ये एक चीज Job Seeker को रोक लेती है, पर इससे कैसे बचे?

हर जॉब ढूँढने वाले लोगों की जिंदगी में अलग लेवल पर स्ट्रेस होता है, और अगर लम्बे समय तक जॉब ना मिले, तो और भी बेचैनी होने लगती है. अभी हम बात कर लेते है Employees या job seekers के कुछ सबसे बड़े डर के बारे में, और उस डर से छुटकारा कैसे पा सकते है, ये भी हम देखेंगे.

1. अभी जॉब छोड़ दू, और आगे जॉब ना लगे तो?

वैसे ये बहुत ही common विचार हो सकता है, जो किसी को भी सता सकता है. देखो अच्छी चीज़े वक़्त लेती है. और वैसे भी, आप को आपकी लाइफ का हर निर्णय सोच समझकर लेना चाहिए, फिर चाहे वो आपके Education के बारे में हो, या फिर आपके करियर के बारे में.

2. अगर मुझे कही बहुत दूर जॉब मिल जाये तो?

देखो आज कई सारे ऐसे जॉब उपलब्ध है, जिसमे आपको घर से काम करने की सुविधा भी मिलती है, या अगर आप चाहते है किसी बड़े शहर में जाना, तो भी आपके पास कई सारे options है.

3. अगर नयी कंपनी में अच्छा काम ना कर पाऊ तो?

ये दिमाग में आना आम बात है. नयी कंपनी में अच्छा ना कर पाने का डर आपको सता सकता है, पर खुद पर Confidence होना चाहिए, तभी आप अच्छे से, बिना किसी डर के आगे बढ़ पाएंगे.

4. क्या हो अगर मुझे जॉब ही ना मिले?

ये मेरे ख्याल से सबसे बड़ा डर होगा. ये सोचना आम बात है, कि अगर आपको जॉब ही ना लगे तो क्या? पर आपने सुना होगा कि सीधी ऊँगली से घी ना निकले, तो डब्बा उल्टा करना चाहिए, तो वो ही कीजिये, और खुद पर विश्वास रखिये. अभी भी १० लाख जॉब है, आपको तो सिर्फ एक ही चाहिए.

5. क्या नये जॉब में लोग अच्छे होंगे?

देखिये ऐसा है कि अच्छे या बुरे लोग आपको हर जगह मिलेंगे. आपको बस अपना mental peace नहीं खोना है, क्योंकि वो ही आपके लिए सब कुछ है.

देखिये जॉब ढूंढते हुए डर एक आम बात है, पर डर के आगे जीत है, और जॉब मिलने के बाद Treat है! तो डरो मत, और डटके जॉब की तयारी करो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here