वैलेन्टाइन वीक का पहला दिन रोज डे

Rose Day Quotes

Rose day यानी गुलाब दिन ये दिन वैलेन्टाइन वीक का पहला दिन होता हैं। वैलेन्टाइन वीक की शुरूवात रोमांटिक और प्यारे मूड के साथ शुरू करने के लिए शायद सप्ताह का पहला दिन प्यारे और खुबसुरत गुलाब डे से हुयी।

लेकिन आजक़ल हर कोई सोशल साइट्स से ऐसे जुड़ा हैं की कोई भी त्यौहार हो सोशल नेटवर्किंग साइट्स के ज़रिये ही मनाता हैं। आज हम भी आपके लिए अपने प्रियजनों भेजने के लिए Rose day पर कोट्स, स्टेटस लाये हैं। तो चलों, हम भी अपने प्रियजनों को गुलाब दिन की शुभकामनाएं देकर इस वैलेन्टाइन वीक की शुरुवात करे।

वैलेन्टाइन वीक का पहला दिन रोज डे – Rose Day Quotes in Hindi

Rose Day Wishes
Rose Day Wishes

रोज डे कोट्स – Rose Day Quotes

हर साल 7 फरवरी को रोज डे के रुप में मनाया जाता है, इसी दिन से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत मानी जाती है। यह एक बेहद खूबसूरत दिन होता है, जो कि प्रेमी युवाओं को एक-दूसरे से अपनी भावनाओं को इजहार करने का मौका देता है।

वहीं इस दिन लवर्स और प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते है। इस दिन को सभी लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं।

इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में रोज डे कुछ खास कोट्स, शायरी और मैसेज उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर न सिर्फ आप अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं, बल्कि रोज डे को और अधिक स्पेशल भी बना सकते हैं। इन कोट्स को आप अपनी सोशल साइट्स व्हाट्सऐप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।

“जिसे पाया न जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिन्दगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी जिन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम – Happy Rose Day

Jise Paya na ja Sake Vo Janab Ho Tum, Meri Jindagi ka Pahla khwab ho Tum, Log Chahe Kuch Bhi Kahen Lekin Meri Jindagi ka ek Sunder Sa Gulab Ho Tum. “Happy Rose Day”

Happy Rose Day
Happy Rose Day

“टूटा हुआ फूल खुशबु दे जाता है बिता हुआ पल यादे दे जाता है हर शख्स का अपना अंदाज होता है कोई जिन्दगी में प्यार तोह..कोई प्यार में जिन्दगी देता है।

Tuta Hua Ful Khushabu De Jata Hain Bita Hua Pal Yade De Jata Hain Har Shaksh ka Apne Andaj Hota Hain Koi Jindagi Me Pyar to Koi Pyar Me Jindagi Deta Hain.

Rose Day Status
Rose Day Status

“एक Rose उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज, मगर याद आते है हर रोज…”Happy rose day”

Ek Rose Unke Liye Jo Milte Nahi Roz Roz, Magar Yad Aate Hain Har Roz……”Happy Rose Day”

रोज डे स्टेटस – Rose Day Status in Hindi

फरवरी का महीना प्यार इजहार करने का महीना कहा जाता है। इस महीने में आने वाले वैलेंटाइन डे यानि कि 14 फरवरी का इंतजार युवाओं को पूरे साल रहता हैं, क्योंकि यह दिन लोगों को अपने प्यार के इजहार करने का मौका देता है।

वहीं फरवरी महीने की शुरुआत होने के साथ ही 7 फरवरी यानि की रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। यह प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन होता है।

इस दिन लोग अपने लवर्स को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं या फिर वो लोग जो काफी दिनों से अपनी भावनाओं को अपने दिल में दबाकर बैठे हुए थे और अपने मन की बात अपनी प्रेमिका या फिर प्रेमी से नहीं बोल पा रहे थे, ऐसे लोग रोज डे के दिन गुलाब का फूल देकर प्रपोज करते हैं।

वहीं रोज डे पर दिल को छू जाने वाले इन खास मैसेज, शायरी और कोट्स के माध्यम से और अधिक स्पेशल बनाया जा सकता है एवं अपनी भावनाओं को उजागर कर सकते हैं।

Rose Day Special
Rose Day Special

“गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।

Gulab Ki Khubsurati bhi Fiki si Lagti Hain Jab Tere Chehare par Muskan Khil Uthati Hain yuhin Muskuraten Rahana Mere Pyar tu Teri Khusiyon se Meri Sansen ji Uthati Hain.

Rose day Quotes
Rose day Quotes

“गुलाब के फूल की भी अनोखी कहानी है। जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है. लाख काँटों के बिच भी हँसता रहता है. बस इसी अंदाज से तो; उसकी दुनिया दीवानी है।

Gulab ke Phool ki Bhi Anokhi Kahani Hain, Jo Pyar Ki Sabse Pyari Nishani Hain, Lakh Kanton Ke bich bhi Hasanta Rahata Hain, Bas esi Andaj se to Usaki Duniya Divani Hain.

Rose Day Wishes in Hindi

रोज डे न सिर्फ नए रिश्ते की शुरुआत के लिए बेहद खास माना जाता है। बल्कि इस दिन गुलाब का फूल देने से प्रेम संबंध में और अधिक मिठास घुल जाती हैं एवं रिश्ते मजबूत बन जाते हैं।

रोज डे के दिन गुलाब का फूल देकर अपने प्यार की शुरुआत के पीछे यह भी माना जाता है कि पहले विक्टोरियाई लोग अपने प्रेम की शुरुआत एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर करते थे।

हालांकि गुलाब के फूल कई कलर के होते हैं, लेकिन लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। वहीं इस दिन कई लोग अपने दोस्तों को पीले रंग का गुलाब भी देते हैं, पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है, हालांकि किसी भी रिश्ते की शुरुआत पहले दोस्ती से ही होती है।

इस दिन कई लोग अपने करीबियों एवं दोस्तों को गुलाबी रंग का गुलाब का फूल देकर भी अपनी खुशी जाहिर करते हैं। इस तरह लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को खुशी और उत्साह के साथ मनाते हैं।

वहीं रोज डे पर लिखे गए यह कोट्स, मैसेज, एवं शायरी दिल छू लेने वाले हैं, इसलिए इनको ज्यादा से ज्यादा अपनी सोशल साइट्स पर भी शेयर करें।

Rose Day Images
Rose Day Images

“आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे ना रहे, आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे। “Happy Rose Day”

Aapke Hothon pe Sada Khilate Gulab Rahe, Khuda na Kare Aap Kabhi Udas Rahen, Ham Aapke pas Chahe Rahe na Rahe, Aap Jinhe Chahe vo Sada Aapke pas Rahe. “Happy Rose Day”

Rose Status for Whatsapp
Rose Status for Whatsapp

“फूलो जैसी लवों पर हसी हो, जीवन में आपको कोई न बेबसी हो, ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिन्दगी हो।

Phoolon Jaisi Labon par Hansi ho, Jivan me Aapko Koi na Bebasi Ho, Le Aaye Ham Pyara sa Gulab Aapke Liye Bas is Gulab Jaisi Pyari Aapki Jindagi Ho.

Rose Day Shayari

कुछ इस तरह के कोट्स के माध्यम से न सिर्फ लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं एवं एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स उजागर करते हैं, बल्कि इस तरह के कोट्स लोगों के होंठो पर हंसी लाने का काम भी करते हैं।

वहीं बदलते वक्त के साथ आजकल युवाओं में इस दिन का काफी क्रेज है, इस दिन लोग गुलाब के फूल के साथ ग्रीटिंग्स एवं अपने गर्लफ्रैंड या फिर ब्यॉयफ्रैंड का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए आर्किषत गिफ्ट्स भी देते हैं।

Rose Day Message
Rose Day Message

“आप मिलते नहीं Roz Roz, आपकी याद आती है हर रोज, हमने भेजा है Red Rose जो आपको…हमारी याद दिलाएगा हर रोज…”रोज डे मुबारक हो”

Aap Milate Nahi Roz Roz, Aapki Yad Aati Hain Har Roz, Hamane Beja Hain Red Rose Jo Aapko Hamari Yad Dilayenga Har Roz…. “Happy Rose Day”

Rose day SMS
Rose day SMS

“मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं, में ‘गुलाब’ हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक नहीं।

Meri Divanagi Ki Koi Had Nahi, Teri Surat Ke Siva Mujhe Kuch Yad Nahi, Main ‘Gulab’ Hun Teri Gulashan ka, Tere Siva Mujh Pe Kisi Ka Hak Nahi.

Happy Rose Day

रोज डे को लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। सभी के लिए इसका अलग-अलग महत्व है। कुछ लोग इस दिन अपने पुराने रिश्ते को गुलाब का फूल देकर मजबूती प्रदान करने की कोशिश करते हैं तो कुछ लोग इस दिन से अपने नए रिश्ते की शुरूआत करते हैं।

वहीं इस दिन गुलाब के फूल के माध्यम से लोग बिना कुछ ज्यादा कहे सामने वाले को अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। रोज डे पर लिखे गए इस तरह के कोट्स भी लोगों को अपनी बात आसानी से कहने में मदत करते हैं।

Rose Day Wallpapers
Rose Day Wallpapers

“प्यार की अनोखी सूरत हो तुम, जिन्दगी की सबसे ज्यादा जरुरत हो तुम, गुलाब तो खुबसूरत होता ही है गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम।

Pyar ki Anokhi Surat Ho Tum, Jindagi ki Sabse Jyada Jarurat Ho Tum, Gulab To Khubasurat Hota hi hain Gulab Se Bhi Jyada Khubasurat Ho Tum.

Please: अगर आपको हमारे रोज डे पर सबसे सुंदर उद्धरण – Rose Day Quotes in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर जरुर Like और Share कीजिये। अगर आपके पास और अच्छे रोज डे पर सबसे सुंदर उद्धरण – Rose Day Quotes in Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है।
Note: फ्री E-MAIL Subscription करे और पाए और अधिक नये सुविचार ईमेल पर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here