आत्मविश्वास पर सर्वश्रेष्ठ विचार

Self Confidence Quotes in Hindi

आत्मविश्वास एवं सफलता एक-दूसरे के पूरक है, जब तक व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा, तब तक वो अपनी जिंदगी में सफलता हासिल नहीं कर सकता है। आत्मविश्वास न सिर्फ व्यक्ति को सफलता के नए मार्ग प्रदान करता है, बल्कि उसे किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए तैयार करता है।

वहीं जो व्यक्ति आत्मविश्वास से भरे होते हैं उनके अंदर सामने वाले पर अपना प्रभाव डालने की अद्भुत क्षमता होती है, साथ ही उनका मन भी शांत होता है और उनके अंदर कुछ भी कर गुजरने का जज्बा होता है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति किसी भी साहसिक काम को करने का हुनर रखते हैं, इसलिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट में आत्मविश्वास पर अनमोल विचार उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।

आत्मविश्वास पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार – Self Confidence Quotes in Hindi

Self Confidence Quotes

“आत्मविश्वास के साथ गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे है।”

“सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक हैं और आत्मविश्वास लिए तैयारी।”

Self Confidence Thought in Hindi

आत्मविश्वास का होना हर व्यक्ति के अंदर बेहद जरूरी है, क्योंकि आत्मविश्वास के बिना व्यक्ति कभी भी अपनी जिंदगी में सफलता हासिल नहीं कर सकता है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति बड़े से बड़े काम को सरलता के साथ कर सकता है। आत्मविश्वास न सिर्फ व्यक्ति को उसके जीवन में सफलता पाने के लिए अग्रसर करता है, बल्कि उसके व्यक्तित्व को भी एक नई पहचान  दिलवाता है।

आत्मविश्वास मनुष्य के अंन्दर के भय को खत्म करता है एवं उसे साहसी बनाने में मद्द करता है। आत्मविश्वास पर लिखे गए इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करे, ताकि आपसे जुड़े लोग भी आत्मविश्वास के महत्व को समझ सकें।

“बड़े काम करने के लिए आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है।”

“आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो, जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है।”

Hindi Quotes on Self Confidence

आत्मविश्वास किसी भी मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र होता है, जब इंसान का कोई साथ नहीं देता है, तो मनुष्य के अंदर का आत्मविश्वास ही उससे चुनौतियों से लड़ना सिखाता है एवं आगे बढ़ने की हिम्मत प्रदान करता है। आत्मविश्वास , व्यक्ति के अंदर तब आता है जब व्यक्ति मेहनत कर किसी भी विषय में उचित ज्ञान प्राप्त कर लेता है एवं अपनी जिंदगी में कुछ चुनौतीपूर्ण कार्यों को कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता है।

हालांकि कई बार व्यक्ति का आत्मविश्वास कम होने लगता है, दरअसल जब व्यक्ति काफी मेहनत के बाद भी अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाता या फिर कुछ चींजे व्यक्ति के अनुरूप नहीं होती है, तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपना आत्मविश्वास खो देता है, जिससे उसे काफी नुकसान होता है। इसलिए हर परस्थिति में व्यक्ति को खुद पर विश्वास रखना चाहिए।

“आत्मविश्वास संक्रामक है, और इसकी कमी भी।”

“अगर आत्मविश्वास है तो तुम शुरू करने से पहले ही जित चुके हो।”

Confidence Hindi Quotes

जो व्यक्ति खुद पर विश्वास करते हैं एवं अपनी क्षमताओं को बेहतर तरीके से समझते हैं, वो अपनी जिंदगी में बड़ी से  बड़ी मुश्किल को भी आसानी से हल कर लेते हैं एवं  अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने साबित कर पाते हैं । वहीं आत्मविश्वास को लक्ष्य को पूरा करने वाली अनुपम शक्ति माना गया है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने अंदर आत्मविश्वास रखना चाहिए, साथ ही खुद की तुलना किसी और से नहीं करना चाहिए एवं खुद को सर्वश्रेष्ठ मानना चाहिए।

“कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए एस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।”

“साहस भय और आत्मविश्वास के बीच का जरिया है।”

Confidence Quotes in Hindi

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनके अंदर ज्ञान और प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती , लेकिन फिर भी वो अपने जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है, इसलिए हर व्यक्ति को आत्मविश्वास का महत्व समझना चाहिए एवं इसे अपनी ताकत मानना चाहिए।

आत्मविश्वास पर लिखे गए इस तरह के कोट्स व्यक्ति के आत्मविश्वास बढाने में मद्दगार साबित होते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा इन कोट्स को शेयर करने की कोशिश करें ताकि अन्य लोग भी खुद पर विश्वास रख सकें और अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर सकें।

“आत्म -विश्वास का संचलन पैसे के संचलन से बेहतर है।”

आत्मविश्वास बात-चीत में बुद्धि से अधिक सहायक होता है।

“आस्था विश्वास है,आश्वाशन है, प्रभावशाली सत्य है, ज्ञान है।”

“जैसा हमारा आत्मविश्वास होता है वैसी हमारी क्षमता होती है।”

“आत्मविश्वास महत्त्वपूर्ण है. कभी-कभी, जब आप में विश्वास ना भी हो तो भी आपको आत्मविश्वासी दिखना चाहिए।”

अगले पेज पर और भी Quotes हैं…

1
2

5 COMMENTS

  1. अगर आप कुछ चाहो और वो आप के सोच के मुताबिक हो गया तो आप खुश हो जाईये । और यदि नही हुआ तो और खुश हो जाईये क्यूकि तब जो होगा वो आप नहीं करोगे आपके लिए ईश्वर करेगा ।और ईश्वर कभी भी गलत नही करता ।
    वो सिर्फ प्यार करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here