबाई कॉलेज से पूरी की थीı

बचपन से ही शाहिद कपूर को डांस में रूचि थी और 15 साल की आयु में ही वे शियामैक दवर्स डांस इंस्टिट्यूट में शामिल हो गये थेı शुरू-शुरू में शाहिद ने कई फिल्मो में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया है, जिनमे फिल्म दिल तो पागल है (1997) और ताल (1999) भी शामिल हैı

इंस्टिट्यूट में स्टेज शो करते समय कपूर ने “वोग (Vogue)” और “गोल्डनआय (GoldenEye)” गाने पर डांस किया था, दर्शको की तरफ से उन्हें सकारात्मक प्रतिसाद भी मिला था, उस वक्त पहली बार उन्हें “एक स्टार” की तरफ अनुभूति हुई थीı बाद में इंस्टिट्यूट में वे सलाहकार के रूप में कार्यरत हुएı

उस समय शाहिद ने अपने मित्र के साथ पेप्सी कमर्शियल के लिए ऑडिशन दिया था जिसमे शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी थी किट-कैट और क्लोज उप जैसे ब्रांड के लिए उन्होंने टेलीविज़न कमर्शियल भी किये है और साथ ही बहोत से म्यूजिक विडियो में भी उन्होंने अभिनय किया हुआ हैı

1998 में उन्होंने टेलीविज़न सीरीज मोहनदास बी.ए.एल.एल.बी में असिस्टेंट डायरेक्टर का जॉब भी किया थाı और जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वो एक कामयाब सितारे के रूप में उभरे, आज शाहिद ने कई सफल फिल्में अपने नाम कर दी हैı

शाहिद कपूर के अवार्ड – Shahid Kapoor Awards

कपूर को दो फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके है : इश्क विश्क (2003) के लिए बेस्ट मेल डेब्यू और हैदर (2014) के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्डı इसके साथ ही दो फिल्म जब वी मेट (2007) और कमीने (2009) के लिए बेस्ट एक्टर के लिए उनका नामनिर्देशन भी किया गया थाı

शाहिद कपूर के बारे में 12 सबसे रोचक बाते बताने जा रहे है जिन्हें आप नही जानते होंगे –

1. दिल तो पागल है और ताल फिल्म में शाहिद बैकग्राउंड डांसर थेı
2. शाहिद कपूर शाहिद खट्टर के नाम से भी जाने जाते हैı
3. ब्रेन हिंस द्वारा लिखित किताब “लाइफ इस फेयर” (Life is Fair) को पढने के बाद उन्होंने मॉस खाना छोड़ दिया थाı
4. शाहिद का पहला प्यार करीना नही बल्कि हृषिता भट्ट थी, जो आर्यन म्यूजिक एल्बम में उनकी को-स्टार थीı
5. अपने करियर में उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुदा, जिनमे उनकी को-स्टार हृषिता भट्ट, अमृता राव, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और करीना कपूर शामिल हैı
6. वे बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय के नाम से प्रसिद्ध हैı
7. शाहिद अपने पासपोर्ट पर अपने सौतेले पिता (राजेश खट्टर) का सरनेम उपयोग करते हैı
8. उनके पसंदीदा कलाकार उनके पिता पंकज कपूर और पसंदीदा अभिनेत्री जूलिया रोबर्ट्स हैı
9. मुख्य अभिनेता के रूप में काम करने से पहले शाहिद टेलीविज़न कमर्शियल, म्यूजिक विडियो करते थेı
10. शाहिद कपूर प्रोफेशनल डांसर बनना चाहते थेı
11. कमीने फिल्म के लिए परफेक्ट बॉडी बनाने के लिए उन्हें पूरा 1 साल लगा थाı
12. शाहिद कपूर नसीरुद्दीन शाह के सौतेले भतीजे हैı

जरुर पढ़े:

Please Note: आपके पास About Shahid Kapoor Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.
अगर आपको Life history of Shahid Kapoor in Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp status और facebook पर share कीजिये. E-MAIL Subscription करे और पायें Essay with short biography about Shahid Kapoor in Hindi language and more new article. आपके ईमेल पर.

2 COMMENTS

  1. Thanks Sir, Apne Sahid Kapoor Ke Bareme Jankari Dene Ke Liye. Mujhe Film Star, Neta, Ke Bareme Janana Aur History Padhana Kafi Pasand Hain, Aapki Site Par To Sabhi Prakar Ka Gyan Hain.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here