सड़क सुरक्षा पर 21+ सर्वश्रेष्ठ नारे

Road safety slogans in Hindi

यह तो हम सभी जानते हैं कि वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतनी अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन फिर भी हम अपने  घरों से टाइम पर नहीं निकलते हैं जिससे गंतव्य स्थान पर पहुंचने की इतनी जल्दी होती है कि हम अपना वाहन इतनी तेज स्पीड चलाते हैं कि, गाड़ी का जरा सा भी संतुलन बिगड़ जाने से उसे संभाल नहीं पाते, और हादसे का शिकार हो जाते हैं, जिससे शारीरिक पीड़ा तो होती ही है।

वहीं कई बार तो लोग इस तरह के सड़क हादसों में अपनी जान गवां बैठते हैं। इसलिए सड़क सुरक्षा सभी के लिए बेहद जरूरी हैं, वहीं वाहन चलाते वक्त पूरी तरह से अलर्ट रहना चाहिए, नहीं तो थोड़ी सी भी चूक की आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

इसलिए हम आपको अपने इस पोस्ट पर सड़क सुरक्षा पर कुछ स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनसे आपको सड़क सुरक्षा के महत्व को समझने तो आसानी मिलेगी ही साथ ही अगर आप इन स्लोगन को फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड करेंगे तो अन्य लोग भी रोड सेफ्टी के प्रति जागृत होंगे और सड़क हादसों से लगातार हो रही मौतों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

सड़क सुरक्षा पर 21+ सर्वश्रेष्ठ नारे – Road Safety Slogan in Hindi

Road Safety Slogans

“वाहन धीमा चलाये, अपना कीमती जीवन बचाये।

जन-जन का अब सिर्फ एक ही नारा, सड़क सुरक्षा नियमों को है अपनाना।

“खुद की जिंदगी को अगर है बढ़ाना, हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना।

Road Safety Slogans gif

“दुघर्टना से देर भली।

सेफ रहें, और सुरक्षित रहें।

“सज्जन व्यक्ति वही, जो सेफ्टी अपनाए सही।

वाहनों में ओवरलोड करें, और अपनी जान का जोख जोखिम भरे।

slogans on road safety in Hindi

“मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं हैं सस्ती।

सुरक्षा से जो भी नाता तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया को छोड़ेगा।

“एक भूल करे भारी नुकसान, छीने खुशियां और मुस्कान।

अगर आप सड़क सुरक्षा नियमों का सम्मान, फिर न होगी दुर्घटना और नहीं होगे आप परेशान।

Road Safety Slogans and Posters

वहीं आज की युवा पीढ़ी वाहन चलाते वक्त बेइंतहा लापरवाही बरत रही हैं, जिसकी वजह है कि आज सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।

वहीं इसकी एक मुख्य वजह वाहन चालकों द्धारा यातायात के नियमों का भली प्रकार से पालन न करना, नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाना, ईयरफोन लगाकर गाडी़ चलाना या फिर गाड़ी में लाउड म्यूजिक चलाने की वजह से ड्राइविंग पर ध्यान नहीं देना, और गलत दिशा में गाड़ी चलाना समेत ओवरलोड वाहन चलाना आदि है।

आज कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता है कि जब सड़क हादसों की खबर न्यूजपेपर और टीवी चैनलों में न दिखाई दें, इसलिए सड़क सुरक्षा को लेकर सभी को जागरुक करना बेहद आवश्यक है, खासकर आज की युवा पीढ़ी को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि वो दिखावे के चक्कर में न सिर्फ बेहद तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं बल्कि तरह-तरह के खतरनाक बाइक स्टंट आदि कर अपनी जान जोखिम में डालने से जरा भी नहीं कतराते।

वहीं ”दुर्घटना से देर भली”, ”सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” जैसे तमाम सड़क सुरक्षा स्लोगनों में माध्यम से सड़क हादसों पर नियंत्रण लगाने में आसानी होगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग को भी इस दिशा में बेहद ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि कई ऐसे सड़क मार्ग है, जिनकी हालत बेहद दयनीय है, वहीं देश में कई सड़कें तो ऐसी हैं, जो हादसों को दावत दे रही हैं, जिनमें यही समझना काफी मुश्किल होता है, कि गड्ढ़ों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे हैं।

road safety slogans and posters

“अपनी सुरक्षा अपने हाथ, तभी सुरक्षा रहेगी आपके सभी के साथ।

तभी तो बनेगा बेहतर हर दिन, जब बर्तोगे सुरक्षा हर दिन।

“हादसों पर लगेगा ताला, जब सब पहनोगे सुरक्षा की माला।

अगर आर कथनोदे रखोगे सड़क सुरक्षा का ध्यान, यही ज्ञान दिलाएगा आपको जीवन दान।

slogans on road safety

“जन भली की गाड़ी भली, सड़क कहती की सुरक्षा भली।

सुरक्षित जीवन का अर्थ है, सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है।

“सड़क दुर्घटना से अगर है बचना, तो हमेशा हेलमेट पहने रहना।

तभी होगा आपका सारा काम, जब होगा सुरक्षा पर हमारा ध्यान।

Road safety slogans in English

“सुरक्षित अपना जीवन।

उन्नत भविष्य की सिर्फ यही पुकार, बिन सुरक्षा सब बेकार।

“लापरवाही से वाहन न चलाएं अपना व अपने परिवार का जीवन बचाएं।

सुन लो ये अनमोल वचन, सदा सड़क पर रखो ध्यान, तेरा एक परिवार है, जिसकी बसी है तुझमें जान।

Road safety slogan in Hindi

“हैलमेट लगाओ, जान बचाओ।

सड़क सुरक्षा का ज्ञान, मिलता है जीवन दान।

“यातायात नियमों का पालन करें, दुर्घटना से बचें रहें।

सुरक्षा नियमों को फॉलो करे और न हीं कटौती और नहीं होगे आप परेशान।

Road safety slogans in English

  • Start early Drive slowly Reach safely.
  • Better late than never.

More Slogans: Safety slogan in Hindi

Note: You have more slogans on road safety in Hindi then please write on comments. If you like, Hindi quotes on road safety with posters then please share on Facebook and Whatsapp.

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here