Sapta Puri
सप्तपुरी का अर्थ हिन्दू धर्म और भारत के 7 पवित्र शहरो से है। जिनमे अयोध्या (राम), मथुरा (कृष्णा), द्वारका (कृष्णा), वाराणसी (शिव), हरिद्वार (विष्णु), उज्जैन (शिव) और कांचीपुरम (पार्वती) शामिल है।
ऋषियों के अनुसार सप्त पूरी के यह सात शहर सांस्कृतिक और भाषाई विविधता के बावजूद भारत की एकता को भी दर्शाते है। इन सातो शहरो को यातायात के इरादे से रास्तो, रेलमार्गों और हवाई सफ़र से भी जोड़ा गया है।
भारत के 7 पवित्र शहर “सप्तपुरी” – Sapta Puri
अयोध्या – Ayodhya:
अयोध्या भारत के प्राचीनतम शहरो में से एक है। जिसे साकेत के नाम से भी जाना जाता है और साथ ही यह भगवान राम का जन्मस्थल भी है।
अयोध्या शहर उत्तर प्रदेश में सरायु नदी के तट पर बसा हुआ है और साथ ही अयोध्या भारत में हिन्दुओ के सात सबसे पवित्र तीर्थस्थलो में से एक है।
मथुरा – Mathura:
मथुरा भी भारत के सात पवित्र शहरो में से एक है, जो उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर वृंदावन और गोवर्धन के पास बसा हुआ है।
मथुरा शहर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है और साथ ही मथुरा और आस-पास के गांवों से बहुत से एतिहासिक घटनाये भी जुडी हुई है।
उज्जैन – Ujjain:
उज्जैन को उज्जयिनी और अवंतिका के नाम से भी जाना जाता है, जो क्षिप्रानदी के तट पर बसा हुआ है और साथ ही कुम्भ मेले का आयोजन करने वाले चार शहरो में से भी एक है।
उज्जैन का पवित्र शहर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का घर और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
वाराणसी – Varanasi:
वाराणसी उर्फ़ काशी भारत के प्राचीनतम और पवित्र शहरो में से के है, जो गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है। साथ ही वाराणसी को भारत की आध्यात्मिक राजधानी भी कहा जाता है, जो घाट मंदिर और संगीत के लिए प्रसिद्ध है।
द्वारका – Dwarka:
द्वारका भी भारत के प्राचीनतम शहरो में से एक है, जो गुजरात के जामनगर में बसा हुआ है। पवित्र द्वारका शहर चार धामों का भी एक हिस्सा है, इन चार धामों में द्वारका के अलावा बद्रीनाथ, जगन्नाथ पूरी और रामेश्वरम का समावेश है।
हरिद्वार – Haridwar:
हरिद्वार हिन्दुओ के सात पवित्र तीर्थस्थलो में से एक और कुम्भ मेले का आयोजन किये जाने वाले चार स्थलों में से एक है।
यहाँ गंगा नदी के तट पर कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है। हरिद्वार एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है, जो मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, माया देवी मंदिर और भारत माता मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
कांची – Kanchipuram:
कांची उर्फ़ कांचीपुरम तमिलनाडु में वेगवथी नदी के तट पर बसा हुआ एक शहर एक पवित्र तीर्थस्थल और भारत के सात पवित्र धार्मिक शहरो में से एक है।
कांचीपुरम शिवजी और वैष्णव अनुयायियों के लिए प्रसिद्ध है, क्योकि यहाँ बहुत से मंदिर जैसे कामाक्षी अम्मान मंदिर, कौलासनाथर मंदिर, एकम्बरेश्वर मंदिर, और वैकुण्ठ पेरूमल मंदिर स्थापित है।
भारत निश्चित रूप से एक धन्य देश है जहाँ एक नही बल्कि बहुत से भगवानो ने विविध रूपों में अवतार लिया है। भारत के लोगो की अमर भक्ति की वजह से ही परमात्मा आज जीवित और अनंत है।
Watch Sapta Puri Video
Read More:
Hope you find this post about ”Sapta Puri in Hindi” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update Download: Gyani Pandit free Android app.
Note: We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article about Sapta Puri and if you have more information History of Sapta Puri then help for the improvements this article.
सप्त पुरी से सम्बंधित अत्यंत रोचक लेख