Save Earth slogans in Hindi
पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है, जहां मानव जीवन संभव है क्योंकि पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। पृथ्वी पर रहकर ही मनुष्य, जीव-जन्तु और पेड़-पौधों के लिए जल प्राप्त होता है, सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्राप्त होती है। इसके साथ ही पृथ्वी पर ही हमारे जीवन के लिए एक अच्छा वातावरण मिलता है।
इसलिए धरती को मां के सामान माना गया इसलिए हम सभी को धरती मां की रक्षा करनी चाहिए। लेकिन, लोग इसकी रक्षा के बजाय धरती के आस्तित्व को नष्ट करने में तुले हुए हैं। जी हां दुर्भाग्यववश, मनुष्य अपने स्वार्थ के चलते और भौतिक सुख भोगने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दोहन कर रहे हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्या विकराल रुप धारण कर रही है, और पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, वहीं इससे न सिर्फ धरती के नष्ट होने का खतरा बढ़ रहा है, बल्कि मानव जीवन का आस्तित्व भी खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है।
इसलिए पृथ्वी को संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरुक करने की जरुरत है, वही आज हम अपने इस पोस्ट में पृथ्वी को संरक्षित करने के लिए धरती को संरक्षित करने वाले कुछ स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको तो धरती को संरक्षित करने की प्रेरणा मिलेगी ही, इसके साथ ही अगर आप इन स्लोगन को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करेंगे तो अन्य लोग भी अपनी धरती को संरक्षित करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा सकेंगे।
वहीं धरती को बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस मौके कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें धरती बचाने के इन स्लोगन के माध्यम से भी लोगों के अंदर धरती मां के संरक्षण करने की भावना विकसित की जाती है।
“पृथ्वी बचाओ” 20+ स्लोगन्स – Save Earth slogans in Hindi
“पेड़ हैं धरती का मुख्य अंग, इनको काट कर धरती को मत करो तुम सब मिलकर अपंग।”
“पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन लालच पूरा करने के लिए बिल्कुल भी नहीं।”
Ped Lagao Dharti Bachao Slogans in Hindi
“मत करो धरती पर तुम सब अत्याचार, क्योंकि यही तो है हमारी सांसों का आधार।”
“पृथ्वी स्वर्ग से भरी हुई है, लेकिन यह केवल वही देख पाता है जो अपने जूते उतारता है।”
Poster on Save Earth with Slogan in Hindi
“धरती के साथ आप वैसा ही व्यवहार करें, जैसा कि आपकी मां आपके साथ करती हैं।”
“बढ़ते प्रदूषण से अंधेरे में है, पृथ्वी का कल, कुछ करना होगा, अन्यथा खाने को नही मिलेगा अन्न और पीने को जल।”
Prithvi Bachao par Nare
धरती को हम तभी संरक्षित कर सकते हैं, जब पेड़ों की हो रही कटाई को सब मिलकर रोकने का प्रयत्न करें और जंगलों को बचाएं, अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं रखने के लिए ज्यादा से पेड़-पौधे लगाएं, पानी के प्राकृतिक जल स्त्रोतों की रक्षा करें, वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए आगे बढ़े, बिजली, वाहनों आदि का कम इस्तेमाल कर प्रदूषण को रोकें। इसके साथ ही हमें कोयला, खनिज, तेल पत्थर, आदि को बचाना चाहिए और लोगों को धरती के महत्व और इसके संकट और संरक्षण के बारे में जागरूक करना चाहिए।
वहीं इसके लिए पृथ्वी को बचाने पर लिखे गए स्लोगन काफी मदतगार साबित हो सकते हैं, लोग इन स्लोगन को पढ़कर पृथ्वी बचाने के लिए प्रेरित होंगे।
“पृथ्वी में बसी है सबकी जान, इसका सब मिलकर करों सम्मान।”
“पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिए हम सबको मिलकर कुछ करना होगा, आज,तभी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा स्वस्थ्य जीवन और करेगी हम पर नाज।”
Save Earth Hindi Slogans
“पृथ्वी हमारा घर है, और घर को नष्ट नहीं करते।”
“सिर्फ अपने बारे में मत सोचों मेरे यार, क्योंकि पृथ्वी पर ही हैं हम सब निर्भर।”
Save Earth Slogans in Hindi Language
“पृथ्वी पर हरियाली, यह लाती है सबके जीवन में ख़ुशहाली।”
“पृथ्वी की सुन्दरता को तुम बढाओ, पेड़-पौधे लगाओ और हरियाली बढाओ।”
“एकता में बल है, पृथ्वी को बचाने के लिए आप इसका इस्तेमाल करें।”
Save Earth Slogans in Hindi
“अर्थ का कुछ करो, नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा।”
“आने वाली पीढ़ी है और ज्यादा प्यारी, उसको बचाना है हम सभी की ज़िम्मेदारी।”
“पेड़ों को यूं अंधाधुंध तुम मत काटों, आने वाले बच्चों का भविष्य को तुम बचालो, बस इतना सा कहना तुम मानों।”
Save Earth Slogans
“वक्त है कुछ करने का, धरती को बचने का।”
“पेड़ लगाओ, जंगलों की सुरक्षा बढ़ाओ, धरती और मानव जीवन को विनाश से बचाओ।”
“पृथ्वी है हम सबका घर, इसको मत तुम करो विकार।”
A slogan on Save Earth in Hindi
“जंगल सुरक्षित रखिये, धरती को विनाश से बचाये।”
“जब हरी-भरी पृथ्वी होंगी, तब शांत-स्वास्थ जनता होंगी।”
“सब मिलकर पृथ्वी की सुंदरता बचाओ, आओ पेड़- पौधे और पानी बचाओ, फिर अपने जीवन को खुशहाल बनाओ।”
A slogan on Save Earth
“पृथ्वी हम सबका घर हैं, और इसकी सुरक्षा हम सब पर है।”
“आने वाली पीढ़ी है प्यारीं, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी।”
“धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन खुश हाल बनाओ।”
अगले Page पर और Save Earth Slogans हैं!
I am Sanjeevni
mujeh aapke slogan bahut aache lage
asp ke slogan se mere project me bahut help mile
save earth slogan please send
upasana ji,
Please register for free email subscriptions…
Thnaks
sir, aapka save earth slogans mujhe bahot pasand aaye, ye slogan mere bachcho ke liye kafi faydemand sabit huye.uske school ke project ke liye aur 22 apr ko vasundhara divas par mujhe eska bahot upyog honga. bachcho ko aapke website se bahot gyan prapt hota hain, esehi aap earth vishay par eassy aur suvichar bhi dale.
Dhanyavad……………….
vidya Ji,
Hame khushi hui ye sinakr ki hamara kaam apake liye or bachho ke liye upayogi ho raha hai… hamase jude rahe…
Thanks
Save earth Save plants and save water than save life
अलग सोचे मतलब Negative Thinking को ज्यादा महत्त्व नहीं दे.
स्थिति को Positive नजर से देखो कल कोई और नइ सुबह नया और अच्छा लेके आएँगी यह सोच रखे और कोई भी हालात हो “मै सब कर सकता हु, मुझमे Talent है और मेरा खुद पर विश्वास है” इसका अहसास खुद को होने दो और फिर देखना कोई भी तकाद आपको हरा नहीं सकती.