15+ रिटायरमेंट पर अनमोल विचार

Retirement Quotes in Hindi

रिटायरमेंट का समय ही एक ऐसा समय होता है, जब इंसान न सिर्फ ऑफिस की ढेर सारी टेंशन से मुक्ति पाता है, बल्कि जिंदगी की तमाम जिम्मेदारियों से भी फ्री हो जाता है और खुद को समझने का वक्त दे पाता है।

दरअसल रिटायरमेंट से पहले हर किसी की जिंदगी में घर का खर्च उठाने, बच्चों की पढा़ई -लिखाई उनकी शादी, और रिटायमेंट के बाद के लिए पैसों की बचत समेत तमाम तरह की जिम्मेदारियां होती हैं।

इन जिम्मेदारियों को पूरा करने में ही व्यक्ति के रिटायरमेंट का समय आ जाता है, और इस दौरान व्यक्ति अपनी लाइफ में इतना व्यस्त हो जाता है कि, अपने लिए कभी वक्त ही नहीं निकाल पाता है, और अपनी ढेर सारी इच्छओं और शौक को मन में ही दबाकर रखते हैं।

इसलिए, रिटायरमेंट के समय को हर किसी को अपने पूरी तरह से खुलकर एंन्जॉय करना चाहिए, क्योंकि व्यक्ति की असली जिंदगी तो रिटायरमेंट के बाद ही शुरु होती है।

वहीं अगर आप किसी के रिटायमेंट पर उसके कार्ड में कुछ कोट्स लिखना चाहते हैं, या फिर उनके रिटायरमेंट के लिए खूबसूरत संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपको रिटायमेंट पर कुछ महान व्यक्ति के अनमोल विचारों को सांझा कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपको किसी को रिटायरमेंट के समय की अहमियत समझाने में मद्द मिलेगी बल्कि आपको भी अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी जीने की प्रेरणा मिलेगी।

रिटायरमेंट पर अनमोल विचार – Retirement Quotes In Hindi

Inspirational Retirement Quotes

“कई लोगों के लिए रिटायरमेंट, उनके निजी विकास का समय होता है, जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।”

“जिंदगी रिटायरमेंट से ही शुरू होती है।”

Retirement Quotes in Hindi

Retirement Quotes
Retirement Quotes

“रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है, जब आप काम से लौटते हैं और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।”

“मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है। जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।”

Retirement Slogan in Hindi

Retirement Slogan
Retirement Slogan

“ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।”

“मै रिटायर हु, बाय-बाय टेंशन, हेलो पेंशन।”

Retirement Status in Hindi

Retirement Status
Retirement Status

“अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करने से पहले, अपने जज्बे और जुनून के बारे में सोचें और उस काम को करें जो कि आप हमेशा से करना चाहते थे।”

Funny Retirement Quotes

रिटायरमेंट का मतलब अपने परिवार, और बच्चों के साथ वक्त बिताना ही नहीं, बल्कि बाहरी दुनिया की सुंदरता को देखना भी है। यह एक अच्छा वक्त होता है, जब आप बिना किसी बॉस की परमिशन लिए अपनी मर्जी के मुताबिक अपने परिवार के साथ लंबी छुट्टियां प्लान कर सकते हैं और ट्रिप पर जाकर, इस दुनिया की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं।

रिटायरमेंट के बाद के लिए कुछ लोग पहले से ही काफी प्लानिंग करके रखते हैं, जो शौक वो पहले नहीं कर सके, वो अपने रिटायरमेंट के बाद करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि किसी भी शौक को पूरा करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है। वहीं कुछ इस तरह के रिटायरमेंट कोट्स से अपने सालों से दबीं इच्छाओं को पूरा करने की प्रेरणा मिलती है।

हालांकि, रिटायरमेंट पर कुछ महान व्यक्तियों के द्धारा कहे गए यह अनमोल वचन आपको यह एहसास करवाते हैं, बिना किसी टेंशन के रिटायरमेंट के बाद इंसान को खुलकर अपनी जिंदगी जीना चाहिए।

क्योंकि रिटायरमेंट के बाद भी पैसा कमाने के तो बहुत विकल्प मिल जाते हैं लेकिन अपनी जिंदगी जीने का सही मौका इसी दौरान मिलता है। इसलिए इस तरह के कोट्स से प्रेरणा लें, और अपने रिटायरमेंट को और भी अधिक खुशहाल बनाएं।

Funny Retirement Quotes
Funny Retirement Quotes

“एक रिटायर्ड पति, हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।”

“मेरे लिये रिटायरमेंट मतलब सुंदरता की खोज है। क्योकि इस से पहले मैंने कभी मेरे बच्चो, मेरे बीवी और मेरे दोस्तों की सुंदरता को नही निखारा है। और इसके साथ ही रिटायरमेंट मतलब समय की सुंदरता को जानना भी है।”

Happy Retirement Quotes

Happy Retirement Quotes
Happy Retirement Quotes

“काम से रिटायर होने का मतलब जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है।”

“यदि आप ये जानते हो की पैसे खर्च किये बिना अच्छा समय कहा व्यतीत किया जा सकता है तो रिटायरमेंट आपके लिये एक बेहतरीन जॉब हो सकता है।” Stephen Hawking

Retirement Wishes Quotes

Retirement Quotes in Hindi
Retirement Quotes in Hindi

“अपने रिटायरमेंट के समय कभी अपने उम्र के हिसाब से काम मत करो, बल्कि अपने अंदर के युवा जज्बातों की तरह पेश आओ, जो आप हमेशा से ही रहे हैं।”

“रिटायरमेंट बहोत ही अच्छा है। क्योकि इस समय आप चिंता किये बिना ही कुछ भी कर सकते हो।”  Gene Perret

Retirement Wishes Quotes in Hindi

Retirement Wishes Quotes
Retirement Wishes Quotes

“रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है, बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।”

“मै सिर्फ अपनी कंपनी से ही रिटायर नही हुआ हु।  बल्कि मै अपनी चिन्ताओ, अलार्म घडी और मेरी प्रेस से भी रिटायर हो चूका हु।” Hartman Jule

Retirement Slogan in Hindi
Retirement Slogan in Hindi

“रिटायरमेंट वो वक्त है, जो भी आप करना चाहते हैं, इसे जब करना चाहते हैं, जहां करना चाहते हैं, और जैसे करना चाहते हैं, अपनी मर्जी से कर सकते हैं।”

“मै आज लगभग एक जैसी आय के साथ मंद हवा की तरह मुक्त हु।” Gene Perret

Famous Retirement Quotes

Famous Retirement Quotes
Famous Retirement Quotes

“अक्सर जब भी आप सोचते हैं कि आप उस पड़ाव के आखिरी मुकाम पर हैं, तो आप किसी नए चीज की शुरुआत कर रहे होते हैं।”

“जब आप रिटायर होते है तो आप अपने नए बॉस के पास जाते हो – पहले आप उस बॉस के पास होते हो जिसने आपको ख़रीदा है अब आप उस बॉस के पास रहोगे जिससे आपने शादी की है।”  Gene Perret

Retirement Wishes

Retirement Wishes
Retirement Wishes

“आप जितना कठिन काम करते हैं, उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।”

“आप जो कुछ भी चाहते हो रिटायरमेंट होने के बाद वो सब करने का आपके पास पर्याप्त समय नही होता है।” Bill Watterson

Retirement Status in Hindi
Retirement Status in Hindi

“सवाल यह नहीं है कि मै किस उम्र में रिटायर होना चाहता हूं, बल्कि सवाल यह है कि मै किस आय पर रिटायर हूंगा।”

“जब इंसान रिटायर होता है तो उसके लिये समय का कोई मूल्य नही होता। इसीलिए उसके सहकर्मी उसे एक घडी उपहार स्वरुप देते है।” R.C. Sherriff

सुविचारो का भंडार: Motivational Inspirational Quotes

Note: अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Retirement Quotes in Hindi इस लेख में शामिल करेगे। अगर आपको हमारे Retirement Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर Share कीजिये। फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले।

13 COMMENTS

  1. retirement is newly born life with full freedom ,enjoyment too live each and every movement with u r way

  2. when we retired please accept that working of that field is going on more good and faster also . When we are not on the earth the working was going and when we retired it continue . we are the part of this working life .
    enjoy retirement.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here