Safalta Ki Kahani – जीवन में सफ़ल होने के लिए सफ़लता की कहानी

सफलता की हर किसी की अपनी अपनी कहानी होती हैं, आज हम आपके लिए ऐसीही एक सफ़लता की कहानी – Safalta Ki Kahani लाये हैं, जो हमें जीवन में सफ़ल होने में सहायता करेंगी –

Safalta Ki Kahani

Safalta Ki Kahani – सफ़लता की कहानी

आर्यन एक बहुरास्ट्रीय कंपनी में सिनियर मेनेजर था। उसका रिकॉर्ड था, की उसकी टीम हमेशा कंपनी की सबसे बेहतरीन टीमो में एक होती थी। सिर्फ काम में ही नही, बल्कि आपसी तालमेल और व्यक्तिगत तरक्की में भी आर्यन की टीम सबसे बेहतर मानी जाती थी। आर्यन की टीम के जितने भी सदस्य थे, सब आर्यन को अपने परिवार के सदस्य जैसा मानते थे। कंपनी ने तय किया कि आर्यन को खासतौर पर सम्मानित किया जाय। इसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंपनी के सभी बडे अधिकारियों को न्योता भेजा गया। आर्यांन की टीम को खासतौर पर बुलाया गया,जिससे की वे अपने अनुभवों को सबके साथ साझा कर सके। साथ ही कंपनी के सभी बड़े स्तर के मनेजरों को भी बुलाया गया। ताकि वो आर्यन की जिन्दगी से कुछ सिख सकें। आर्यन बहुत ही सौम्य स्वभाव का था। जब उसको मंच पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया, और उनसे पूछा गया कि वह कौन सी सोच है, जो आपमें और आपकी टीम में इतनी ऊर्जा भर देती है। आर्यन बोला,

आज मैं आपलोगों को अपने जीवन एक अनुभव सुनाता हूँ।

मेरा बचपन बहुत ही साधारण रहा है। मेरी माँ दूसरों के घर में साफ़ सफाई का काम किया करती थी। और मेरे पिता जी प्रति-दिन के हिसाब से मजदूरी
किया करते थे। हालाकि मेरी पढ़ाई या किसी भी जरुरत में उन्होंने कभी कोई कमी नही आने दी। और ना ही मैंने कभी कोई कमी महसूस किया।

मुझे याद है, एक दिन रोटी सेकने में काफी जल गयी मैं बैठा देख रहा था कि कौन कैसे खाता है? पिता जी पर तो जैसे कोई असर ही नही था, उन्होंने रोटी उठायी और सब्जी के खूब मजे से स्वाद लेकर खाना शुरू कर दिया। माँ ने देखा और बोली माफ़ करना आज जल्दबाजी में रोटी थोडीसी जल गयी है। पिता जी
बोले, मुझे जली हुईं रोटी तो ज्यादा पसंद हैं और इसमें स्वाद भी है। जब माँ वहाँ से चली गयी तो मैंने पिता जी से पूछा, क्या आपको सच में जली रोटी अच्छी लगती है? पिता जी बोले आज तुम्हारी माँ बहुत थक गई थी। और रही जली रोटी खाने की, तो एक दिन जली रोटी खाने से मैं बीमार थोड़े न हो जाउंगा। लेकिन तुम्हारी माँ थोड़ी शान्ति से सो पाएगी ।

दोस्तों मैंने उसी दिन सिखा कि हममें से हर इंसान के अन्दर कमी होती है। हममें से हर इंसान कभी ना कभी गलती करता है। लेकिन हम उन गलतियों को उभारने
की बजाय सुधारने का काम करें, एक दुसरे की ताकत बने, तो एक बेहतर कल का निर्माण कर सकते है।

Moral : दोस्तों कमियाँ तो सभी में होती है, लेकिन हमें देखना की हम उन कमियों से भी कौन सी ऐसी चीज है जो हमें सफल करने में सहायता कर सकती है। दूसरों की हर activity में काम की बात को accept करों बाकी चीजों को नकार दो।

यह कहानी हमें Shiv Bachan Singh द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।

Name : Shiv Bachan Singh
Blog:- A Blogging on – http://www.jeetapki.com

Read More Hindi Stories With Moral Values :

Note:-  अगर आपको Safalta Ki Kahani अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Safalta Ki Kahani For Kids in Hindi and more article and moral Values story in Hindi आपके ईमेल पर.
Search Term :- Moral Values Stories, Hindi Stories With Moral Values for kids

18 COMMENTS

  1. आपकी कहानी से हमें अच्छी सीख मिलती है । आपसे निवेदन है कि ऐसे ही कहानी और लिखें l. Thank you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here