R.T.O Officer Kaise Bane
अक्सर हम लोग रोज मर्रा की भागदौड भरी जिंदगी मे समय अनुसार कार्य करने की सोचते है, हमारे विभिन्न कार्यो को पुरा करने हेतू हमे एक जगह से दुसरे जगह आना-जाना होता है। पर आजकल हर शहर और महानगरो मे बढती भीड और बेकाबू जनसंख्या से सडक यातायात बाधित हुई दिखती है। इन सभी समस्या से निपटने हेतू तथा सडक दुर्घटना को कम करने के लिए सरकारद्वारा सडक यातायात सुरक्षा विभाग के ऑफिसर को इन गतीविधीयो का प्रबंधन करने का जिम्मा दिया गया होता है।
आम तौर पर सडक यातायात सुरक्षा हेतू पुलिस विभाग के अंतर्गत आनेवाला एक स्वतंत्र विभाग मौजूद होता है, जिसमे कार्य करनेवाले अफसर को आर.टी.ओ ऑफिसर कहाँ जाता है। आप मे से बहुत से लोग शायद आर.टी.ओ ऑफिसर के तौर पर करियर विकल्प का चयन करने के इच्छुक होंगे या फिर कुछ लोगो को उत्सुकता वश इस विषय के बारे जानने की दिलचस्पी होंगी, अगर ऐसा है तो ये लेख आपके लिए काफी खास होनेवाला है।
लेख द्वारा दी जानेवाली जानकारी के अंतर्गत आपको आर.टी.ओ ऑफिसर से संबंधित सभी प्रमुख पह्लूओ के बारे मे जानने को मिलेगा। जिसमे इस पद हेतू आवश्यक पात्रता, आर.टी.ओ ऑफिसर के श्रेणी अनुसार विभिन्न पदो के नाम, पद अनुसार आर.टी.ओ ऑफिसर को दी जानेवाली सैलरी, विभिन्न परीक्षाए, परीक्षा पाठ्यक्रम इत्यादि बातो से आप परिचित होंगे।
आर.टी.ओ ऑफिसर कैसे बने? जानिए संपूर्ण जानकारी – R.T.O Officer Kaise Bane
प्रमुख मुद्दे :-
- आर.टी.ओ ऑफिसर का फुल फॉर्म क्या होता है? जानिए विस्तार से – Full Form of R.T.O Officer, Detail Information
- पदो की श्रेणी अनुरूप आर.टी.ओ ऑफिसर की सूची – R.T.O Officer Rank
- आर.टी.ओ ऑफिसर के चयन हेतू परीक्षा – Exam for R.T.O Officer
- आर.टी.ओ ऑफिसर के लिए आवश्यक पात्रताए – Eligibility for RTO Officer
- परीक्षा का प्रारूप (आर.टी.ओ ऑफिसर हेतू) – R.T.O Officer Exam Format
- परीक्षा का पाठ्यक्रम (आर.टी.ओ ऑफिसर ) – Syllabus of R.T.O Officer
- आर.टी.ओ ऑफिसर को दी जानेवाली सैलरी – Salary of R.T.O Officer
- आर.टी.ओ ऑफिसर के विषय मे अधिकतर बार पुछे जाने वाले सवाल – Quiz on R.T.O Officer
आर.टी.ओ ऑफिसर का फुल फॉर्म क्या होता है? जानिए विस्तार से – Full Form of R.T.O Officer
वैसे तो संपूर्ण भारतभर मे सडक सुरक्षा और सडक यातायात नियंत्रण संबंधी कानून बना हुआ है, पर जब बात सुरक्षा की आती है तो सडक पर ना केवल भीड का नियंत्रण करना होता है बल्की असामाजिक गतिविधियो से निपटना भी इसमे शामिल हो जाता है।
आम तौर पर आर.टी.ओ का फुल फॉर्म ‘रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस’ होता है, जिसमे इस विभाग अंतर्गत विभिन्न श्रेणी पद पर कार्य करनेवाले अफसरो को आर.टी.ओ ऑफिसर यानि के ‘रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर’ के रूप से पहचाना जाता है।
इसका हिंदी अनुवाद ‘क्षेत्रीय परिवहन/यातायात अधिकारी’ होता है, इस विषय मे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर आगे और विस्तार से चर्चा करेंगे।
पदो की श्रेणी अनुरूप आर.टी.ओ ऑफिसर की सूची – R.T.O Officer Rank
निम्नलिखित तौर पर आपको आर.टी.ओ विभाग मे मौजूद विभिन्न ऑफिसर की सूची दी गई है, जिसमे शामिल है –
- ट्रान्सपोर्ट कमिशनर (Transport Commissioner)
- एडिशनल ट्रान्सपोर्ट कमिशनर (Additional Transport Commissioner)
- जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिशनर (Joint Transport Commissioner)
- डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिशनर – इंस्पेक्शन (Deputy Transport Commissioner)
- असिस्टंट कमिशनर ऑफ पुलिस – सतर्कता अधिकारी (Assistant Commissioner of Police)
- रोड ऑफिसर (Road Officer)
- डिप्टी कमिशनर – अकाउंट विभाग ( Deputy Commissioner- Account Department)
- डिप्टी कमिशनर – कंप्यूटर विभाग (Deputy Commissioner- Computer Department)
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (Public Relation Officer)
- मोटर वेहिकल इन्स्पेक्टर (Motor Vehicle Inspector)
- मोटर वेहिकल सब इन्स्पेक्टर/असिस्टंट इन्स्पेक्टर (Motor Vehicle Sub Inspector/Assistant Inspector)
- आर.टी.ओ असिस्टंट इंजिनियर (RTO Assistant Engineer)
- आर.टी.ओ क्लर्क (R.T.O Clerk)
- आर.टी.ओ जुडिशल ऑफिसर (R.T.O Judicial Officer)
आर.टी.ओ ऑफिसर के चयन हेतू परीक्षा – Exam for R.T.O Officer
मुख्य तौर पर भारत के विभिन्न राज्यो मे मौजूद राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आर.टी.ओ विभाग के विभिन्न श्रेणी के ऑफिसर पदो हेतू उम्मिद्वार का चयन किया जाता है।
इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा मे निम्न स्तर पर कार्यरत अफसरो को कुछ साल के लिए सडक यातायात विभाग मे सेवा हेतू नियुक्त किया जाता है जो रोड ऑफिसर के तौर पर कार्य करते है।
कुछ विशिष्ट पदभर्ती हेतू जैसे के क्लर्क हेतू सडक यातायात विभाग द्वारा स्वतंत्र रूप से परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे सफल छात्रो को नियुक्ती प्रदान की जाती है।
आर.टी.ओ ऑफिसर के लिए आवश्यक पात्रताए – Qualification or Eligibility for RTO Officer
निचे कुछ पात्रता मानदंड दिए गए है, जिनको पुरा करने के पश्चात आप आर.टी.ओ ऑफिसर हेतू लिए जानेवाले राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
- इच्छुक उम्मिद्वार की न्यूनतम आयु १९ साल तो अधिकतम आयु ३८ साल तक होना जरुरी होता है, इसमे उन सभी उम्मिद्वारो को आयु सीमा मे छुट प्राप्त हो जाती है जो पिछ्डे जाती/जनजाती, अन्य पिछ्डे वर्ग के अंतर्गत आते है। यहाँ पर अन्य पिछ्डे वर्ग को ३ साल तो पिछ्डे जाती/जनजाती को ७ साल की आयु सीमा मे छुट दी गई होती है।
- यहाँ पर न्यूनतम शिक्षा पात्रता मानदंड मे स्नातक/बैचलर डिग्री को किसी भी शिक्षा धारा से उत्तीर्ण करना आवश्यक माना जाता है।
- परीक्षा इच्छुक उम्मिद्वार संबंधित राज्य का निवासी होना चाहिए जिस हेतू ऐसे उम्मिद्वार के पास संबंधित राज्य का डोमाईसील सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होता है।
- स्नातक की परीक्षा को किसी भी मान्यताप्राप्त शिक्षा संस्थान/ युनिवर्सिटी के अंतर्गत उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।
- आर.टी.ओ मे मौजूद तकनिकी विभाग के पदो हेतू, उम्मिद्वार ने संबंधित विषय के साथ स्नातक /डिप्लोमा / व्यावसायिक कोर्स को उत्तीर्ण किया होना आवश्यक होता है।
उपरोक्त मानदंडो के अलावा अन्य कुछ पदो हेतू आवश्यक पात्रताए निचे दिए हुए तौर पर है, जैसे के-
आर.टी.ओ असिस्टंट इंजिनियर- R.T.O Assistant Engineer Qualification
- इच्छुक उम्मिद्वार की आयु २१ साल से लेकर ३५ साल तक होना आवश्यक होता है।
- ऐसे उम्मिद्वार ने स्नातक की शिक्षा को ऑटोमोबाईल इंजिनीरिंग, मैकेनिकल इंजिनीरिंग या फिर सिविल इंजिनीरिंग से उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- स्नातक की परीक्षा को मान्यताप्राप्त शिक्षा संस्थान/ युनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- इच्छुक उम्मिद्वार भारत का नागरिक होना चाहिए।
आर.टी.ओ क्लर्क – RTO Clerk Qualification
- इच्छुक उम्मिद्वार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- न्यूनतम कक्षा १२ वी या समकक्ष परीक्षा को उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- इस पद हेतू इच्छुक उम्मिद्वार की न्यूनतम आयु १८ साल तो अधिकतम आयु ३७ साल तक होना आवश्यक होता है।
- टंकन संबंधी आवश्यक गती की मांग यहाँ पर रखी जाती है, जिसमे प्रति मिनट दिशा निर्देशित शब्द को टाइप करने में उम्मीदवार सक्षम होना चाहिए।
मोटर वेहिकल इन्स्पेक्टर- Motor Vehicle Inspector Qualification
- इस पद हेतू इच्छुक उम्मिद्वार ने न्यूनतम स्नातक / बैचलर डिग्री या फिर डिप्लोमा कोर्स को मैकेनिकल / ऑटोमोबाईल / प्रोडक्शन इंजिनीरिंग शिक्षा धारा से उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- इच्छुक उम्मिद्वार की न्यूनतम आयु १८ तो अधिकतम आयु ३५ होनी चाहिए।
- ऐसा उम्मिद्वार भारत का नागरिक होना अनिवार्य होता है।
- आर.टी.ओ मे इन्स्पेक्टर/सब इन्स्पेक्टर इत्यादि पदो हेतू पुरुष उम्मिद्वार की न्यूनतम लंबाई १६३ सेंटीमीटर तथा छाती की न्यूनतम चौडाई ७९ सेंटीमीटर होना आवश्यक होता है। इसमे सीना फुलाने के बाद ५ सेंटीमीटर तक चौडाई मे बढोतरी होना अपेक्षाकृत होता है।
- यहाँ पर महिला उम्मिद्वार की न्यूनतम लंबाई १५५ सेंटीमीटर होना आवश्यक होता है, वही वजन न्यूनतम ४५ किलोग्राम होना अनिवार्य होता है।
आपको जैसे हमने पहले बताया है के राज्य पुलिस सेवा मे निम्नस्तर पर कार्यरत अफसरो को सडक यातायात विभाग मे रोड ऑफिसर पद पर नियुक्ती दी जाती है।
इसके अलावा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कक्षा १ के अधिकारी से लेकर कक्षा ३ तक के अधिकारीयो का चयन किया जाता है, साथ ही पहले से विभाग अंतर्गत कार्यरत कुछ ऑफिसर को पदोन्नती द्वारा कुछ सालो बाद इस विभाग के उच्चतम पदो पर नियुक्त किया जाता है।
आर.टी.ओ ऑफिसर हेतू परीक्षा का प्रारूप – R.T.O Officer Exam Format
वैसे तो भारत के प्रत्येक राज्य मे क्षेत्रीय परिवहन / यातायात विभाग के अधिकतर उच्चस्तर पद भर्ती को राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पुरा किया जाता है, जिस हेतू आयोजित किए जानेवाले परीक्षा का प्रारूप निम्नलिखित तौर पर है –
- पूर्व परीक्षा (चरण १)
- मुख्य परीक्षा (चरण २)
उपरोक्त दोनो चरणो को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने वाले उम्मिद्वारो की प्राप्त अंको अनुसार आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर सूची जारी की जाती है, इसमे जातीगत वर्ग अनुसार उम्मिद्वारो का प्राप्त अंक के आधार पर चयन किया जाता है।
यहाँ पर कुछ राज्यो मे अंतिम चरण के तौर पर साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है, तो कुछ राज्य मे इसे हटा दिया गया होता है, फिर भी हम साक्षात्कार चरण के बारे मे आगे पाठ्यक्रम के जानकारी के दौरान ब्यौरा देंगे।
आर.टी.ओ ऑफिसर परीक्षा का पाठ्यक्रम – Syllabus of R.T.O Officer Exam
निचे हमने विस्तार से आर.टी.ओ ऑफिसर हेतू राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जानेवाले परीक्षा का पाठ्यक्रम और अन्य जानकारी को दिया है, जो के इस प्रकार से है –
- पूर्व परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम – Preliminary Exam Format and Syllabus
- जनरल स्टडी/ सामान्य अध्ययन – ५० अंक
- बौद्धिक क्षमता/पात्रता – ३० अंक
- ऑटोमोबाइल और मैकेनिकल इंजिनीरिंग से संबंधित समसामयिकी – २० अंक
पूर्व परीक्षा के लिए कुल ६० मिनट यानि के १ घंटे का समय तय किया गया होता है, जिसमे कुल १०० प्रश्नो को हल करना होता है।
-
मुख्य परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम – Main Exam Format
- सेक्शन A – ऑटोमोबाइल और मैकेनिकल इंजिनीरिंग (कुल प्रश्नसंख्या १२०, कुल अंक २४०)
- सेक्शन B – मैकेनिकल इंजिनीरिंग (कुल प्रश्नसंख्या ३०, कुल अंक ६०)
- ऑटोमोबाइल इंजिनीरिंग (सेक्शन C) – (कुल प्रश्नसंख्या ३०, कुल अंक ६०)
यहाँ पर मुख्य परीक्षा मे सेक्शन A अनिवार्य होता है, जिसको मुख्य परीक्षा के लिए अनिवार्यता से शामिल किया गया होता है, वही सेक्शन B और सेक्शन C मे से किसी भी एक का चयन करना होता है। इस प्रकार से ये परीक्षा कुल ३०० अंक की होती है, जिस हेतू ९० मिनट यानि के डेढ घंटे का समय तय किया गया होता है।
पूर्व परीक्षा का पाठ्यक्रम – Preliminary Exam Syllabus
- सामान्य अध्ययन/ जनरल स्टडी – General Studies
समसामायीकी (संबंधित राज्य, भारत और विश्व के प्रमुख घटनाओ संबंधी समसामायीकी), इतिहास( संबंधित राज्य, भारत का इतिहास तथा विश्व इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाए), भूगोल, भारत का राजनीती शास्त्र, सामान्य विज्ञान, भारतीय सामाजिक सुधारणाए/परिवर्तन तथा औद्योगिक विकास इत्यादी .. - बौद्धिक क्षमता/पात्रता – Mental Ability.
इस पेपर मे अधिकतर तर्कसंगत प्रश्न पुछे जाते है, इसके अलावा आपमे मौजूद कौशल को प्रेरणा देने हेतू विभिन्न तार्किक मुद्दो पर आधारित प्रश्न आपको हल करने होते है। - ऑटोमोबाइल और मैकेनिकल इंजिनीरिंग से संबंधित समसामयिकी – Trends in Automobile and Mechanical Engineering.
इस पेपर मे मौजूदा हालात मे ऑटोमोबाइल और मैकेनिकल इंजिनीरिंग से संबंधित घटनाए, नवीनीकरण और अन्य प्रमुख मुद्दो से जुडे प्रश्नो को पूछा जाता है।
मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम – Mains Exam Syllabus
- सेक्शन A का पाठ्यक्रम – १. मैकेनिकल टेक्नोलॉजी २. हाइड्रॉलिक्स ३. स्ट्रेंथ ऑफ़ मटेरियल्स ४. ऑटोमोबाइल इंजिन ५. थ्योरी ऑफ़ मैकेनिक्स ६. इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स ७. थर्मल इंजिनीरिंग
- सेक्शन B का पाठ्यक्रम – १. इंडस्ट्रियल इंजिनीरिंग २. हाइड्रॉलिक मशिनरी ३. रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
- C सेक्शन का पाठ्यक्रम – १. ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट २. ऑटोमोबाइल सिस्टम ३. वेहिकल मेंटेनन्स
जैसा के आपको पहले बताया गया है के सेक्शन B और सेक्शन C मे से किसी भी एक का परीक्षा हेतू चयन करने का विकल्प उम्मिद्वारो को दिया गया होता है, जिसमे सुविधा अनुरूप पेपर को आप आवेदन करते समय चून सकते है।
साक्षात्कार चरण :- भारत के कुछ राज्यो मे इस विभाग के कुछ पदो के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है, तो बहुत बार मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मिद्वार को नियुक्ती दी जाती है।
अगर आपको आर.टी.ओ के किन पदो के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है ये जानना है तो, आप जिस राज्य के निवासी है वहाँ के आर.टी.ओ विभाग के संबंधित वेबसाईट को भेंट देकर जानकारी को प्राप्त करना उचित कदम साबित होता है।
दिए गए पाठ्यक्रम मे राज्य अनुसार कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है, इसलिए जब भी आपको आर.टी.ओ के किसी भी पद के लिए आवेदन करना हो तो सबसे पहले आपके राज्य के संबंधित विभाग के आधिकारिक वेबसाईट को भेंट अवश्य दे।
इस से आपको पद अनुसार समग्र तथा सही पाठ्यक्रम प्राप्त हो जायेगा, जिस से इस परीक्षा की तैयारी करने मे आपको आसानी होगी।
आर.टी.ओ ऑफिसर को दी जानेवाली सैलरी – RTO Officer Salary
वैसे तो आर.टी.ओ विभाग मे विभिन्न पद पर कार्य करनेवाले ऑफिसर मौजूद होते है, जिनमे निम्न पद से लेकर उच्च पद के लिए सालाना लगभग दो लाख पचास हजार रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक सैलरी दी जाती है।
आर.टी.ओ ऑफिसर के विषय मे अधिकतर बार पुछे जाने वाले सवाल – Quiz on RTO Officer
जवाब: राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा।
जवाब: ट्रान्सपोर्ट कमिशनर पद को।
जवाब: कुछ पदो हेतू संबंधित शिक्षा धारा जैसे मैकेनिकल/ ऑटोमोबाईल इंजिनीरिंग मे डिप्लोमा की शिक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है, इसके अलावा अधिकतर पदो हेतू स्नातक परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।
जवाब: हाँ, कुछ विशिष्ट पदो के लिए कक्षा १२ वी या समकक्ष डिप्लोमा पद के आधार पर भर्ती की जाती है।
जवाब: रिजनल ट्रान्सपोर्ट ऑफिस।
बहुत ही अच्छी और विस्तृत जानकारी, सभी विद्यार्थियों और कंपीटिशन एग्जाम की तैयारियों में जुटे युवाओं के काम का पोस्ट