सऊदी अरेबिया की कुछ रोचक बातें | Saudi Arabia Interesting Facts

आज हम जानेंगे सऊदी अरेबिया की कुछ रोचक बातें – Saudi Arabia Interesting Facts जिन्हें पढ़कर आप हैरान रह जाओंगे –

Saudi Arabia Interesting Facts
सऊदी अरेबिया की कुछ रोचक बातें – Saudi Arabia Interesting Facts

1. सऊदी अरेबिया का स्वास्थ व्यय सिएरा लियॉन के जीडीपी से 4.5 गुना ज्यादा है।

2. सऊदी अरेबिया में 80% मजदुर विदेशी है।

3. सऊदी अरेबिया के घवर तेल क्षेत्र में इतना रिज़र्व है की हम उससे 4,770,897 ओलिंपिक स्विमिंग पूल भरे जा सकते है।

4. सऊदी अरेबिया में दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है। जो 1 किलोमीटर ऊँची है।

5. सऊदी अरेबिया एकमात्र ऐसा देश है जहाँ महिलाओ का गाड़ी चलाना वर्जित है।

6. सऊदी अरेबिया में तलवार से लढने वाले लोगो की कमी होने की वजह से यहाँ सिर कलम द्वारा निष्कासित किया जाता है।

7. सऊदी अरेबिया की कुल जनसँख्या में से 47% लोग 24 साल से कम की उम्र के है।

8. सऊदी अरेबिया के पेट्रोलियम सेक्टर पर देश का 45% जीडीपी निर्भर करता है – जो इराक, मोरक्को, रवांडा और टोंगो के संयुक्त जीडीपी से भी ज्यादा है।

9. आकर में सऊदी अरेबिया बांग्लादेश से 14.5 गुना बड़ा है, लेकिन बांग्लादेश की जनसँख्या 6 गुना ज्यादा है।

10. सऊदी अरेबिया ने छः “आर्थिक शहरो” का निर्माण किया गया है।

11. 2012 में, तक़रीबन 3 मिलियन से ज्यादा सऊदी और बाहरी देशो के लोग हज देखने आए थे – यदि फोनिक्स और फिलानडेल्फिया की कुल जनसँख्या को भी मक्का में लाया जाए, तो भी हज देखने आने वालो की संख्या उससे ज्यादा है।

सऊदी अरेबिया के बारेमें पूरी जानकारी जाननी हैं तो इस लेख को जरुर पढ़े – Saudi Arabia Information

Read More –

Hope you find this post about ”Interesting Facts about Saudi Arabia in Hindi” useful. if you like this articles please share on facebook whatsapp.
and for the latest update download : Gyani Pandit free android App

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here