‘स्वाभिमान’ पर बेस्ट कोट्स

Self Respect Quotes in Hindi

इंसान के जीवन मे मान अपमान ये चीजे लगी रहती है, यहा हमे ‘आत्मसन्मान’ ईस महत्वपूर्ण विषय को समझना है। आत्मसन्मान ये व्यक्ती का खुद्के प्रती सन्मान भाव होता है जो अंतर्निहित होता है, ये व्यक्ती के प्रतिष्ठा का मुख्य अंग होता है।

कुछ लोगो के लिये अभिमान और स्वाभिमान ये दो बातो मे भेद करने मे काफी दिक्कत रहती है, उनके लिये स्वाभिमान और अभिमान एक ही बात होती है, जो के सरासर गलत बात होती है। आज आप ईस विषय के प्रती और अधिक जानेगे तथा इसके भेद से रूबरू भी होगे।

आपने अबतक आत्मसन्मान ईस विषय के बारे मे सिर्फ जानकारी पढी होगी, आपके लिये एकदम अलग तरीके से कोट्स के माध्यम से स्वाभिमान इस विषय पर प्रकाश डालने की कोशिश की है, जो पढते वक़्त आपको मजेदार लगेगा साथमे एक अच्छी मूल्य और नैतिक शिक्षा भी प्राप्त होगी।

‘स्वाभिमान’ पर बेस्ट कोट्स – Self Respect Quotes in Hindi

Self Respect Quotes in Hindi
Self Respect Quotes in Hindi

“जहां आपको मान सम्मान ना मिले वहां से हट जाना चाहिए, चाहे वह किसी का दिल हो या घर।”

“मुझे किसीसे Compare करने की जरुरत नहीं, क्योकि मै किसी और के जैसा बनना ही नहीं चाहता।”

“अगर आप किसीका अपमान कर रहे हो तो आप अपना सन्मान खो रहे है।”

Self Respect Shayari in Hindi

Self Respect Shayari in Hindi
Self Respect Shayari in Hindi

“अपने आत्म सम्मान को बनाएं रखें, लेकिन कभी भी दूसरे के आत्म सम्मान को गिरा कर नहीं।”

“उम्र से हम तभी बड़े होते है, जब सेल्फ रिस्पेक्ट ज्यादा प्यारी लगाती है।”

“अहंकार मेरा स्वभाव नहीं है, मेरा स्वभाव मेरा अहंकार है।”

Self Respect Thought in Hindi

आत्मसन्मान व्यक्ती का खुद्के प्रती आदर होता है ,जो उसमे आत्मबल, आत्मविश्वास और हौसला इत्यादी जगाने का कारक होता है, स्वाभिमानी बनना एक अच्छा गुण होता है जो हर इन्सान मे होना आवश्यक भी होता है, व्यक्ती जितना स्वाभिमानी होता है उतना ही आत्मनिर्भर और औरो की तुलना कम तणाव पालनेवाला होता है, मतलब ऐसे व्यक्ती को अन्य लोग उसके बारे मे क्या भला बुरा सोचते है उससे कोई फरक नही पडता।

इसके विपरीत अभिमान यानि गर्व इंसान मे मौजूद एक दोष होता है, जिसमे इन्सान हर वक्त दुसरो को खुद्से नीचा दिखाने की होड मे लगा रहता है।अभिमान या अहंकार जितना बढता है उतना ही इन्सान मे अन्य काफी सारे दोषो का प्राकट्य होता है।

यहा यह समझना महत्वपूर्ण है के, जो स्वाभिमानी होता है वो खुद्के जितना औरो के स्वाभिमान का भी आदर रखनेवाला होता है, इसके विपरीत अभिमानी या अहंकारी व्यक्ती को सिर्फ खुदका खयाल रहता है औरो का स्वाभिमान उसके लिये ना के बराबर होता है।

कुछ दृष्ट मानसिकता के लोगो को स्वाभिमानी लोगो से हरदम चीढ रहती है, क्योंकी स्वाभिमानी व्यक्ती कभी भी गलत चीजो के सामने झुकने को तैयार नही रहता।एक स्वाभिमानी व्यक्ती ही दुसरे स्वाभिमानी व्यक्ती का सुख दुख समझ सकता है, और ऐसे लोगो मे मित्रता भी गहरी हो सकती है।

Self Respect Thought in Hindi
Self Respect Thought in Hindi

“आत्मसन्मान के साथ समझौता करके जीवन जीना बहुत दर्दनाक होता है।”

“खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो, कुछ रौनके खुद से भी होती है।”

“झुकना वही चाहिए जहाँ कदर हो।”

Self Respect Quotes Hindi

Self Respect Quotes Hindi
Self Respect Quotes Hindi

“ना झुकना, न अपने किरदार को झुकने देना, अगर लेनी पड़े सांसे स्वाभिमान को बेच कर तो मत लेना।”

“अगर आपको आपके स्वाभिमान की कीमत नहीं होगी तो दूसरा क्या ख़ाक़ कीमत करेगा।”

“जीवन में इतना संघर्ष तो कर लेना चाहिए कि, आपके बच्चो को दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े।”

Quotes on Self Respect in Hindi

जीवन मे हर पल सभी का आदर करने की आदत रखिये, और कभी भी खुदका ओर औरो का आत्मसन्मान पैसो से तोलने की ना ही सोच रखिये और ना ही ईस तरह की कोशिश करना।

याद रखियेगा स्वाभिमानी होना स्वार्थी बनना नही होता, यह खुदका अच्छे मार्ग की तरफ झुकाव होता है जहा किसी  भी गलत चीज मे ना ही स्वयं को शामिल करना पसंद किया जाता है, ना ही गलत लोगो की संगत मे रहना ईस विशेषता के लोगो को अच्छा लगता है।

Quotes on Self Respect in Hindi
Quotes on Self Respect in Hindi

“खटकता तो उनको हु साहब, जहाँ मै झुकता नहीं, बाकि जिनको अच्छा लगता हु वो कही झुकने भी नहीं देते।”

“ख़ामोशी से रहने का मिजाज है मेरा इसे गुरुर मत समझिये।”

“जहां आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचे वहां आपको कभी नहीं जाना चाहिए।”

Hindi Quotes on Self Respect

Hindi Quotes on Self Respect
Hindi Quotes on Self Respect

“लोग बहुत जरुरी है पर स्वाभिमान से ज्यादा बिलकुल नहीं।”

“जब आप आपकी इज़्ज़त करना शुरू कर दोगे ना, तब दुनिया अपने आप आपकी इज्जत करना शुरू कर देगी।”

“सेल्फ रिस्पेक्ट स्वार्थी नहीं होता, यही बहोत जरुरी होता है।”

Self Respect Status in Hindi

Self Respect Status in Hindi
Self Respect Status in Hindi

“अभिमानी और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फ़र्क़ है की, स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ मांगता नहीं है, और अभिमानी व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है।”

“अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे तो दुनिया तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।”

“फोटो निकलने के लिए तो सिर्फ कुछ मिनिट लगते है, पर वक्त तो छवि बनाने के लिए लगता है।”

Swabhiman Quotes in Hindi

Swabhiman Quotes in Hindi
Swabhiman Quotes in Hindi

पैसों से सामान खरीदा जा सकता है आत्म-सम्मान नहीं।”

“जो इनाम के लिए नहीं, ईमान के लिए कार्य करते हैं उनके आत्म-सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती।”

“रिश्ते वही अच्छे है जहाँ एक दूसरे को उनकी अहमियत याद दिलाई जाए, उनकी हैसियत नहीं।”

ईस तरह के नैतिक मुल्यो का चयन जीवन को महानतम उचाईयो पर पहुचाने मे कारगर होता है, तथा अन्य लोगो के लिये एक अच्छा उदाहरण और आदर्श भी आपके व्यक्तित्व से मिल सकता है।

हमे आशा और पुरा विश्वास है आप सभी ने इन सभी कोट्स के माध्यम से एक अच्छे नैतिक मुल्य की शिक्षा ग्रहण की होगी, तथा अन्य लोगो तक भी ईस खास जानकारी को पहुचाने का आप प्रयास करेंगे। हमसे जुडे रहने के लिये आपका बहुत धन्यवाद………………….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here