Satya Vachan in Hindi
कुछ विचार एवं वचन ऐसे होते हैं, जिनसे हम सभी को न सिर्फ जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने की सीख मिलती है, बल्कि कठिन से कठिन मुश्किलों से उभरने में भी मद्द मिलती है।
जाहिर है कि, हर कोई अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है, और एक सफल जिंदगी जीना चाहता है, लेकिन विपत्ति के समय आने वाली मुश्किलों को देखकर कई व्यक्ति अपने लक्ष्य से पीछे हट जाते हैं या फिर नकारात्मक विचारों से भर जाते हैं।
जिसके चलते वे अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते, ऐसे समय में इस तरह के प्रेरणादायक सत्य वचन एक दर्द निवारक औषधि की तरह काम करते हैं और हमारे अंदर एक नई ऊर्जा, उत्साह और जोश भर कर जीवन के प्रति सकरात्मकता पैदा करते हैं।
वहीं अगर इन सत्य वचनों पर गंभीरता से विचार कर सही मायने में अमल किया जाए तो हम सुखमय एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ प्रेरणादायक सत्य वचनों को उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसे अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम आदि में शेयर करते हैं, तो आपके दोस्तों, करीबियों एवं रिश्तेदारों को भी इन वचनों के माध्यम से अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में मद्द मिलेगी।
प्रेरणादायक सत्य वचन हिंदी में – Satya Vachan in Hindi
“परमात्मा ही सबके नेत्रों से दूसरों की ओर देखता है।
क्रोध मूर्खता से शुरू होता है और पश्चात्ताप पर खत्म होता है।
“हार और जीत सिर्फ हमारी सोंच पर निर्भर करती है। मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत है।
Hindi Satya Vachan
“ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है।
क्रोध के सिंहासन पर बैठते ही बुध्दि वहाँ से खिसक जाती है।
“सत्य का स्रोत भूलों के मध्य में से होकर बहता है।
“बीच रास्ते से लौटने का कोई भी फायदा नहीं है, क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सकते है।
Satya Vachan Hindi
दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने जीवन में सफलता तो हासिल करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए किसी तरह का प्रयालिए विद्धानों ने अपने सत्य वचनों के माध्यम से सीख देने की कोशिश की है।
इसके अलास नहीं करते एवं मेहनत करने से बचते हैं यही नहीं किसी दूसरी व्यक्ति की सफलता का मजाक उड़ाते हैं, तो ऐसे लोगों के वा विद्धानों ने उन लोगों को भी अपने इन अनमोल विचारों के माध्यम से जिंदगी में सकारात्मक बने रहने एवं कठिन समय में भी धैर्य व संयम से काम लेने की सलाह दी है।
जो लोग काम की अधिकता से घबरा जाते हैं, और इसकी अत्याधिक चिंता करते है या फिर अपने क्रोध पर काबू नहीं कर पाते एवं अपनी जिंदगी में गलत फैसला ले लेते हैं, एवं सत्य को छिपाने की कोशिश करते हैं या फिर कठिन समय में निराश होकर बैठ जाते हैं।
More, Satya Vachan: Motivational quotes
“मानव के कर्म ही उसके विचारों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है।
हामारा ध्येय सत्य होना चाहिये, न की सुख।
“खुशी तन्दुरुस्ती है, इसके विपरीत उदासी रोग है।
सफल जीवन जीने के तीन मंत्र हैं – पहला आनंद/खुशी में कभी भी वचन मत दीजिए। दूसरा क्रोध/गुस्से में कभी भी उत्तर मत दीजिए। और तीसरा दुख में कभी भी फैसले मत लीजिए।
Satya Vachan Image
“दुःख भोगने से सुख के मूल्य का ज्ञान होता है।
निराशा मूर्खों का निष्कर्ष है।
“ज्यों – ज्यों धन की थैली दान में खाली होती है दिल भरता जाता है।
कभी भी इतना घमंड ना कर अपनी किस्मत पर क्योंकि शमशान ऐसे बहुत से लोगों की राख से भरा पड़ा है, जो समझते थे कि दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती …..
Satya Vachan in Hindi Images
महान विद्दानों के कुछ विचार एवं वचन कटु जरूर होते हैं, लेकिन शत-प्रतिशत सत्य एवं प्रेरणा देने वाले होते हैं।
और हमारी जिंदगी में खोयी हुई मुस्कान को वापस लाने का काम करते हैं, अपने जीवन के लक्ष्यों के ईमानदार रहने के लिए प्रेरित करते हैं, जरूरतमंदों, गरीबों एवं असहायों की मद्द करना सिखाते हैं, हमारे अंदर के क्रोध एवं अहंकार को दूर करते हैं, अपने जीवन में सकरात्मक बने रहने में मद्द करते हैं एवं दूसरों की जिंदगी को खुशहाल बनाना सिखाते हैं।
वहीं अगर आप इन प्रेरणादायक सत्य वचनों को अपने दोस्तों और करीबियों से सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करते हैं तो,इन्हें पढ़कर उन्हें भी अपने जीवन में सही मार्ग पर चलने की शिक्षा मिलेगी एवं वे अपने जीवन में सफल हो सकेंगे।
इसलिए, अगर खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो इन प्रेरणादायक सत्य वचनों पर विचार जरूर करें एवं इन पर अमल करने की भी कोशिश करें।
“आत्म – सम्मान की भावना ही नम्रता की औषधि है।
सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं, जिन्हें छत पर जाना है, लेकिन जिनकी नज़र, आसमान पर हो उन्हें तो रास्ता ख़ुद ही बनाना है।
“बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है।
सफल व्यक्ति के चेहरे पर सिर्फ दो ही चीजे होती हैं- पहली मुस्कराहट – किसी भी मामले को हल करने के लिए और ख़ामोशी – किसी भी तरह के मसले से दूर रहने के लिए।
Satya Vachan Quotes
“कार्य की अधिकता मनुष्य को नहीं मारती, बल्कि चिन्ता मारती है।
“घमण्ड के अंदर सबसे बुरी बात यह होती है कि वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि “आप गलत हो”
“अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी भी खुद से मत छिपाइए क्योंकि अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना।
इतना कड़वा मत बनो कि लोग आप पर थूक दें, लेकिन इतना भी मीठा मत बनो कि लोग आपको निगल जाएं।
Satya Vachan Shayari
सोच ही हमें अच्छा या फिर बुरा बनाती है, इसलिए अगर हम अपनी सोच बदलने की कोशिश करें तो निश्चय ही हमें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है।
वहीं हमारी सोच बड़े-बड़े महान विद्धानों द्धारा दिए गए कुछ अनमोल एवं सत्य कथनों से बदल सकती है, क्योंकि इस तरह के प्रेरणादायक कथन हर किसी के जिंदगी में गहरा प्रभाव छोड़ते हैं, एवं हर कोई इन विचारों से बेहतर तरीके से जुड़ सकता है, क्योंकि कभी-कभी हम ऐसी उलझनों से जूझ रहे होते हैं, जिन्हें न तो हम अपने मित्रों को बता सकते हैं और न ही अपने परिवार वालों से ही शेयर कर सकते हैं।
और फिर मन ही मन इसे लेकर उदास होते रहते हैं और अपनी समस्या का हल नहीं निकाल पाते, लेकिन इस तरह के वचन हमारी सोच बदलकर एवं सही शिक्षा देकर हमें अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में हमारी मद्द करते हैं।
“धर्म मनुष्य में विध्यमान जन्मजात शक्तियों की अभिव्यक्ति मात्र है।
दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है। ठीक उसी तरह अगर आप अपने बारे में कुछ न बोलें, अच्छे कर्म करते रहें बस वही आपका परिचय देंगे।
“जितना समय हम किसी कार्य की चिन्ता में लगाते हैं। यदि उतना ही समय हम उस कार्य में लगाएँ। तो चिन्ता जैसी कोई चीज ही नहीं रह जाएगी। – बेरयल फिजर
जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में कह नहीं सकता। उसी को क्रोध अधिक आता है। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Satya Vachan Status in Hindi
“गरीबों के अलावा कुछ ही ऐसे इन्सान हैं। जो गरीबों के विषय में सोचते हैं।
“जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों का कारण दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
“कर्तव्य कोई ऐसी वस्तु नहीं, जिसको नाप – जोखकर देखा जाए।”
“कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देनेवाले श्रेष्ठ गुण हैं। जो मनुष्य साहस के साथ उन्हें सहन करते हैं वे अपने जीवन में विजयी होते हैं। – लोकमान्य तिलक
Satya Vachan in Hindi Wallpapers
“कभी फुरसत में अपनी कमियों पर गौर करना दूसरों का आईना बनने की ख्वाहिश ही मिट जाएगी।
सफलता की कहानियां कभी मत पढ़ो क्योंकि उससे आपको सिर्फ एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो, क्योंकि उससे आपको सफल होने के लिए कुछ विचार मिलेंगे।
“विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखानेवाला कोई विद्यालय आज तक नहीं खुला। – प्रेमचन्द
“सफलता का कोई भी पैमाना नहीं होता – एक गरीब बाप का बेटा बड़ा होकर ऑफिसर बने पिता के लिए यही सफलता है। जिस इंसान के पास कुछ खाने को ना हो और वो सुख पूर्वक 2 वक्त की रोटियां जुटा लें तो उससे लिए ये भी सफलता है।
thats very nice
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Badiya hai but life mai implement krna bhut bda kaam hai:
thankyou.
Lika huwa kabhi galat nahi hota kyoki pustak v gyan dayta hai. cu
Very nice line
Good