प्यार से भरी रोमांटिक कविता | Romantic Poems

प्रेम, प्यार, मोहब्बत इसे किसी भी नाम से पुकारों लेकिन इसकी पवित्रता कम नहीँ होती। हम किसी के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा स्पेशल हैं यह अहसास कुछ अलग ही होता हैं। हम जिससे प्यार करते हैं उससे दिन भर बातें करते रहना सब को अच्छा लगता हैं और कभी कभी उन्होनें हममरे एक प्यार भरा गाना या कविता गयी तो हमारी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। इसलिए आज हमनें हमारे इस पोस्ट में कुछ कवियों द्वारा लिखी रोमांटिक कविता – Romantic Poems दी हैं, जिसे पढ़कर अपने प्रियजनों को अपना प्यार जता सको।

Romantic Poems in Hindi

रोमांटिक कविता – Romantic Poems in Hindi

Romantic Poem 1

“तुम्हारे”

तुम्हारे ख़्वाबो का हमें …
आसरा मील गया हैं…..
तुम्हारें एहसास ने हमें ….
मंजिल दिखा दिया हैं
तुम्हारें इश्क़ ने हमें अपना बना लिया हैं ….

Romantic Poem 2

“कोई दिवाना कहता हैं”

कोई दिवाना कहता हैं, कोई पागल समझाता हैं,
मगर धरती की बैचेनी को, बस बादल समझता हैं,
मैं तुझसे दूर कैसा हु, तू मुझसे दूर कैसी हैं,
ये तेरा दिल समझता हैं, या मेरा दिल समझता है।

मुहब्बत एक एहसासों की, पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी हैं,
यहाँ सब लोग कहतें हैं, मेरी आँखों में आंसू हैं,
जो तू समझें तो मोती हैं, ना समझें तो पानी हैं।

समंदर पीर का अंदर हैं, लेकिन रो नहीं सकता,
ये आंसू प्यार का मोती हैं, इसको खो नहीं सकता,
मेरी चाहत को अपना तू बना लेना, मगर सुन ले,
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता।

की ब्रह्मर कोई कुमुदनी पर, मचल बैठा तो हंगामा,
हमारे दिल में कोई ख़्वाब पर बैठा तो हंगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्से मौहब्बत के,
मैं किस्से को हक़ीकत मैं बादल बैठा तो हंगामा।

~ डॉ. कुमार विश्वास

Romantic Poem 3

“हमारा दिल जुड़ा है”

एक प्यार का पन्ना लिखने बैठे थे आपके लिये।
लिख दी एक पूरी क़िताब ,क्योकि
आप वो पन्ना हैं जिसने हमें ज़िन्दगी की राह पर हर क़दम पर साथ दिया है।
आप वो पन्ना है।
जिसको एक बार कोई इंसान देख ले तो जैसे नशे में नाच उठता है।
आप वो पन्ना है।
जो हमारे हर सास में जैसे बस्ती हैं।
आप वो पन्ना है।
जो कोयल जैसे सबको अपनी आवाज़ से जगलेते हैं।
आप वो पन्ना है।
जो प्यार से नहीं महोब्बत से लिखा है।
आप वो पन्ना है।
जो जैसे शाह जहा और मुमताज़ की अमर दस्ता की हकदार है।
और आप वो पन्ना है।
जिसके दिल से हमारा दिल जुड़ा है।

Romantic Poem 4

“मुझे अपना प्यार बना लो”

मुझें अपनी जान बना लो।
अपना अहसास बना लो।।
सीने से लगा लो आज।
मुझे अपनी रात बना लो आज।।
मुझे अपना अल्फाज़ बना लो।
अपने दिल की आवाज़ बना लो।।
बसा लो अपनी आँखों में।
मुझे अपना ख़्वाब बना लो।।
मुझे छुपा लो सारी दुनिया से।
अपने एक गहरा राज बना लो।।
आज बन जाओ मेरी मोहब्बत।
ओर मुझे अपना प्यार बना लो।।

Romantic Poem 5

महफ़िल भी सूनी लगती है
तेरा कसर लगता है,
ग़म भी खुशी लगती है
तेरा असर लगता है।

है लगता हर पल सदियों -सा,
बरसों -सा बिन तेरे;
तेरा दिल ही मुझे
अब मेरा घर लगता है।

है चाहता ये दिल
हर पल तेरे दीदार को,
तड़पता हूँ, बेचैन रहता हूँ
मामुली सा पत्थर भी संगेमरमर लगता है।

अनजाना-सा दुनिया की बातों से
दिन-पल और रातों से,
ना किसी के कहने का असर
ना वाकिफ़ हालातों से।

हद पार कर जाऊँगा तेरे इश्क़ में
दोगे ज़हर इम्तेहान के लिए
तो भी पी जाऊँगा तुझे याद करके
मरूँगा नहीं, हो जाऊँगा अमर लगता हैं ।

~ हंसराज केरकर

Read More:

I hope these “Romantic Poems in Hindi” will like you. If you like these “Romantic Poems in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here